Apple Diwali Sale 2024: 3 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है सेल, उपभोक्ताओं के बीच बड़ा उत्साह !

Apple Diwali Sale 2024: देश और दुनिया की जान मानी टेक कंपनी apple ने हाल ही में अपने फेस्टिवल सेल लांच की है । हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी एप्पल भारत में फेस्टिवल सेल काफी जोर-शोर से लांच कर चुका है। यह सेल 3 अक्टूबर से आधिकारिक रूप से जारी की जा चुकी है जिसका फायदा ग्राहक 4 अक्टूबर के बाद से उठा सकेंगे। एप्पल द्वारा लांच की गई इस सेल में ग्राहक विभिन्न प्रकार के त्यौहारी ऑफर का लाभ उठा सकते हैं और बड़े डिस्काउंट के साथ एप्पल के प्रोडक्ट खरीद सकते हैं।

Apple Diwali Sale 2024Apple Diwali Sale 2024
Apple Diwali Sale 2024

Apple Diwali Sale 2024

जैसा कि हमने आपको बताया  टेक दिग्गज एप्पल ने आधिकारिक रूप से अपनी दिवाली सेल की जारी कर दी है। यह सेल 3 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है। इस सेल में IPHONE, MACBOOK, APPLE WATCHES जैसे विभिन्न एप्पल के उत्पाद काफी हद तक डिस्काउंटेड प्राइस पर उपलब्धि है। ग्राहक इस मौके का फायदा पूरी तरह से उठा सकते हैं और हजारों ऑफर्स में अपनी पसंद का ऑफर चुन सकते हैं। एप्पल ने इस सेल की घोषणा अपने आधिकारिक वेबसाइट पर कर दी है। एप्पल द्वारा लांच की गई इस सेल का फायदा ग्राहक अमेजॉन फ्लिपकार्ट इत्यादि प्लेटफार्म के माध्यम से भी उठा सकते हैं।

$2350 Relief for seniors in October 2024: Check Eligibility, Payment Date & Claim Process

PM Kisan 18th Installment on 5 October 2024 [Released]: Check Beneficiary Status, Beneficiary List & e-KYC Procedure

Apple Diwali Sale 2024 ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर पर

पाठकों की जानकारी के लिए बता दें त्योहारी सीजन में हर प्लेटफार्म पर सेल आयोजित की जाती है । ऐसे में अमेजॉन फ्लिपकार्ट  जैसे विभिन्न प्लेटफार्म पर  डिजिटल सेल शुरू हो चुकी है। ऐसी ही डिजिटल सेल हालहि में एप्पल इंडिया ने भी वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर्स में सेल शुरू कर दी है । ग्राहक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से तथा मुंबई और दिल्ली शहरों में एप्पल के ऑफलाइन स्टोर में जाकर इस सेल का लाभ उठा सकते हैं । ग्राहकों के लिए इस सेल में काफी सारी छूट और मुफ्त उत्पादों का मिश्रण उपलब्ध कराया जा रहा है। अर्थात ग्राहक एप्पल के उत्पादों पर विभिन्न प्रकार की छूट तो प्राप्त कर ही सकते हैं वही साथ ही साथ एक प्रोडक्ट के ऊपर मुफ्त प्रोडक्ट भी प्राप्त कर सकते हैं।

Apple की इस विशेष छूट में खास

 एप्पल की इस विशेष छूट के अंतर्गत ग्राहक नो कॉस्ट emi योजनाएं, एप्पल ट्रेड इन, निशुल्क एप्पल म्यूजिक ,निशुल्क इंग्रेविंग जैसी स्कीम का लाभ उठा सकते हैं । अर्थात इस एप्पल के द्वारा शुरू की गई इस ऑनलाइन और ऑफलाइन सेल के अंतर्गत ग्राहक एप्पल का कोई भी प्रोडक्ट नो कॉस्ट EMI पर खरीद सकते हैं । इस सेल के अंतर्गत ग्राहकों को इंडिया की लीडिंग बैंक द्वारा 6 महीने के लिए ब्याज मुक्त EMI भी उपलब्ध कराई जा रही है ताकि ग्राहक एप्पल का महंगे से महंगा फोन खरीद सके।

इसके साथ ही एप्पल के प्रोडक्ट्स पर ट्रेड इन कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राहक अपने वर्तमान डिवाइस के बदले नए एप्पल उत्पाद खरीद सकता है और नए एप्पल के प्रोडक्ट्स पर विशेष छूट भी प्राप्त कर सकता है । साथ ही वे सभी ग्राहक जो एप्पल के चुनिंदा डिवाइस खरीदते हैं उन्हें एप्पल की 3 महीने की निशुल्क म्यूजिक सदस्यता भी मिल रही है । वहीं कुछ प्रोडक्ट्स पर एप्पल मुफ्त प्रोडक्ट्स भी प्रदान कर रहे हैं जैसे एप्पल द्वारा लांच किए गए विशेष प्रोडक्ट पर ग्राहक को एप्पल के एयरपॉड,  एप्पल पेंसिल, आईपैड पर इमोजी इत्यादि निशुल्क रूप से उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।

Maximum SSI Payout 2025: Know the Highest Payment as per recent COLA Prediction

AICTE Free Laptop Yojana 2024: सभी को मिल रहा फ्री लैपटॉप, डायरेक्ट लिंक से आवेदन करें

Apple product विशेष छूट और ऑफर्स

  • एप्पल के आधिकारिक ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर पर एप्पल के macbook पर ₹10000 तक iphone पर ₹5000 तक और आईपैड पर ₹6000 तक का कैशबैक उपलब्ध करवाया जा रहा है ।
  • वहीं आईपैड खरीददार छूट का लाभ उठा सकते हैं जिसमें आईपैड प्रो 11 इंच और 13 इंच 6000 की छूट पर उपलब्ध है ।
  • आईपैड एयर 11 इंच और 13 इंच भी 4000 की छूट के साथ बेचा जा रहा है।
  •  वही स्टैंडर्ड आईपैड पर ₹2500 की छूट उपलब्ध कराई जा रही है।
  •  इसके साथ ही वे सभी उपभोक्ता जो एप्पल की वॉच और एयरपोर्ट के शौकीन है वह एप्पल वॉच सीरीज पर 4000 से 10000 रुपए तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं ।
  • वही एयरपॉड पर भी 2000 से ₹4000 की छूट उपलब्ध करवाई जा रही है।

अमेजॉन पर एप्पल फोन डिस्काउंट

 इसके अलावा ग्राहक अमेज़न सेल में भी एप्पल के प्रोडक्ट्स छूट  में खरीद सकते हैं । अमेजॉन पर फिलहाल ग्रेट इंडियन फेस्टिवल से शुरू है इस सेल के अंतर्गत एप्पल जैसी विशेष ब्रांड पर विभिन्न प्रकार के डिस्काउंट उपलब्ध कराए जा रहे हैं। ग्राहक ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल पर आईफोन 13 तथा एप्पल मैकबुक ,लैपटॉप ,एप्पल आईपैड विशेष डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं।

  • पाठकों की जानकारी के लिए बता दे अमेजॉन द्वारा लाइव की गई इस सेल पर आईफोन 13 लगभग 40000 में उपलब्ध है यह फोन बाजारों में अब तक 60000 के आसपास बिक रहा था जहां 20000 की डिस्काउंट के साथ या अमेजॉन इंडिया पर उपलब्ध करवाया जा रहा है।
  •  इसके साथ ही अमेजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के अंतर्गत एप्पल मैकबुक एयर लैपटॉप जो अब तक 92900 में बाजार में उपलब्ध था वह ₹70,000 के आसपास बेचा जा रहा है।
  •  वहीं एप्पल आईपैड 10th जेनरेशन जो ₹54900 के आसपास बेचा जा रहा था वह अभी सेल में 44900 में बिक रहा है ।
  • इसके साथ ही एप्पल 2023 मैकबुक प्रो जिसका दाम ₹400000 था वह अमेजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में 3.7 लख रुपए में उपलब्ध है।

IB, CBSE, or ICSE Which One better? Check Here detailed information

CRA $2400 Directly Deposit to All Canadian Seniors in October 2024: Eligibility Requirements, Application Process& Payment Date

निष्कर्ष: Apple Diwali Sale 2024

इस प्रकार वे सभी ग्राहक जो एप्पल द्वारा शुरू की गई इस विशेष से सेल का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं वह एप्पल की आधिकारिक वेबसाइट अथवा अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसे शॉपिंग प्लेटफार्म पर जाकर एप्पल के उत्पादन विभिन्न ऑफर्स और विशेष छूट के साथ खरीद सकते हैं।  ग्राहकों से निवेदन है कि वह एप्पल के ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन स्टोर पर वीज़िट करें अथवा अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसे प्लेटफार्म पर एप्पल के प्रोडक्ट्स के दाम का विश्लेषण कर इन प्रॉडक्ट्स को खरीदने की योजना बनाएं।

  • Vijayan SamanthaVijayan Samantha

    Hello Friends, I am Vijayan Samantha. I am writing since 2020. I have done MBA in Finance, and worked in one of the top Private Bank. Currently i am fully focusing on writing Finance related information. My aim is to provide correct and useful data to all of you. If You find any mistake or misinformation in my articles then you can contact me at [email protected].



    View all posts