3 जुलाई से CBSE छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के लिए वर्चुअल कार्यशाला का आयोजन – Attend CBSE Virtual Workshop 3 July To 29 July

CBSE Virtual Workshop 2024: Central Board of Secondary Education ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन जारी किया है। CBSE ने अपने आधिकारिक नोटिफिकेशन में बताया है कि CBSE द्वारा 3 जुलाई से CBSE Virtual Workshop 2024 आयोजित किए जाएंगे। इस CBSE Virtual Workshop 2024 में छात्रों के साथ-साथ शिक्षक, अभिभावक भी भाग ले सकते हैं । यह CBSE Workshop 2024 अभिभावक, प्रिंसिपल, काउंसलर के लिए एक खास वर्कशॉप होने वाला है जिसमें छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न प्रकार के परामर्श दिए जाएंगे जिससे छात्रा अपने करियर को लेकर बेहतर जानकारी हासिल कर पाएंगे।

जैसा कि हम सब जानते हैं बढ़ती हुई प्रतियोगिताओं के चलते छात्र और अभिभावक दोनों ही मानसिक रूप से काफी परेशान होते हैं जिसमें परामर्श की कमी और गाइडेंस की कमी के चलते छात्र और अभिभावक आमतौर पर गलत निर्णय ले लेते हैं । ऐसे में इसी बात को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा अभिभावक को छात्रों के लिए प्रिंसिपल काउंसलर और शिक्षकों द्वारा एक बेहतरीन CBSE Virtual Workshop 2024 आयोजित किया जाने वाला है जिसमें विभिन्न प्रकार के व्यवसायिक विकास को सुनिश्चित करने के लिए career को लेकर विभिन्न प्रकार के निर्णय लेने में सहायता करने हेतु छात्रों और अभिभावकों के लिए CBSE Board Virtual Workshop 2024 आयोजित किया जाएगा।

CBSE Virtual Workshop 2024 Date: 3 जुलाई से 29 जुलाई

CBSE द्वारा आयोजित किया जाने वाला यह CBSE Virtual Workshop 2024, 3 जुलाई से शुरू होगा जिसका समापन 29 जुलाई को किया जाएगा।  दीर्घकालीन चलने वाले इस Central Board of Secondary Education Virtual Workshop 2024 का प्रोग्राम का समय दोपहर 3:00 से शाम 5:00 तक होगा जिसमें हर दिन एक अलग-अलग टॉपिक पर वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा । इस वर्कशाप के अंतर्गत सभी प्रतिभागियों को career guidance दिए जाएंगे। वहीं साथ ही साथ उन्हें निर्णय लेने के लिए समग्र दृष्टिकोण प्रदान किया जाएगा ।

छात्रों और अभिभावकों को बेहतर परामर्श देने के लिए इस कार्यशाला को पांच आभासी कार्यशाला में डिजाइन किया गया है जिसके अंतर्गत CBSE Virtual Workshop Registration 2024 और webinar के Link भी उपलब्ध करवा दिए गए हैं ताकि हर दिन अलग-अलग टॉपिक पर कार्यशाला का आयोजन हो सके और छात्रों और अभिभावकों को बेहतर कैरियर संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई जा सके।

|July| Financial Budget 2024 – Income Tax Changes For Middle Class, New Slabs & Rise In PM-KISAN Cash

TNPSC Group 2 Apply Online 2024 (Direct Link): Application Form, 2327 Vacancies @tnpscexams.in

CBSE Virtual Workshop Timetable 3 July to 29 July

CBSE द्वारा इस पूरी कार्यशाला का CBSE Virtual Workshop Timetable 2024 आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जा चुका है। 3 जुलाई को स्कूल लीडर और प्रिंसिपल के लिए वर्कशॉप संचालित किया जाएगा, वहीं 10 जुलाई को शिक्षकों के लिए ,18 जुलाई को counselor के लिए और 24 जुलाई को अभिभावकों के लिए कार्यशाला रखी जाएगी ,अंतिम दिन 29 जुलाई को छात्रों के लिए CBSE Virtual Workshop for Students का आयोजन किया जाएगा।  छात्रों के वर्कशॉप के लिए किसी प्रकार के रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं है छात्र यूट्यूब के लिंक में जाकर इस CBSE Open Workshop में हिस्सा ले सकते हैं।

छात्रों को मिलेगा CBSE Career Guidance Workshop 2024

छात्रों और अभिभावकों की जानकारी के लिए बता दे कि इस पूरे वर्कशॉप के अंतर्गत स्पीकर डा संयम भारद्वाज और कार्तिक कृष्ण को नियुक्त किया गया है । डॉक्टर संयम भारद्वाज CBSE Controller of Examination है । वही कार्तिक कृष्ण प्रेसिडेंट पर्पल पैच न्यूयॉर्क है।  टीचर, अभिभावक, काउंसलर तथा छात्रों के लिए आयोजित किए जाने वाला यह वर्चुअल वर्कशॉप छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए आयोजित किया जा रहा है।

वही साथ ही साथ इस वर्कशाप के अंतर्गत यह कोशिश की जा रही है कि CBSE के माध्यम से छात्र किस तरह बेहतर career planning कर सके । वहीं CBSE में पढ़ने वाले टीचर्स और काउंसलर किस प्रकार छात्रों को उनके शैक्षणिक दौर में सहायता कर सकते हैं इस बारे में उन्हें भी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।

$1000 Rental Assistance Payment For Social Security SSDI & SSI July 2024: Check Eligibility, Dates & Claim

Tata Capital Pankh Scholarship Apply Online 2024-25: Eligibility, Amount 10000 to 50000, Last Date – Sep, Eligibility & Selection

ISTSE Olympiad Scholarship 2024 Registration, Online Exam, Awards and Benefits

CBSE Virtual Workshop live streaming के साथ recording session भी होंगे उपलब्ध

इसी के साथ ही 24 घंटे के अंदर CBSE Virtual Workshop live session का फीडबैक देने वाले प्रिंसिपल, टीचर ,काउंसलर को इस वर्चुअल वर्कशॉप में सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे जो यह सुनिश्चित करेगा की प्रिंसिपल टीचर काउंसलर एक्टिव रूप से वर्कशॉप में अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित करें।

इसके अलावा इस वर्कशॉप की लाइव स्ट्रीमिंग (Live Streaming of CBSE Workshop) भी की जाएगी और रिकॉर्डिंग सीबीएसई के ऑफिशियल चैनल पर भी उपलब्ध कराई जाएगी।कुल मिलाकर वे सभी छात्र अभिभावक काउंसलर और शिक्षक जो Attend live streaming कर सकते हैं यह उनके लिए बेहतरीन मौका है अथवा किसी कारणवश यदि कोई व्यक्ति इस अकाउंट्स वर्कशॉप को अटेंड करने से चूक जाता है तो वह CBSE Virtual Workshop Recording सीबीएसई की आधिकारिक चैनल पर जाकर देख सकता है।

निष्कर्ष: Attend CBSE Virtual Workshop 3 July to 29 July

कुल मिलाकर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा अभिभावक, प्रिंसिपल, काउंसलर और छात्रों के लिए एक खास CBSE Virtual Workshop 2024 आयोजित किया जा रहा है जिससे कोशिश की जाएगी कि जरूरतमंद व्यक्ति तक जरूरी परामर्श पहुंचाया जा सके ताकि वह सर्वांगीण व्यवसायिक विकास को सुनिश्चित कर सके और करियर को लेकर बेहतर निर्णय ले सके। अधिक जानकारी के लिए पाठकों से निवेदन है कि वह CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर विज़िट करें और इस CBSE Virtual Workshop For Students, Parents and Teachers के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करें।