वर्क फ्रॉम होम, 45000 से 55000 तक की सैलरी

Accenture work from home 2025: जानी मानी इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी कंपनी Accenture में हाल ही में ढेर सारी नियुक्तियों की घोषणा की गई है। Accenture ने करीबन 1200 पदों पर Accenture work from home के अंतर्गत नियुक्तियां जारी की है। इन नियुक्तियों के माध्यम से Accenture ऐसे प्रतिभाशाली होनहार युवाओं को रिक्रूट करना चाहती है जो घर बैठे ही अपना भविष्य निर्माण करने में सक्षम हों वही साथ ही साथ कंपनी के लिए एक बेहतरीन हुमन रिसोर्स साबित हो सकें।

वे सभी योग्य और इच्छुक उम्मीदवार जो Accenture द्वारा गठित की जाने वाली इस नियुक्ति प्रक्रिया Accenture work from home में सम्मिलित होना चाहते हैं वह जल्द से जल्द Accenture की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन नियुक्तियों का संपूर्ण विवरण हासिल कर सकते हैं और आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

Accenture work from home 2025

जैसा कि हम सब जानते हैं आजकल work from home का चलन बढ़ता जा रहा है लोग ऑफिसेज में ट्रैवल करने की बजाय घर पर ही क्वालिटी टाइम देते हुए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में Accenture भी अपने कर्मचारियों को हर संभव सहायता प्रदान करते हुए work from home की पूरी छूट दे रही है।

Accenture जैसी कंपनी जो इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी और आउटसोर्सिंग में एक विश्व की अग्रणी कंपनी के रूप में काम करती है इस कंपनी में ऐसे कर्मचारियों की नियुक्ति की जा रही है जो डिजिटल वातावरण में कंपनी स्टैंडर्ड को पूरा करते हुए बेहतर प्रदर्शन दे सके इन कर्मचारियों को नियुक्ति के पश्चात work from home  का ऑप्शन दिया जाएगा।

Accenture work from home 2025 : notification

कुल 1200 पदों पर की जाने वाली यह नियुक्तियां पूर्ण कालीन रूप से की जा रही है। वर्क फ्रॉम होम के अंतर्गत उम्मीदवारों को घर पर बैठकर काम करने का मौका दिया जाएगा। इस नियुक्ति  प्रक्रिया के अंतर्गत फ्रेशर और अनुभवी दोनों ही खुले रूप से आवेदन कर सकते हैं वहीं नियुक्ति प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों का चयन कौशल प्रशिक्षण इंटरव्यू इत्यादि के आधार पर किया जाएगा।

सरकार देगी ₹2100 हर महीने, इस तरह भरें लाडो लक्ष्मी योजना ऑनलाइन फॉर्म – Lado Lakshmi Yojana

Aadhar Card New Update: अगले महीने से बंद हो जाएगा आधार कार्ड, जानें किन लोगों का?

Accenture work from home Specifications

CompanyAccenture
Job typePermanent
LocationWork from home
Total posts1200
Salary45k to 55k per month
EligibilityMinimum graduate
ExperienceNot required
Field of jobsTech and innovations Business strategy Customer support Diversity and inclusion initiative Global reach and remote opportunity  
Last date to applyTBN

Accenture work from home 2025 पात्रता मापदंड

 Accenture द्वारा निकाली गई इन नियुक्तियों के अंतर्गत आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को निम्नलिखित पात्रता मापदंड जाँचने पड़ेंगे।

  •  इन पदों पर आवेदन करने वाला उम्मीदवार न्यूनतम ग्रेजुएट होना आवश्यक है ।
  • आवेदक के पास में सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग और कंप्यूटर लैंग्वेज डेवलपमेंट का ज्ञान होना जरूरी है ।
  • आवेदन को कम्युनिकेशन और टीम मैनेजमेंट का कौशल होना आवश्यक है ।
  • हालांकि इन पदों पर फ्रेशर और अनुभवी दोनों ही आवेदन कर सकते हैं।

Accenture work from home work departments and duties

Technology and innovation : इस विभाग में उम्मीदवारों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, गैजेट स्टडी, क्लाउड कंप्यूटिंग, सांख्यिकी विश्लेषण जैसे विभिन्न फील्ड में काम करना होगा  विभाग में सॉफ्टवेयर बिल्डर सिस्टम आर्किटेक्ट्स इत्यादि की नियुक्ति की जाएगी।

Business strategy:  इस विभाग के अंतर्गत नियुक्त होने वाले उम्मीदवारों को टीम प्रबंधन प्रमाण ,परामर्श, रणनीतिक योजना इत्यादि भूमिकाएं संभालनी होगी जहां उन्हें व्यवसाय की मांग को देखते हुए कंपनी के विभिन्न संचालन को संभालना होगा और आवश्यक सुधार करना होगा।

Customer support : इस विभाग में उम्मीदवारों की नियुक्ति के पश्चात उन्हें कस्टमर सपोर्ट अर्थात ग्राहक सहायता के क्षेत्र में काम करना होगा जहां उन्हें ग्राहकों की संतुष्टि को देखते हुए प्रोडक्ट्स में बदलाव करने होंगे और और कंपनी के विभिन्न ऑपरेशन कंट्रोल करने होंगे।

diversity and inclusion initiative:  इस ब्रांच में नियुक्ति के पश्चात चयनित उम्मीदवार को नई तकनीक पर काम करना होगा ताकि कंपनी में नई डिजाइंस का समावेश किया जा सके । वहीं कर्मचारियों को यह सुनिश्चित करना होगा के वह कंपनी में नए-नए अनुप्रयोगों को शामिल करें जिससे प्रोडक्ट डेवलपमेंट हो सके।

Global reach and remote opportunity:  इस पद पर नियुक्ति के पश्चात उम्मीदवार को अंतर्राष्ट्रीय रिक्रूटमेंट और रिमोट रिक्रूटमेंट के विभागों को संभालना होगा। इस विभाग के अंतर्गत उम्मीदवारों को कंपनी की हर सहायता ग्लोबल और दूरस्थ क्षेत्रों में उपलब्ध करवाने की कोशिश करनी होगी ताकि हर जरूरी क्षेत्र में तकनीकी सहायता पहुंचाई।

PM Awas Yojana 2.0 के नए रजिस्ट्रेशन शुरू, भरें फॉर्म, मिलेगा 2.50 लाख, पात्रता में हुए बदलाव

H-1B visa troubles? Alternative US Visa Options & It’s Cost, if H1B Visa not selected

Accenture work from home करने के लाभ

एसेंचर कंपनी के साथ जुड़ने के पश्चात उम्मीदवारों को निम्नलिखित लाभ देखने के लिए मिलते हैं

  • इस कंपनी के साथ जुड़कर काम करने के बाद उम्मीदवारों को घर बैठकर ही काम करने का मौका मिलता है।
  • वहीं कंपनी उम्मीदवारों को लगातार विकास के लिए प्रेरित करती है जिसमें उन्हें अलग-अलग प्रोजेक्ट पर काम करने की अनुमति दी जाती है और क्षमताओं को निखारने का मौका दिया जाता है ।
  • कंपनी के साथ जुड़ने के पश्चात कर्मचारियों के स्वास्थ्य और कल्याण का भी पूरा ध्यान रखा जाता है और उन्हें फिटनेस सेंटर की मेंबरशिप ,विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं के लाभ उपलब्ध कराए जाते हैं।
  •  कंपनी कर्मचारियों को  वर्क लाइफ बैलेंस का भी पूरा अवसर देती है जहां कर्मचारी अपनी सुविधा अनुसार घर बैठकर काम कर सकते हैं अथवा जरूरत पड़ने पर छुट्टियां भी ले सकते हैं ।
  • इसके अलावा कंपनी अपने कर्मचारियों को हाई पे स्केल वेतन देती है जो की कर्मचारियों के लिए बहुत जरूरी होता है।
  •  वही साथ ही साथ कंपनी के प्रॉफिट में वृद्धि होने के पश्चात कर्मचारियों को भी बोनस दिया जाता है।

निष्कर्ष

कुल मिलाकर वे सभी कर्मचारी जो Accenture कंपनी के साथ जुड़ना चाहते हैं और वर्क फ्रॉम होम जैसा बेहतरीन अवसर प्राप्त करना चाहते हैं वह Accenture कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस work from home नियुक्ति का संपूर्ण विवरण प्राप्त कर सकते हैं और समय रहते ही आवेदन प्रक्रियाएं पूरी कर सकते हैं।

opscrecruitment