महिलाओं और ट्रांसजेंडर छात्राओं के लिए DXC Progressing Minds Scholarship 2024-25, अंतिम तिथि – 31st अक्टूबर

DXC Progressing Minds Scholarship 2024-25: देश की लीडिंग टेक्नोलॉजी कंपनी DXC टेक्नोलॉजी द्वारा सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए एक महत्वपूर्ण स्कॉलरशिप योजना का संचालन किया जा रहा है । DXC टेक्नोलॉजी देश की अग्रणी टेक्नोलॉजी कंपनियों में से एक है जो क्रिटिकल सिस्टम और संचालन को पूरा करने में आईटी कंपनियों का साथ दे रही है।  इस कंपनी की वजह से भारत को देश और दुनिया में आईटी क्षेत्र में काफी सफलता हासिल हुई है।  यह कंपनी अब लाभ कमाने के साथ-साथ अपनी नैतिक जिम्मेदारियां को भी पूरा कर रही है और  सार्वजनिक क्षेत्र के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं और पहल शुरू कर रही है। इसी क्रम में DXC टेक्नोलॉजी द्वारा हाल ही में DXC Progressing Minds Scholarship 2024-25 शुरू की गई है। DXC प्रोग्रेसिंग माइण्ड स्कॉलरशिप के माध्यम से वे सभी छात्र जो साइंस टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग और मेडिसिन जैसे विभिन्न क्षेत्रों में अध्यनरत है उन्हें ₹50000 तक की DXC Progressing Minds Scholarship 2024-25 प्रदान की जा रही है। वहीं यह कंपनी महिला एथलीट को भी उनकी पढ़ाई पूरी करने के लिए आर्थिक सहायता दे रही है।

DXC Progressing Minds Scholarship 2024-25
DXC Progressing Minds Scholarship 2024-25

DXC Progressing Minds Scholarship 2024-25

जैसा कि हमने आपको बताया DXC प्रोग्रेसिव माइंड्स स्कॉलरशिप के माध्यम से DXC टेक्नोलॉजी देश भर के छात्रों को पढ़ाई पूरी करने का मौका दे रही है जिससे छात्र शिक्षा के समान अवसर प्राप्त कर सके। इस कार्यक्रम के अंतर्गत DXC प्रोग्रेसिव माइंड्स स्कॉलरशिप कार्यक्रम शुरू किया गया है जिसके माध्यम से राष्ट्रीय स्तर की छात्रवृत्ति वितरित की जा रही है। जहां देशभर से STEM Courses में अध्ययन करने वाली महिलाओं और ट्रांसजेंडर छात्रों को पढ़ाई पूरी करने के लिए ₹50000 की एकमुश्त राशि दी जा रही है वहीं महिला एथलीट को भी पढ़ाई पूरी करने के लिए 1,25,000 तक की एकमुश्त छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है।

DXC टेक्नोलॉजी द्वारा शुरू की गई DXC Progressing Minds Scholarship 2024-25 के अंतर्गत वे सभी छात्राएं और ट्रांसजेंडर छात्र जो अपनी पढ़ाई निर्बाधित रूप से पूरा करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट अथवा BUDDY4STUDY के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दे कि आवेदन प्रक्रिया आधिकारीक वेबसाइट पर आरंभ हो चुकी हैं और आवेदन की अंतिम तिथि (DXC Progressing Minds Scholarship 2024-25 last date) 31 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों द्वारा उपलब्ध कराए गए आवेदनों के पश्चात सत्यापन प्रक्रिया पूरी की जाएगी और उसके पश्चात चयनित छात्रों को स्कॉलरशिप का लाभ उपलब्ध करा दिया जाएगा।

October $1400 Stimulus Direct Deposit Date, Eligibility, Claim Process & Fact Check

Har Ghar Har Grihini Yojana Registration 2024: Cylinder for only ₹500, Portal Started- Apply from Here

DXC Scholarship Eligibility 2024

For female students and transgenders :-

Progressing Minds Scholarship के अंतर्गत महिलाओं और ट्रांसजेंडर छात्रों के लिए STEM Scholarship 2024-25 संचालित की जा रही है जिसके अंतर्गत पात्रता मापदंड इस प्रकार निर्धारित किए गए हैं:-

● इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम के अंतर्गत केवल महिला और ट्रांसजेंडर छात्र ही आवेदन कर सकते हैं।
● इस स्कॉलरशिप में वे छात्र ही आवेदन कर सकते हैं जो साइंस टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग या मेडिसिन से संबंधित किसी क्षेत्र में पढ़ाई पूरी कर रहे हैं।
● इस स्कॉलरशिप का लाभ केवल उन्हीं छात्रों को मिलेगा जिन्होंने पिछली कक्षा या सेमेस्टर में 60% से अधिक अंक हासिल किये हैं।
● इस स्कॉलरशिप के अंतर्गत उम्मीदवार की पारिवारिक वार्षिक आय 4 लाख से कम होनी जरूरी है।
● वही स्कॉलरशिप के अंतर्गत DXC Technology और BUDDY4STUDY के कर्मचारियों के आवेदन नहीं कर सकते।
● इस स्कॉलरशिप में विकलांग उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाती है।
● वहीं छात्रों का चयन उनकी शैक्षणिक और आर्थिक स्थिति के आधार पर किया जाता है।

For Female Athletes :-

DXC प्रोग्रेसिव माइंड्स महिला खिलाड़ियों के लिए स्कॉलरशिप प्रोग्राम के अंतर्गत DXC टेक्नोलॉजी उन महिलाओं को स्कॉलरशिप प्रदान कर रही है जो पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी एक्टिव रूप से पार्टिसिपेट कर रही है। इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम के अंतर्गत महिला एथलीटन को खेलने के साथ-साथ पढ़ाई पूरी करने हेतु प्रोत्साहन दिया जाता है जिसके लिए पात्रता मापदंड इस प्रकार निर्धारित किए गए हैं:-

● इस स्कॉलरशिप के अंतर्गत केवल भारत राज्य की ही खिलाड़ी महिला आवेदन कर सकती हैं।
● इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने वाली महिलाओं की आयु 13 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
● इस स्कॉलरशिप के अंतर्गत केवल उन्हीं महिलाओं का चयन किया जाएगा जिन्होंने पिछले दो-तीन वर्षों में राष्ट्रीय/ अंतरराष्ट्रीय/ राज्य स्तरीय और नेशनल स्तर पर खेल खेला है।
● इस योजना के अंतर्गत 8 वीं से पोस्ट ग्रेजुएशन तक के अध्यनरत छात्राओं को स्कॉलरशिप का लाभ दिया जाता है।
● इस स्कॉलरशिप के अंतर्गत आवेदकों को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि उनकी पारिवारिक वार्षिक आय 5 लाख से कम हो।

Documents for DXC progressing Minds scholarship

छात्राओं और ट्रांसजेंडरों के लिए:-

इस स्कॉलरशिप के लिए निम्नलिखित दस्तावेज छात्रों को संलग्न करने आवश्यक है:-

  • छात्र का पहचान प्रमाण पत्र
  • छात्र का 12वीं की मार्कशीट
  • छात्र का पिछले वर्ष की मार्कशीट
  • छात्र का वर्तमान में दाखिला प्रमाण पत्र
  • छात्र का पारिवारिक आय प्रमाण पत्र
  • छात्र यदि विकलांग है तो विकलांगता प्रमाण पत्र
  • छात्र का शिक्षा से संबंधित संपूर्ण दस्तावेज
  • छात्र का बैंक खाता विवरण
  • छात्र यदि ट्रांसजेंडर है तो उसका प्रमाण पत्र

महिला खिलाड़ियों के लिए :-

DXC प्रोग्रेसिव माइंड्स महिला खिलाड़ियों के लिए स्कॉलरशिप में महिला को निम्नलिखित दस्तावेज संलग्न में करने होंगे।

  • आवेदक का पहचान प्रमाण पत्र
  • आवेदक का निवास प्रमाण पत्र
  • आवेदन छात्र का खेल रैंक प्रमाण पत्र
  • खेल में भागीदारी प्रमाण पत्र
  • पारिवारिक आय प्रमाण पत्र
  • शैक्षणिक दस्तावेज
  • वर्तमान शैक्षणिक वर्ष की दाखिला के दस्तावेज

DXC Progressing Minds Scholarship 2024-25 Application Process

DXC टेक्नोलॉजी द्वारा DXC Progressing Minds Scholarship 2024-25 संचालित की जा रही है। दो प्रकार की स्कॉलरशिप इस आर्गेनाइजेशन के द्वारा शुरू की गई है। इन दोनों स्कॉलरशिप प्रोग्राम में आवेदन करने के लिए छात्राओं को निम्नलिखित चरण दर चरण प्रक्रिया इस्तेमाल करनी होगी।

  • सबसे पहले छात्राओं को BUDDY4STUDY के पोर्टल पर लॉगिन करना होगा।
DXC Progressive Minds Scholarship
महिलाओं और ट्रांसजेंडर छात्राओं के लिए DXC Progressing Minds Scholarship 2024-25, अंतिम तिथि – 31st अक्टूबर 4
  • पोर्टल पर पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करने के पश्चात छात्रों को DXC प्रोग्रेसिंग माइंड्स स्कॉलरशिप के पेज़ पर जाना होगा।
  • इस पेज़ पर छात्राओं को दोनों स्कॉलरशिप का विवरण मिल जाएगा।
  • छात्राओं को अपनी सुविधा अनुसार अपने स्कॉलरशिप का चयन करना होगा और अभी आवेदन करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • आवेदन करें कि विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात छात्राओं को यहां आवेदन फॉर्म भरना होगा।
  • DXC Progressing Minds Scholarship Application Form भरने के पश्चात छात्राओं को मांगे गए दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
  • इसके पश्चात छात्रों को सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना होगा।

November 2024 Social Security Increased Benefits & Payment Schedule

2.5% COLA Bumper: What Does It Mean?

निष्कर्ष :-

इस प्रकार वे सभी छात्राएं जो STEM जैसे कोर्सेज में अध्ययन कर रही हैं अथवा एथलीट हैं, वे DXC टेक्नोलॉजी के द्वारा शुरू की गई DXC Progressing Minds Scholarship का लाभ उठा सकती हैं और अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए आर्थिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

FAQ’s: DXC Progressing Minds Scholarship 2024-25

DXC Progressing Minds Scholarship के अंतर्गत कितनी राशि दी जाती है?

STEM Courses में अध्ययन करने वाली महिलाओं और ट्रांसजेंडर छात्रों को पढ़ाई पूरी करने के लिए ₹50000 की एकमुश्त राशि दी जा रही है वहीं महिला एथलीट को भी पढ़ाई पूरी करने के लिए 1,25,000 तक की एकमुश्त छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है।

DXC Progressing Minds Scholarship के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

DXC Progressing Minds Scholarship apply online last date 31st अक्टूबर है।

डीएक्ससी प्रोग्रेसिंग माइंड्स स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कैसे कर सकते है?

वे सभी छात्राएं और ट्रांसजेंडर छात्र जो अपनी पढ़ाई निर्बाधित रूप से पूरा करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट अथवा BUDDY4STUDY के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।


  • Hari Krishnan



    Hello Friends I am writing since 2020. I have done MBA in Finance, and worked in one of the top Private Bank. Currently i am fully focusing on writing Finance related information. My aim is to provide correct and useful data to all of you. If You find any mistake or misinformation in my articles then you can contact me.



    View all posts