Amazon Prime Sale July 2024: धमाकेदार सेल- 20 और 21 जुलाई, अमेजॉन भारी डिस्काउंट

Amazon Prime Sale 20, 21 July 2024: जैसा कि हम सब जानते हैं सभी ई-कॉमर्स वेबसाइट मानसून सेल का आयोजन हर वर्ष करती है। यह मानसून सेल ग्राहकों को काफी कम दाम में प्रोडक्ट्स उपलब्ध करवाते हैं । इस वर्ष भी सारी E-commerce websites ने अपने अपने Amazon Portal पर monsoon sale का ऐलान कर दिया है। इसी क्रम में ई-कॉमर्स की दिग्गज वेबसाइट अमेजॉन ने भी अपने Amazon portal पर Amazon Prime Sale का ऐलान कर दिया है। अमेजॉन की यह Amazon Prime Sale एक ऐसी सेल होती है जहां ब्रांडेड प्रोडक्ट्स पर भी भारी डिस्काउंट दिए जाते हैं।  ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए इस प्रकार की विभिन्न स्कीम का संचालन विभिन्न e-commerce द्वारा किया जाता है।

ग्राहकों की जानकारी के लिए बता दें अमेजॉन ने भी इसी प्रकार की Amazon Prime Sale 2024 का ऐलान कुछ दिनों पहले ही अपने पोर्टल पर कर दिया था।  अमेजॉन ने इस प्राइम डे सेल की तारीखों का ऐलान भी कर दिया है । जानकारी के लिए बता दें यह प्राइम डे ऑफर 20 और 21 जुलाई (Amazon Prime Sale 20, 21 July 2024) के लिए वैलिड रहेंगे । अर्थात 20 जुलाई से शुरू होने वाली यह प्राइम डे से 21 जुलाई को समाप्त हो जाएगी । 20 जुलाई शनिवार के दिन शुरू होने वाली यह सेल 21 जुलाई रात 12:00 बजे समाप्त हो जाएगी । ग्राहक इस समय के दौरान अपने मनपसंद प्रोडक्ट्स की खरीद कर सकते हैं।

450 से भी ज्यादा ब्रांड सस्ते दाम पर

अमेजॉन ने अपनी अधिकारी वेबसाइट पर साफ कर दिया है कि दो दिन चलने वाली इस सेल में 450 से ज्यादा ब्रांडेड प्रोडक्ट्स पर शानदार डिस्काउंट लोगों को दिया जाएगा । इस दौरान सबसे अच्छे ऑफर्स किचन अप्लायंसेज पर दिए जाएंगे जिसमें सस्ते दामों पर refrigerator ,microwave ,water purifier ,vacuum cleaner, mixer grinder ,dish washer जैसे प्रोडक्ट पर भारी भरकम छूट दी जाएगी।

Amazon Prime Day Sale Offers 2024

जैसा कि हमने आपको बताया की Amazon की तरफ से शुरू की गई यह Amazon Prime Sale अब तक की सबसे बड़ी सेल मानी जाती है। हर वर्ष यह Prime Day Sale Amazon पर शुरू की जाती है और अमेजॉन की तरफ से अब तक की या Amazon 8th Prime Day Sale होने वाली है जिसमें यह E-commerce website अपने प्राइम मेंबर्स के लिए स्पेशल ऑफर्स भी लॉन्च करने वाली है जहां प्राइम मेंबर्स को सस्ते दामों पर Electronics, Fashion, Grocery, Amazon Devices, Furniture, Kitchen Appliances, Kids Toys, Stationary इत्यादि पर भारी भरकम छूट देने वाली है।

प्राइम मेम्बर और क्रेडिट कार्ड उपभोक्ताओं को मिलेगी बम्पर छूट और कैशबैक

वहीं वे सभी उपभोक्ता जो अमेजॉन प्राइम के अलावा भुगतान के दौरान ICICI या SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं उन्हें भी अमेजॉन की प्रीमियम सेवाएं प्रदान की जाएगी। अमेजॉन अपने उन ग्राहकों को जो ICICI बैंक और SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर भुगतान करते हैं उन्हें 10% की कैशबैक के साथ अन्य महत्वपूर्ण लाभ भी देने वाली है। कुल मिलाकर अमेजॉन प्राइम और आईसीआईसीआई और एसबीआई के क्रेडिट कार्ड उपभोक्ताओं को 4 लाख से ज्यादा प्रोडक्ट्स पर एक दिन में मुफ्त डिलीवरी भी दी जाएगी।

जारी हुआ CTET Admit Card 2024 ऐसे करें July session Hall Ticket Download, Exam Date [07 JULY] @ctet.nic.in

Old Pension Scheme: खुशखबरी! पेंशन और DA मिलना तय, 31 Oct तक करे आवदेन, आदेश जारी

फ़ास्ट डिलीवरी की गारंटी

प्राइम मेंबर्स के लिए अमेजॉन विशेष ऑफर स्कीम गठित करती रहती है । वहीं प्राइम डे सेल के दौरान प्राइम मेंबर्स को अतिरिक्त लाभ दिया जाएगा जिसमें डिलीवरी की यदि बात की जाए तो प्राइम मेंबर्स को 4 लाख से भी ज्यादा प्रोडक्ट्स की डिलीवरी एक दिन में ही मिलेगी। इसके अलावा प्राइम मेंबर्स को सामान्य ग्राहक की तुलना में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी। कुल मिलाकर सामान्य ग्राहकों की तुलना में प्राइम मेंबर्स को अमेजॉन विशेष सुविधाएं प्रदान करता है जहां प्राइम मेंबरशिप  लेकर ग्राहक अमेजॉन प्राइम के मनोरंजन के साथ-साथ फास्ट डिलीवरी और अन्य कूपन प्राप्त कर सकता है।

[PMRF] PM Research Fellowship Registration Form at pmrf.in, Fellowship INR 80,000 per month, Apply Online

TCS Latest Jobs 2024 (Out): Graduates TCS Career Opportunities, Apply Online Now

20 जुलाई से 21 जुलाई तक डील रहेगी एक्टिव

जैसा कि हमने आपको बताया यह सेल केवल दो दिनों के लिए ही लाइव की जाएगी। फिलहाल यह सेल अमेजॉन पर एक्टिव नहीं हुई है । यह सेल 20 जुलाई 2024 से लाईव होगी और 21 जुलाई 2024 रात 12:00 बजे को इनएक्टिव हो जाएगी और यह सेल केवल प्राइम मेंबर्स के लिए ही ओपन की गई है जिसमें लाखों प्रोडक्ट्स पर ग्राहकों को भारी भरकम छूट के साथ फ़ास्ट डिलीवरी का लाभ दिया जाएगा।

कुल मिलाकर वे सभी ग्राहक जो पिछले कुछ समय से अपने घर की जरूरत का सामान खरीदने की योजना बना रहे हैं उन सभी के लिए यह एक बेहतरीन मौका है जहां ग्राहक फैशन प्रोडक्ट से लेकर इलेक्ट्रॉनिक सामान डील प्राइस दामों पर खरीद सकते हैं । यह दाम बाजार से तुलनात्मक रूप से काफी कम है वही अमेजॉन के सामान्य प्राइस की बात करें तो भी यह डील प्राइस दाम मौजूदा प्राइस से बहुत ज्यादा कम होने वाले हैं जहां ग्राहकों को सस्ते दामों पर किचन अप्लायंसेज उपलब्ध कराए जाएंगे वहीं ग्राहक सस्ते दामों पर फैशन प्रोडक्ट्स भी खरीद सकते हैं।

SSC CPO Answer Key 2024 (Released 6 July): Download SI and CAPF Paper 1 Response Sheet [PDF]

India Post GDS Recruitment 2024 Apply Online, 40,000+ Posts, Eligibility 10th 12th Graduate [Form]

निष्कर्ष: Amazon Prime Sale July 2024

कुल मिलाकर यह Amazon Prime Sale July 2024 के प्राइम मेंबर्स के लिए एक गोल्डन ऑफर साबित हो सकता है जहां ग्राहक कम दाम में बेहतर सर्विस प्राप्त कर सकेंगे।