Bank KYC Update 2024: घर बैठे फोन से करें बैंक का KYC, भरें फोन से फॉर्म, जानें हर स्टेप

Bank KYC Update 2024: भारतीय रिजर्व बैंक उपभोक्ता और बैंक की सुविधा के लिए समय-समय पर विभिन्न प्रकार के जरूरी कदम उठाती रहती है।  इसी क्रम में सुविधाओं को और ज्यादा बेहतर बनाने के लिए हाल ही में इंटरनेट और ऑनलाइन सुविधाओं को भी जोड़ा गया है । ऑनलाइन सुविधाओं के माध्यम से ग्राहक अब घर बैठे ही बैंकिंग सेवा का लाभ ले सकते हैं । परंतु बैंकिंग सेवा में किसी प्रकार की घोटालेबाजी और धोखाधड़ी न हो इसीलिए ग्राहकों के लिए Bank KYC Update 2024 करना अनिवार्य हो गया है।

RBI द्वारा जारी किए गए नियमों के अनुसार प्रत्येक ग्राहक को Bank KYC Update 2024 करवाना अनिवार्य कर दिया गया है। वे सभी ग्राहक जो बैंकों में भीड़ का सामना किये बिना आसानी से बैंकिंग सुविधाओं का लाभ लेना चाहते हैं उन सभी के लिए जरूरी है कि वह Bank KYC Update 2024 कर दे। KYC Update करने के लिए ग्राहक को अपना नाम , संपर्क नंबर आदि जरूरी विवरण उपलब्ध करवाना होता है । ऐसे में यदि किसी वजह से ग्राहक को अपने पते या संपर्क नंबर तथा अन्य किसी विवरण को बदलने की जरूरत पड़ी है तो ग्राहक को बैंक को इस बारे में Update करना अनिवार्य कर दिया गया है।

Bank KYC Update 2024: घर बैठे फोन से भरें बैंक का KYC फॉर्म

KYC Update अर्थात ग्राहक के पैन कार्ड ,आधार कार्ड की नवीनतम स्कैन प्रति बैंक के पास जमा करने की प्रक्रिया । KYC Update Process में यदि ग्राहक किसी वजह से अपने संपर्क नंबर अपने निवास स्थान आदि में किसी प्रकार का कोई बदलाव कर चुका है तो ग्राहक को पैन कार्ड और आधार कार्ड में यह सारे बदलाव अपडेट करने पड़ते हैं और यही पैन कार्ड और आधार कार्ड के अपडेट होने के पश्चात ग्राहक को बैंक की केवाईसी प्रक्रिया पूरी करनी पड़ती है जिससे ग्राहक भविष्य में निर्बाध रूप से बैंकिंग सेवा का लाभ ले सके।

Bank KYC Update 2024 करते समय ध्यान रखने योग्य बातें

Bank KYC Update 2024 करते समय ग्राहक को निम्नलिखित बातों का ज्ञान जरूरी रूप से रखना चाहिए

  • सबसे पहले तो ग्राहक को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ग्राहक अपने मूल दस्तावेज की ही प्रति अपलोड करें ।
  • यह प्रति की स्कैन एकदम साफ सुथरी और क्लियर होनी आवश्यक है।
  •  क्योंकि यह आवेदन प्रक्रिया कई सत्यापन प्रक्रिया से गुजरता है इसीलिए डिजिटल केवाईसी प्रक्रिया में सत्यापन बेहद आवश्यक हो जाता है।
  • जिससे कि भविष्य में होने वाली धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े को रोका जा सके ।
  • यदि आप KYC Update Offline मोड में अपडेट कर रहे हैं तो आपको नजदीकी बैंक शाखा में जाकर भौतिक रूप से KYC Update करना होगा।

Cooperative Bank Admit Card 2024: इस तरह डाउनलोड करें एडमिट कार्ड, 21 से 23 जून परीक्षा

$2000 CRA Stimulus Check Payment June 2024: Check Eligibility, Date & Claim

BOB Personal Loan 50000 rs: कम ब्याज दर पर मिल रहा लोन तुरंत, घर बैठे करें अप्लाई

$914 + $2400 Double Stimulus Checks Payment June 2024: Check Eligibility Criteria, Payment Dates & Claim

KYC Update Form 2024

  • KYC Update Online करने के लिए आपको PDF Format में एक KYC Update Form भरना होता है।
  •  इस फॉर्म में आपको व्यक्तिगत विवरणज़ अपना संपर्क विवरण, अपना पहचान प्रमाण पता विवरण और सेल्फ डिक्लेरेशन जैसे विभिन्न जानकारियां भरनी होती है ।
  • इसके साथ ही आपको E KYC की भी एक फील्ड उपलब्ध कराई जाती है जहां आपको नंबर दर्ज करना होता है।
  •  E-KYC फील्ड में आपको व्यक्तिगत विवरण, बुनियादी विवरण ,डेट ऑफ बर्थ ,नेशनलिटी, जन्म स्थान ,मासिक आय ,जाति धर्म इत्यादि भरने पड़ते हैं ।
  • इसके बाद आपको अपना पहचान प्रमाण पत्र और पते का प्रमाण पत्र स्कैन कर अपलोड करना होता है।
  •  इसके बाद आपको self declaration form को स्वीकार करना होता है और वहां पर डिजिटल हस्ताक्षर करने होते हैं और पासपोर्ट साइज फोटो लगाना होता है।
  •  इस प्रकार आपकी KYC प्रक्रिया आसानी से पूरी कर लेते हैं।

क्या है RE- KYC?

RE- KYC अर्थात एक ऐसी प्रक्रिया जिसमें बैंक और वित्तीय संस्थान के ग्राहक यह सुनिश्चित करते हैं कि खाता खोलने और सेवा के विकल्प को चुनने के दौरान ग्राहक द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी कहीं से भी पुरानी नहीं थी। इस क्रम में ग्राहक को विभिन्न दस्तावेज बैंक या वित्तीय संस्थान को उपलब्ध कराने होते हैं।

हालांकि अलग-अलग बैंकों में KYC Update की प्रक्रिया अलग-अलग हो सकती है। हम अपने इस लेख में आप को कुछ चुनिंदा बैंकों की KYC Update प्रक्रिया बताने वाले हैं यह प्रक्रिया इस प्रकार से हैं.

Heavy Discount on Electronic Items: खरीदें हर माल आधे दाम पर | Ac, Fridge, Washing Machine, Led Tv

PM Kisan Yojana 17th Kist Released: 17वीं क़िस्त हुई जारी, सूची मे देखें अपना नाम

SBI KYC Update Online 2024

SBI KYC update करने के लिए आपको निम्नलिखित चरण में प्रक्रिया से गुजरना होगा

  •  सबसे पहले आपको SBI online banking में लॉगिन करना होगा ।
  • ऑनलाइन बैंकिंग में लॉगिन करने के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको MY Account को चुनना होगा।
  •  माय अकाउंट के विकल्प को चुनने के बाद आपको KYC के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  •  इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको SBI Account चुनना होगा और अपने सारे जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे।

HDFC Bank KYC Update Online 2024

  • HDFC Bank KYC Update करने के लिए आपको सबसे पहले एचडीएफसी बैंक के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  •  आधिकारीक वेबसाइट के होम पेज पर आपको MY Account के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  •  यहां क्लिक करने के बाद आपको केवाईसी के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • केवाईसी के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको अपने पहचान प्रमाण पत्र ,निवास प्रमाण पत्र और सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म को भरना होगा इसके बाद आपको KYC प्रक्रिया पूरी करनी होगी ।

ICICI Bank KYC Update Online 2024

  • ICICI बैंक से KYC Update करने के लिए आपको ICICI Bank Net Banking Portal पर जाना होगा.
  • नेट बैंकिंग पोर्टल के होम पेज पर आपको KYC Update का विकल्प दिखाई देगा यहां आपको क्लिक करना होगा ।
  • इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको सभी दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
  •  दस्तावेज अपलोड करने के बाद आपको self declaration form भरना होगा ।
  • इसके बाद आपको पुष्टिकरण के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • इस प्रकार आप ICICI बैंक में भी आसानी से ICICI Bank KYC Update की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

DA Hike 50%: कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 5% तक की बढ़ोतरी, प्रस्ताव पारित

सिर्फ SMS से पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक हुआ या नहीं इस तरह करें चेक

TCS Work From Home Apply 2024: TCS में बंपर नियुक्तियां, 36000 रुपए प्रतिमाह वेतन

निष्कर्ष: Bank KYC Update 2024

इस प्रकार यदि आप किसी भी बैंक या वित्त संस्थान के ग्राहक है और घर बैठे हैं Bank KYC Update 2024 पूरी करना चाहते हैं तो हमारा यह लेख आपके लिए मददगार साबित हो सकता है जिससे आप आसानी से घर बैठे ही E KYC, C-KYC  या RE-KYC  जैसी प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।