CSC Udan 2.0: CSC अर्थ केयर फाउंडेशन Udan 2.0 वंचित छात्रों को दे रहा है पढ़ने का मौका 90% तक फीस में छूट | Check All Details Here, Theearthcarefoundation.org/

CSC Udan 2.0: देशभर में ऐसे कई युवा है जो काफी मेधावी और मेहनती है परंतु आर्थिक सुविधाओं और सहयोग की कमी के चलते यह युवा अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते । कुछ क्षेत्रों में तो युवा स्कूलों की पढ़ाई से भी वंचित रह जाते हैं। ऐसे में देश भर के शिक्षा स्तर को बेहतर करने के लिए और जरूरतमंद छात्र तक शिक्षा सुविधा पहुंचाने के लिए अर्थ केयर फाउंडेशन द्वारा महत्वपूर्ण पहल जारी की जा रही है। अर्थ केयर फाउंडेशन प्रोजेक्ट उड़ान 2.0 को फिर से देश भर में संचालित कर रही है जिसके अंतर्गत छात्रों को विभिन्न कोर्सेज करवाए जा रहे हैं जिससे छात्र अपने पैरों पर खड़े हो पाए और आर्थिक रूप से सक्षम हो पाए।

CSC Udan 2.0CSC Udan 2.0
CSC Udan 2.0

CSC Udan 2.0

CSC अर्थ केयर फाउंडेशन के सहयोग से विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों और वंचित बस्तियों में युवाओं के लिए ऑनलाइन पाठ्यक्रम शुरू करवाए जा रहे हैं । सीएससी अर्थ केयर फाउंडेशन की सहायता से उड़ान 2.0 कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है जिसके माध्यम से छात्र-छात्राएं प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। वहीं उन्हें इस संपूर्ण पाठ्यक्रम के अंतर्गत सॉफ्ट स्किल ,अंग्रेजी ,करियर काउंसलिंग इत्यादि भी रियायती दरों  पर पाठ्यक्रम सिखाये  जा रहे हैं।

SSC GD Notification 2025: Application form starts from 5 September, Eligibility, One time registration/Apply online, Exam Pattern, ssc.gov.in

Railway TTE Recruitment 2024: Check Notification, Eligibility-12th Pass, Apply Online @indianrailways.gov.in

CSC अर्थ केयर फाउंडेशन उड़ान 2.0

जैसा कि हमने आपको बताया अर्थ केयर फाउंडेशन एक गैर सरकारी संगठन है जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों युवाओं और महिलाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं। इस फेडरेशन का मुख्य उद्देश्य देशभर के वंचित लोगों को ज्ञान और कौशल की जाकारी उपलब्ध कराना है ताकि कोई भी इस मामले में पिछड़ा हुआ ना रहे। सीएससी अर्थ केयर फाउंडेशन अपने उड़ान 2.0 के जरिए विभिन्न प्रकार के पाठ्यक्रम की सहायता भी प्रदान कर रहा है जिसमें निम्नलिखित कोर्सेज को शामिल किया गया है

  •  राष्ट्रीय रक्षा अकादमी की तैयारी
  • संयुक्त रक्षा सेवा की तैयारी
  • कर्मचारी चयन आयोग की तैयारी
  •  बैंकिंग परीक्षाओं की तैयारी
  • अंग्रेजी बोलना और व्यक्तित्व विकास

न्यूनतम दाम में मिल रही एक्सलूसिव कोचिंग

पाठकों की जानकारी के लिए बता दें अर्थ केयर फाउंडेशन के उड़ान 2.0 के अंतर्गत दसवीं कक्षा पूरे कर चुके छात्र-छात्राएं विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी हेतु पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं और पाठ्यक्रम ऑनलाइन रूप से ज्वाइन कर सकते हैं । अन्य कोचिंग क्लासेज के तुलना में  अर्थ केयर फाउंडेशन का यह उड़ान 2.0 काफी कम फीस ले रहा है । इस फाउंडेशन के अंतर्गत बड़े-बड़े कोचिंग सेंटर्स को भी जोड़ा जा रहा है उदाहरण के लिए फिजिक्स वाला नेशनल डिफेंस एकेडमी की तैयारी करवाने के लिए 4800 लेते हैं परंतु उड़ान 2.0 फाउंडेशन के साथ जुड़कर इनके कोर्स की फीस केवल 275 रुपए हो जाती है।  ऐसे ही विभिन्न बड़े-बड़े कोचिंग सेंटर्स को उड़ान 2.0 के साथ जोड़ा गया है ताकि छात्र-छात्राओं को न्यूनत फीस लेकर इन प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार किया जा सके।

सीएससी अर्थ केयर फाउंडेशन 2.0 की आवश्यकता

सीएससी अर्थ केयर फाउंडेशन उड़ान 2.0 की आवश्यकता करें तो इसकी आवश्यकता ग्रामीण और छोटे इलाकों के छात्र-छात्राओं को ज्यादा है। इन्हीं लोगों के लिए इस प्रोजेक्ट को संचालित किया जा रहा है ताकि वे सभी वंचित वर्ग के युवा जो बड़े स्कूल और कॉलेजेस में पढ़ाई नहीं कर सकते और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी नहीं कर सकते उन्हें मार्गदर्शन उपलब्ध करवाया जाए और तैयार किया जाए।  उन सभी को बेहतर पाठ्यक्रम और बेहतर गाइडेंस उपलब्ध कराया जाए और न्यूनतम फीस लेकर उन्हें अंग्रेजी ,पर्सनल डेवलपमेंट्स , सॉफ्ट स्किल, काउंसलिंग ,करियर काउंसलिंग कोचिंग इत्यादि की सुविधा उपलब्ध कराई जाए।

Amazon Work From Home Job 2024 : अमेज़न कंपनी में घर बैठे करें जॉब, योग्यता- 10वीं 12वीं पास, अभी करें अप्लाई

UP Police Constable Result 2024: Check Result date, Download result direct link available, @uppbpb.gov.in

CSC उड़ान 2.0 के अंतर्गत कौन-कौन से पाठ्यक्रम की ऑनलाइन कोचिंग दी जाती है

सीएससी ड़ान 2.0 के अंतर्गत निम्नलिखित पाठ्यक्रम की ऑनलाइन कोचिंग उपलब्ध करवाई जाएगी

  •  अंग्रेजी भाषा का संपूर्ण ज्ञान( फास्ट इन्फो के द्वारा )
  • व्यक्तिगत विकास और सॉफ्ट स्किल (क्नो योर चॉइस के द्वारा)
  •  प्रतियोगी भर्ती परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग NEET, IIT, JEE,NDA, वायु सेवा, CDS, IBPS, UPSC( फिजिक्स वाला के द्वारा)
  •  कैरियर परामर्श (नो योर चॉइस के द्वारा)

सीएससी अर्थ केयर फाउंडेशन उड़ान 2.0 की विशेषताएं

  • सीएससी अर्थ केयर फाउंडेशन उड़ान 2.0 प्रोजेक्ट की विशेषताओं की अधिक चर्चा करें तो सबसे पहले यह प्रोजेक्ट देश भर में हर ग्रामीण क्षेत्र में उपलब्ध करवाने की कोशिश की जा रही है ।
  •  इस प्रोजेक्ट के माध्यम से छात्र छात्राएं ऑनलाइन कोर्सेज पूरा कर सकते हैं जिससे वे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और सॉफ्ट स्किल डेवलपमेंट सीख सकेंगे ।
  • वहीं इस पूरी प्रोजेक्ट के अंतर्गत छात्रों की सुविधा को देखते हुए फ्लैक्सिबल टाइम और फ्लैक्सिबल लोकेशन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है ताकि किसी भी छात्र को अपना काम बिना छोड़ें पढ़ाई पूरे करने का मौका मिले।
  •  वहीं इस योजना के अंतर्गत पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए छात्र-छात्राओं का संपूर्ण विवरण दस्तावेज इत्यादि संलग्न करने के लिए कहा जाता है ।
  • वही इस संपूर्ण प्रोजेक्ट को भारत सरकार के गवर्नमेंट सर्विसेज लिमिटेड और इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की सहायता से संचालित किया जा रहा है।
  •  इस संपूर्ण प्रोजेक्ट के अंतर्गत छात्र की प्रगति और तरक्की देखने के लिए समय-समय पर साप्ताहिक परीक्षा आयोजित की जाती है।
  •  वहीं इस पूरे प्रोजेक्ट के अंतर्गत डोनर्स द्वारा दिए गए पैसे की रिपोर्ट भी उपलब्ध कराई जाती है ताकि डोनर्स को पता चल सके कि कितने छात्रों को इस प्रोजेक्ट का फायदा मिला है।

CSC अर्थ केयर फाउंडेशन उड़ान 2.0 पंजीकरण प्रक्रिया

 सीएससी अर्थ केयर उड़ान 2.0 के अंतर्गत पंजीकरण पूरा करने के लिए छात्र-छात्राओं को निम्नलिखित  चरण प्रक्रिया पूरी रनी होगी

  •  सबसे पहले आवेदक को द अर्थ केयर फाउंडेशन की आधिकारिक वेबसाइट https://theearthcarefoundation.org/ पर जाना होगा ।
  • आधिकारीक वेबसाइट पर आवेदन छात्र को संपूर्ण विवरण होम पेज पर दिखाई देता है और होम पेज पर ही पंजीकरण फार्म उड़ान 2.0 का लिंक दिखाई देता है आवेदक को इस लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद  आवेदक के सामने आवेदन फॉर्म आ जाता है आवेदक को इस आवेदन फार्म को सावधानीपूर्वक भर सकता है और मांगे गए सभी दस्तावेज स्कैन कर अपलो कर सबमिट के बटन पर क्लिक कर सकता है।
  •  ध्यान रखने योग्य बात यह है कि इस पूरे फॉर्म के अंतर्गत स्टूडेंट वेरीफिकेशन करना बेहद आवश्यक है जिसमें आवेदन को अपने 10वीं 12वीं और ग्रेजुएट के मार्क्स, परसेंटेज ,परिवार का इनकम वेरीफिकेशन, डॉक्युमेंट्स इत्यादि अपलोड करना होता है।

 इसके बाद आवेदक को सत्यापन प्रक्रिया पूरी करनी होती है।

 इसके बाद आवेदक को पंजीकरण शुल्क का भुगतान करना होता है और कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन पूरा करना होता है ।

निष्कर्ष

इस प्रकार वे सभी आवेदक जो अपनी पढ़ाई पूरी करने और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए अर्थ केयर फाउंडेशन उड़ान 2.0 की सहायता लेना चाहते हैं  वहाबआधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसका संपूर्ण विवरण प्राप्त कर सकते हैं और परीक्षाओं की तैयारी हेतु आज ही पंजीकर कर सकते हैं।

SSC CGL Tier 1 Admit Card 2024 [Out]: Region Wise SSC CGL TIER 1 की परीक्षा हेतु कॉल लेटर डाउनलोड करें, https://ssc.nic.in/

RRB JE Recruitment 2024 [7951 Vacancies]: RRB JE में निकली बम्पर भर्ती, देखें डिटेल

  • Vijayan SamanthaVijayan Samantha

    Hello Friends, I am Vijayan Samantha. I am writing since 2020. I have done MBA in Finance, and worked in one of the top Private Bank. Currently i am fully focusing on writing Finance related information. My aim is to provide correct and useful data to all of you. If You find any mistake or misinformation in my articles then you can contact me at [email protected].



    View all posts