कनाडा में स्थाई रूप से रहने वाले लोगों के लिए बड़ा झटका सामने आया है। कनाडा में जो लोग स्थाई रूप से रहना चाहते हैं उनके लिए PR (Permanent Resident) की जरूरत पड़ती है। इस PR को हासिल करने के लिए कई तरह के नियमों का पालन करना होता है। नया साल शुरू होने जा रहा है इसी बीच कनाडा की जस्टिन ट्रुडो सरकार ने स्थाई निवास को लेकर नए नियम की घोषणा की है। जिसके चलते अब IT कर्मचारियों को सीआरएस अंक नहीं दिए जाएंगे।
आपको बता दें कि कनाडा में लाखों की संख्या में भारतीय रह रहे हैं। इस देश में रहने के लिए लोगों को परमानेंट रेजिडेंसी मिलती है। कनाडा में नए नियम (Canada New PR Rule) आए गए है जिसके चलते अब कनाडा में स्थाई और अस्थाई दोनों ही संख्या में कटौती करने की बात की जा रही है। कनाडा में बड़ी संख्या में भारतीय लोग काम करते हैं। कनाडा सरकार ने जॉब ऑफर पर अतिरिक्त पॉइंट ना मिलने का सीधा असर भारतीयों पर पड़ सकता है। जो लोग एक्सप्रेस सिस्टम के चलते परमानेंट रेजिडेंसी (PR) के लिए आवेदन कर रहे हैं। इसने वह लोग भी शामिल है जो कनाडा में अस्थाई वर्क परमिट पर काम कर रहे हैं।
Canada New PR Rule होगा इतना मुश्किल
कनाडा में परमानेंट रेजिडेंसी मिलना मुश्किल हो रहा है। कनाडा सरकार ने LMIA की 50 अंक पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके चलते अब जो लोग कनाडा में पीआर के लिए अप्लाई करेंगे उन्हें कंप्रिहेंसिव रैंकिंग सिस्टम (CRS) स्कोर को हासिल करना होगा। आपको बता दें कि LMIA एक ऐसा डॉक्यूमेंट है जिसके चलते एक कंपनी यह साबित करती है कि काम करने के लिए उसे कनाडाई कर्मचारी नहीं मिलते हैं तो उस
समय वह विदेशी कर्मचारियों को काम पर रखा है। ऐसा होने पर लोग घूमने के लिए 20 से 25 लाख रुपए में LMIA खरीद कर वर्क परमिट हासिल कर लेते थे। उसके बाद कनाडा में PR लेने के लिए 50 अंक का स्कोर मिलता था। एक्सप्रेस एंट्री प्रोग्राम के जरिए परमानेंट रेजिडेंसी उन लोगों को दिया जाता था जिनका CRS score अच्छा होता है। मगर अब कनाडा के नए नियम के चलते 50 अंकों का नुकसान हो सकता है।
Canada New PR Rule LIMA क्या है?
कनाडा में LIMA ( लेबर मार्केट इंपैक्ट एसेसमेंट) एक ऐसा डॉक्यूमेंट है जो विदेशी कर्मचारियों को नौकरी देने से पहले एंपलॉयर को लेना होता है। एक्सप्रेस एंट्री कैटेगरी में परमानेंट रेजिडेंट के लिए आवेदन करने वालों को नौकरी के ऑफर पर 50 अंक मिलते हैं इससे आवेदन होने की संभावना और भी बढ़ जाती है। लेकिन कनाडा में हाल के महीनों में Labour Market Impact Assessment धोखाधड़ी का एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है। कहीं ऐसे एजेंट है जो नौकरी चाहने वालों से पैसे लेकर एंपलॉयर के साथ मिलकर फर्जी LMIA को तैयार करते हैं। एंपलॉयर को सही LMIA मिलने के बाद रिफ्यूजी, सिटीजनशिप कनाडा पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस IRCC का उपयोग करके भारतीय कर्मचारी कनाडा में आसानी से नौकरी कर सकते हैं।