Dhanvantari Jayanti और 9वें आयुर्वेद दिवस के अवसर पर PM Modi करेंगे कई परियोजनाओं का शुभारंभ

Dhanvantari Jayanti केंद्र सरकार पिछले कुछ समय से विभिन्न प्रकार की स्वास्थ सेवाएं देश में नागरिकों के हित में लागू कर रही है। नागरिकों के हित को देखते हुए मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं, स्वास्थ्य बीमा योजनाएं जैसी विभिन्न सुविधाओं को देश भर में संचालित किया जा रहा है।  इसी क्रम में आज 29 अक्टूबर 2024 धन्वंतरि जयंती [Dhanvantari Jayanti] अर्थात धनतेरस के दिन प्रधानमंत्री मोदी स्वास्थ्य और चिकत्सा क्षेत्रों से संबंधित विभिन्न योजनाओं का अनावरण करने वाले हैं जिसके अंतर्गत उम्मीद की जा रही है कि करीबन 12,850 करोड रुपए से लागत वाली कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया जाएगा।

जैसा कि हमने आपको बताया आज अर्थात 29 अक्टूबर 2024 के दिन धनतेरस का पर्व देशभर में मनाया जाएगा। यह पर्व धन्वंतरी भगवान की जयंती के रूप में मनाया जाता है जो देवताओं के चिकित्सक माने जाते हैं । इसी क्रम में देशभर में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर विभिन्न योजनाओं का अनावरण भी pm मोदी द्वारा आज किया जाएगा। वहीं इस दिन को 9वें आयुर्वेद दिवस के रूप में मनाया जाने वाला है जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12,850 करोड रुपए से अधिक लागत वाली कई सारी परियोजनाओं का शुभारंभ करने वाले हैं।

PM जन आरोग्य योजना से मिलेगा 70+ के बुजुर्गो को डबल लाभ

पाठकों की जानकारी के लिए बता दें 29 अक्टूबर 2024 धनतेरस के दिन पीएम मोदी सबसे पहले आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को देशभर में लागू करने वाले हैं। इस योजना के माध्यम से देश भर के 70 वर्ष और उससे अधिक के आयु के वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य कवरेज उपलब्ध कराया जाएगा जिसमें सभी वरिष्ठ नागरिकों को प्रधानमंत्री जन आरोग्य कार्ड प्रदान किए जाएंगे।  इस योजना के अंतर्गत पंजीकरण प्रक्रिया 29 अक्टूबर 2024 से आरंभ हो जाएगी और सभी लाभार्थियों को नए आयुष्मान कार्ड प्रदान किए जाएंगे जिसके अंतर्गत देश भर के सभी वरिष्ठ नागरिकों को ₹500000 की अतिरिक्त टॉप अप स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई।

नई स्वास्थ सेवाओ और AIIMS में नई सुविधाओं का  होगा अनावरण

इसके अलावा इसी दिन अर्थात धनतेरस के दिन स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे को भी बढ़ावा देने के लिए विभिन्न नई स्वास्थ्य सेवाओं का उद्घाटन किया जाने वाला है ,जिसके अंतर्गत केंद्रीय कर्मचारी ,राज्य कर्मचारी और केंद्रीय सशक्त पुलिस बल के कर्मचारियों को भी स्वास्थ्य योजनाओं से जोड़ा जाएगा । वही साथ ही साथ स्वास्थ्य सेवा संस्थाओं का भी उद्घाटन किया जाएगा , जिसके अंतर्गत मध्य प्रदेश के मंदसौर नीमच और सिवनी में तीन मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया जाएगा । वहीं हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर ,पश्चिम बंगाल के कल्याणी, बिहार के पटना, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर ,मध्य प्रदेश के भोपाल ,असम के गुवाहाटी और नई दिल्ली में भी एम्स सुविधाओं का सेवा विस्तार किया जाएगा।

अखिल भारतीय आयुर्वेदिक अनुसंधान केंद्र के दूसरे चरण का उद्धघाटन

इसी के साथ ही धनतेरस के दिन ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के पहले अखिल भारतीय आयुर्वैदिक संस्थान के दूसरे चरण का उद्घाटन करने वाले हैं। पाठकों की जानकारी के लिए बता दें भारत के एकमात्र अखिल भारतीय आयुर्वैदिक संस्थान के दूसरे चरण का उद्घघाटन होते ही इस संस्थान में पंचकर्म अस्पताल ,औषधि निर्माण ,आयुर्वैदिक फार्मेसी ,खेल चिकित्सा इकाई ,केंद्रीय पुस्तकालय, आईटी और स्टार्टअप इनक्यूबेशन सेंटर जैसे विभिन्न परिसरों का उद्घाटन किया जाएगा ।

UWIN Portal होगा लांच

इतनी सारी सुविधाओं के बीच धनतेरस के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी U WIN Portal का भी शुभारंभ करने वाले हैं। यह U WIN पोर्टल कोविड टीकाकरण पोर्टल की तरह ही एक सर्व सुविधा लैस पोर्टल है जहां गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं के टीकाकरण का डिजिटल रिकॉर्ड मेंटेन किया जाएगा । इस पोर्टल पर गर्भवती महिलाओं और नवजात बच्चों के जन्म से लेकर उनके 16 वर्ष तक विभिन्न वैक्सीन कार्यक्रमों का लेखा-जोखा सहेजा जाएगा । वहीं इस पूरे डेटा को सरकार द्वारा सुरक्षित रखा जाएगा ताकि जरूरतमंद गर्भवती महिला और शिशुओं को समय-समय पर टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।

उन्नत अनुसंधान केंद्रो की रखी जायेगी नींव

इसी बीच धनतेरस के इस पावन पर्व पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार आयुष उत्कृष्ट केंद्रों का भी शुभारंभ करने वाले हैं जिसके माध्यम से भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलुरु में डायबिटीज निर्मूलन केंद्र और आईआईटी दिल्ली में रस औषधीय के लिए उन्नत तकनीकी समाधान जैसे अनुसंधान केंद्र खोले जाएंगे जिसके अंतर्गत देश भर में स्वास्थ्य सेवाओं और चिकित्साओं हेतु विभिन्न रिसर्च कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि देश की स्वास्थ्य सुविधाएं और ज्यादा मजबूत हो सके।

मेक इन इंडिया के अंतर्गत दवाइयों और उपकरण उत्पादन केंद्रों का किया जाएगा शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी दिन पर मेकिंग इंडिया विजन के अनुरूप चिकित्सा उपकरणों और थोक दवाओं के लिए भी पांच परियोजनाओं का उद्घाटन करने वाले हैं जिसके माध्यम से देश भर में भारत में बनने वाली चिकित्सा उपकरणों और दवाओं की उत्पादकता सुनिश्चित की जाएगी और देश चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाओं में आत्मनिर्भर बन सकेगा । वहीं इसी दिन पर प्रधानमंत्री उड़ीसा के खुर्दा और छत्तीसगढ़ के रायपुर में योग और प्राकृतिक चिकित्सा के दो केंद्रीय अनुसंधानों की भी नींव रखने वाले हैं।

साथ ही साथ गुजरात में चिकित्सा उपकरणों और तेलंगाना में थोक दवाओं के लिए साथ ही साथ हैदराबाद में फाइटोफार्मास्यूटिकल्स के लिए और गुवाहाटी में एंटीबैक्टीरियल दवाओं की खोज और विकास के लिए भी उत्कृष्ट केंद्रों की नींव रखने वाले हैं।

मेक इन इंडिया की पहल को बढ़ावा देते हुए इस 9 वें आयुर्वेदिक दिवस और धन्वंतरि जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर के विभिन्न क्षेत्रों में चिकित्सा उपकरणों और दवाओं के उत्पादन हेतु भी विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करने वाले हैं जिसके अंतर्गत गुजरात के वापी, तेलंगाना के हैदराबाद, कर्नाटक के बेंगलुरु, आंध्र प्रदेश के काकीनाडा ,हिमाचल के नालागढ़ क्षेत्र में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा। दवाओं के साथ-साथ इन इकाइयों में बॉडी इंप्लांट और क्रिटिकल केयर उपकरणों जैसी उच्चतम चिकित्सा उपकरणों के भी निर्माण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

निष्कर्ष – Dhanvantari Jayanti

कुल मिलाकर 29 अक्टूबर 2024 धन्वंतरि जयंती और 9 वें आयुर्वेद दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर के विभिन्न हिस्सों में विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन करने वाले हैं । वही 70 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों के लिए स्वास्थ्य कवरेज को बढ़ाने के साथ-साथ चिकित्सा अनुसंधान  केंद्रों ,आयुष केंद्रों का उद्घाटन भी करने वाले हैं । इसीके साथी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेक इन इंडिया पहल को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य और चिकित्सा क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनते हुए विभिन्न अनुसंधान केंद्र, उपकरणों केंद्र और दवाइयां उत्पादन केंद्रों का शुभारंभ भी करने वाले हैं जिससे भारत चिकित्सा और स्वास्थ्य क्षेत्र में आत्मनिर्भर और मजबूत बन सके।


  • Vijayan Samantha



    Hello Friends, I am Vijayan Samantha. I am writing since 2020. I have done MBA in Finance, and worked in one of the top Private Bank. Currently i am fully focusing on writing Finance related information. My aim is to provide correct and useful data to all of you. If You find any mistake or misinformation in my articles then you can contact me at [email protected].



    View all posts