BOI Pashu Palan Loan Yojana 2025: डेरी उत्पादन के लिए पाएं 3 लाख तक का लोन, All Details Here!

BOI Pashu Palan Loan Yojana 2025: किसान और पशुपालकों के हित में सरकार लगातार विभिन्न योजनाओं का संचालन कर रही है। ऐसे में जहां एक ओर केंद्र सरकार और राज्य सरकार  किसानों और पशुपालकों को विभिन्न प्रकार की आर्थिक सुविधा उपलब्ध करा रही है, वहीं दूसरी ओर देश की बैंक भी किसानों और पशुपालकों को विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ उपलब्ध करा रही है जिससे वह बेहतर आय अर्जित कर सके और आत्मनिर्भर बन सके। हाल ही में बैंक ऑफ़ इंडिया भी ऐसी एक महत्वपूर्ण योजना (BOI Pashu Palan Loan Yojana) लेकर आई है जिसका लाभ ग्रामीण क्षेत्र के किसानों और पशुपालक उठा सकते हैं।

बैंक ऑफ़ इंडिया ने पशुपालकों के हित को देखते हुए एक महत्वपूर्ण योजना BOI Pashu Palan Loan Yojana शुरू की है। जिसके माध्यम से बैंक पशुपालकों को लोन उपलब्ध करा रही है। यह Loan बेहद ही कम ब्याज दर पर उपलब्ध कराया जा रहा है जिसे चुकाने के लिए पशुपालकों को तुलनात्मक रूप से अधिक समय अवधि भी उपलब्ध कराई जा रही है। अगर आप भी ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले बेरोजगार युवा है जो Pashupalan Yojana का लाभ उठाना चाहते हैं तो आप भी बैंक ऑफ़ इंडिया से पशुपालन लोन (Animal Husbandry Loan from Bank of India) प्राप्त कर पशुपालन का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।

BOI Pashu Palan Loan Yojana

लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपके लिए यह जानना जरूरी है कि बैंक ऑफ़ इंडिया में पशुपालन लोन (BOI Pashu Palan Loan Yojana) के लिए आवेदन करने हेतु पात्रता मानदंड क्या है? आवश्यक दस्तावेज कौन से हैं? और कौन से नागरिक इस Bank of India Pashupalan Yojana का लाभ किस प्रकार ले सकते हैं? आज के इस लेख में हम आपको इसी के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने वाले हैं।

BOI Pashu Palan Yojana क्या है?

BOI Pashu Palan Loan Yojana के अंतर्गत बैंक ऑफ़ इंडिया ग्रामीण तथा शहरी नागरिकों को पशुपालन लोन उपलब्ध करा रही है, जिसके अंतर्गत उम्मीदवार को पशुपालन करने के लिए सहायता राशि उपलब्ध कराई जाती है। जिसके लिए ब्याज दर बेहद ही कम निर्धारित की गई है। इस प्रकार वे सभी इच्छुक उम्मीदवार जो आत्मनिर्भर बनकर पशुपालन का व्यवसाय करना चाहते हैं और अपनी आय अर्जित करना चाहते हैं वह बैंक ऑफ़ इंडिया से पशुपालन योजना (Bank of India se Pashupalan Loan) के अंतर्गत लोन प्राप्त कर स्वयं का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।

OPSC PSW Answer Key 2024: आंसर की यहाँ से चेक करें, PDF जारी, 1 जनवरी तक करें ऑब्जेक्शन सबमिट

OPSC HMC Selected Candidates List: Selected Candidates For Posts of Lecturer In Different Disciplines

इस BOI Loan के माध्यम से आवेदक गाय और भैंस का पशुपालन कर डेरी उत्पादन भी कर सकते हैं। बैंक ऑफ़ इंडिया आवेदक को डेरी उत्पादन के लिए गाय भैंस खरीदने तथा उसके रखरखाव के लिए आवश्यक धनराशि उपलब्ध कराती है।

BOI Pashupalan Loan Eligibility

बैंक ऑफ़ इंडिया से पशुपालन लोन (BOI se Pashupalan Loan) लेने के लिए पात्रता मानदंड प्रकार से निर्धारित किये गए है

  • Pashupalan Loan के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास में पशुपालन के लिए उपयुक्त जगह होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास में जानवरों को रखने के लिए उचित व्यवस्था होनी आवश्यक है।
  • आवेदन या तो अकेला या समूह में चार-पांच लोगों के साथ मिलकर पशुपालन समूह योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकता है।
  • BOI Pashupalan Scheme के अंतर्गत आवेदन करने वाले आवेदक को 3 लाख का लोन देती है।
  • जिस पर 50% सब्सिडी सरकार द्वारा दी जाती है।
  • और इस लोन को चुकाने के लिए आवेदक को तुलनात्मक रूप से अधिक समय उपलब्ध कराया जाता है, जिससे कि आवेदक लोन को आसानी से चुका सके।
  • इस लोन को लेने के लिए आवेदक को किसी प्रकार की Security or Mortgage नहीं देना पड़ता।

Documents for Animal Husbandry Loan from Bank of India

  1. पहचान प्रमाण (आधार कार्ड, पैन कार्ड)।
  2. आय प्रमाण पत्र।
  3. भूमि प्रमाणपत्र पत्र (भूमि स्वामित्व प्रमाणपत्र)।
  4. बैंक खाता विवरण।
  5. योजना का विवरण।

BOI Pashu Palan Loan Benefits

  • इकोनोमिक सपोर्ट (आर्थिक सहयोग):- यह लोन पशुपालकों के माध्यम से वित्तीय सहायता प्रदान करता है, जिससे वे अपने व्यवसाय का विस्तार कर सकते हैं।
  • लो ब्याज दर (कम ब्याज दर):- इस योजना पर ब्याज दर महंगा है, जिससे लोन का भुगतान आसानी से होता है।
  • फ़्लेक्सिबल रिपेमेंट (लचीला पुनर्भुगतान):- लोन की चुकौती अवधि 3 से 5 साल तक हो सकती है।
  • लोन अमाउंट (ऋण राशि):- लोन राशि ₹50,000 से लेकर ₹10 लाख तक हो सकती है।
  • अनुदानित (सरकारी सब्सिडी):- कुछ मामलों में सरकार द्वारा अनुदानित भी प्रदान किया जाता है, जिससे लोन का भार कम होता है।

How to apply for BOI Pashu Palan Loan Yojana?

BOI Pashupalan Loan Yojana हेतु आवेदन करने के लिए आवेदक ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकता है।

  • आवेदन करने से पहले आवेदक के पास में सारे आवश्यक दस्तावेज होना जरूरी है।
  • जिसमें आवेदक के पास निवास प्रमाण पत्र ,आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र ,यदि आवेदक के पास में कृषि योग्य भूमि है तो उस भूमि के महत्वपूर्ण दस्तावेज होना आवश्यक है।
  • आवेदन करने के लिए आवेदक को बैंक के पास में इस योजना से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करनी होगी और आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
  • आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात बैंक अधिकारियों द्वारा आवेदक का बैकग्राउंड चेक किया जाता है और दस्तावेजों का वेरिफिकेशन किया जाता है।
  • यदि सारी जानकारी सत्यापित हो जाती है तो आवेदक को पशुपालन योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता बैंक ऑफ़ इंडिया के माध्यम से उपलब्ध कराई जाती है।

Ways to use BOI Animal Husbandry Loan

  • पशु भैंसा (पशु खरीद): गाय, भैंस, बकरी के लिए।
  • चारा और दवाइयाँ (चारा और दवा): टमाटर के स्वास्थ्य और आहार के लिए।
  • प्रमाण पत्र (इन्फ्रास्ट्रक्चर): गिरवी या शेड निर्माण।
  • इक्विपमेंट (उपकरण): दुग्ध उत्पाद उपकरण आदि।

Gordon Watson Scholarship 2025: छात्रों को 5 लाख की स्कॉलरशिप, फॉर्म भरना शुरू, लास्ट डेट 1 अप्रैल 2025

Khyentse Foundation Individual Practice Grants 2025: ₹4 लाख की स्कॉलरशिप, इस तरह भरें फॉर्म, लास्ट डेट 15 जनवरी

निष्कर्ष:-

यदि आप भी सीमांत किसान या पशुपालक व्यवसायी है और BOI Pashu Palan Loan Yojana प्राप्त कर अपने इस व्यवसाय को आगे बढ़ना चाहते हैं तो आप भी बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा शुरू की गई इस योजना का लाभ उठा सकते हैं और पशुपालन लोन प्राप्त कर अने व्यवसाय को आगे बढ़ा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आवेदक से निवेदन है कि वह Bank of India official website पर विज़िट करें।

FAQ’s: BOI Pashupalan Yojana 2025

BOI Pashu Palan Loan Yojana 2025 क्या है?

बैंक ऑफ़ इंडिया ने पशुपालकों के हित को देखते हुए एक महत्वपूर्ण योजना BOI Pashu Palan Loan Yojana शुरू की है। जिसके माध्यम से बैंक पशुपालकों को लोन उपलब्ध करा रही है।

BOI Pashupalan Yojana के अंतर्गत कितनी राशि दी जाएगी?

BOI Pashupalan Yojana के अंतर्गत डेरी उत्पादन के लिए गाय भैंस खरीदने तथा उसके रखरखाव के लिए

BOI Animal Husbandry Loan के लाभ क्या हैं?

7% ब्याज दर पर 2 लाख रुपये तक का लोन।
2 लाख रुपये तक के लोन के लिए कोई ज़मानत नहीं।
शीघ्र पुनर्भुगतान पर 2 लाख रुपये तक का लोन 3% ब्याज अनुदान पर।
व्यक्तिगत आकस्मिक बीमा सरकारी।


  • Vijayan Samantha



    Hello Friends, I am Vijayan Samantha. I am writing since 2020. I have done MBA in Finance, and worked in one of the top Private Bank. Currently i am fully focusing on writing Finance related information. My aim is to provide correct and useful data to all of you. If You find any mistake or misinformation in my articles then you can contact me at [email protected].



    View all posts