CM Dhami Inaugurated Flag: उत्तराखंड सीएम धामी ने स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत देहरादून में 66 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज स्थापित किया

CM Dhami Inaugurated Flag: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा रविवार के दिन देहरादून स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत 66 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज स्थापित किया गया । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री CM धामी ने यह ध्वज स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत सर्वे चौक देहरादून में स्थापित किया । देहरादून के सर्वे चौक पर 66 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज स्थापित करने के साथ-साथ मुख्यमंत्री सीएम धामी ने देहरादून के सर्वे चौक  पर बड़े राष्ट्रीय ध्वज स्मारक का उद्घाटन भी किया। वहीं पलटन बाजार के मुख्य द्वार का भी अनावरण किया ।

जैसा कि हमने आपको बताया उत्तराखंड के मुख्यमंत्री सीएम धामी ने देहरादून स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत देहरादून के विभिन्न मार्गो पर गत रविवार विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जिसके अंतर्गत राष्ट्रीय ध्वज स्मारक का अनावरण किया गया । इस पूरे कार्यक्रम के अंतर्गत देशभक्ति की भावना को सर्वोपरि रखते हुए राष्ट्रीय ध्वज से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए गए । जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को राष्ट्रभक्ति और देश भक्ति की भावना से जोड़ना था।

देहरादून का सर्वे चौक क्यों है खास?

पाठकों की जानकारी के लिए बता दें देहरादून का यह स्थान देहरादून के प्रमुख मार्गो को और प्रमुख स्थानों को जोड़ता है। देहरादून का यह सर्वे चौक राष्ट्रपति आशियाना, राज भवन, मुख्यमंत्री आवास, उत्तराखंड सरकार सचिवालय और अन्य महत्वपूर्ण संस्थानों को आपस में जोड़ता है।  ऐसे में इस चौक पर 66 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज स्थापित करने का मुख्य मुख्य उद्देश्य लोगों में राष्ट्रभक्ति और देशभक्ति की भावना जागना ही था ताकि आने जाने वाले लोग इस सदा लहराते हुए राष्ट्रीय ध्वज को देखते हुए राष्ट्रीय गौरव की भावना से प्रेरित हो सके और अपने राष्ट्रीय ध्वज को देखकर गर्वित में महसूस कर सके।

CM धामी ने दी परिवहन निगम को नई सौगात

इसके साथ ही इसी दिन पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने परिवहन निगम को 130 नई बसों का तोहफा भी दिया । अर्थात अब उत्तराखंड में दिवाली पर राज्य में 130 नई बसों का संचालन शुरू किया जाएगा । 130 नई बसों के संपूर्ण राज्य में शुरू होने की वजह से उत्तराखंड परिवहन को और ज्यादा मजबूती मिलेगी और यात्रियों को काफी सुविधा भी दी जाएगी । इन 130 बसों में BS-06 मॉडल की बसें शामिल की गई है जो अत्यंत सुरक्षित सुविधाजनक और आरामदायक बस है।

बेहतर परिवहन और सुरक्षित यात्रा बढ़ाएगी उत्तराखंड में पर्यटन

CM धामी ने परिवहन निगम के बेड़े में इन 130 नई बसों को शामिल कर राज्य के  विकास में अपना बेहतरीन योगदान  दिया है।  प्रदेश में इन 130 नई बसों की सेवा शामिल होने की वजह से अब यात्रियों को उत्तराखंड में यात्रा करने के दौरान असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा बल्कि इन 130 बसों को विभिन्न क्षेत्रों से जोड़ा जाएगा ताकि उत्तराखंड में पर्यटन विकास हो सके । जैसा कि हम सब जानते हैं उत्तराखंड की भौगोलिक परिस्थितियाँ अन्य राज्यों की तुलना में काफी चुनौती पूर्ण है । यहां आज भी कई सारे ऐसे गांव है जो हिमालय के दूर-दराज इलाकों में बसे हुए हैं जहां पर मूलभूत सुविधाओं का पहुंचना भी असंभव है।

 ऐसे में इन सभी क्षेत्रों को CM धामी ने बेहतरीन रोड सेवा से जोड़ने का काम लगभग पूरा कर लिया है। वहीं इन गांवों को दूसरे गांव से जोड़ने के लिए अब 130 नई बसों का संचालन भी शुरू किया है जिससे उत्तराखंड में पर्यटन विकास और ज्यादा हो सकेगा । वहीं हिमालय की सुदूर वादियों में बसे सुरम्य एवं सुंदर गांव में पर्यटकों की आवाजाही भी बढ़ेगी।

सड़क नेटवर्क और परिवहन विकास से होगा उत्तराखंड का विकास

पिछले कुछ समय से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री CM धामी उत्तराखंड के पर्यटन विकास हेतु विभिन्न कदम उठा रहे हैं । उत्तराखंड में पर्यटन ही वहां की अर्थव्यवस्था को और ज्यादा बेहतर बनाता है। ऐसे में अब तक बेहतरीन परिवहन प्रणाली सुनिश्चित करना काफी चुनौती पूर्ण काम  रहा है जिसके लिए बेहतरीन रास्ते उत्तराखंड सरकार द्वारा तैयार कर लिए गए हैं । वहीं अब इन सड़क नेटवर्क को विश्वसनीय परिवहन सेवाओं की सुविधा प्रदान की जा रही है ताकि उत्तराखंड के सुदूर और दूरस्थ गांव में पर्यटन विकास सुनिश्चित किया जा सके ताकि देश-विदेश से आने वाले पर्यटक इन वादियों में बसे हुए गांव और स्थान को देख सके और वहां के आर्थिक विकास में अपना सहयोग दे सके।

उत्तराखंड सरकार प्रदेश में पर्यटन के जरिए आर्थिक विकास को भी सुनिश्चित कर रही है। उत्तराखंड हिमालय की छटाओं में बस एक ऐसा प्रदेश है जहां के हर एक कोने में प्रकृति का सौंदर्य दिखाई देता है। ऐसे में पिछले कुछ समय से उत्तराखंड में पर्यटन विकास होने की वजह से उत्तराखंड राज्य आर्थिक रूप से काफी सशक्त भी हो चुका है ।

उत्तराखंड परिवहन निगम उबर गया है 500 करोड़ के घाटे से

जानकारी के लिए बता दें उत्तराखंड परिवहन विभाग कुछ समय पहले ही 500 करोड़ से अधिक के घाटे में था वहीं पर्यटन विकास होने की वजह से तथा बेहतर सड़क नेटवर्क और विश्वसनीय परिवहन सेवाओं के होने की वजह से परिवहन निगम को लगातार लाभ हो रहा है और पिछले तीन सालों में लगभग सारे घाटे को भी कवर कर लिया गया है । ऐसे में आने वाले समय में बेहतरीन परिवहन सेवाओं, सड़क नेटवर्क और पर्यटन विकास को देखते हुए यह आंकलन लगाया जा रहा है कि आने अगले कुछ सालों में उत्तराखंड सशक्त राज्य के रूप में उभरेगा।

निष्कर्ष – CM Dhami Inaugurated Flag

कुल मिलाकर आने वाले समय में उत्तराखंड सरकार देहरादून स्मार्ट सिटी परियोजना को लेकर अन्य योजनाओं का अनावरण करने वाली है । वह साथ ही साथ उत्तराखंड के अन्य शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने की पहल भी करने वाली है। इसी के साथ संपूर्ण उत्तराखंड में पर्यटन विकास को भी सुनिश्चित किया जाएगा और बेहतरीन सड़क नेटवर्क और और सुख सुविधाओं को भी सुनिश्चित किया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा विकास संभव हो सके और प्रदेश की अर्थव्यवस्था और मजबूत हो सके।


  • Vijayan Samantha



    Hello Friends, I am Vijayan Samantha. I am writing since 2020. I have done MBA in Finance, and worked in one of the top Private Bank. Currently i am fully focusing on writing Finance related information. My aim is to provide correct and useful data to all of you. If You find any mistake or misinformation in my articles then you can contact me at [email protected].



    View all posts