FASTag Port Process: एक से दूसरे बैंक अकाउंट में पोर्ट हो जाएगा FASTag, जानें क्या है तरीका

FasTag Port Process 2024: Fastag के माध्यम से आसानी से Toll plaza पर रुके बिना ही toll जमा किया जा सकता है जिससे आपका समय भी बचता है और Toll पर गाड़ी को रोकना भी नहीं पड़ता. ऐसे में लगभग बहुत सारे बैंक और फाइनेंशियल कंपनियों FasTag सुविधा प्रदान कर रहे हैं जिसका उपयोग car owners कर रहे हैं। लेकिन हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक RBI – द्वारा Paytm Payment Bank बंद करने के बाद से वे सभी can owners जो Paytm FasTag इस्तेमाल कर रहे थे, परेशानी में आ गए हैं. क्योंकि अब आप पेटीएम बैंक के माध्यम से FasTag Payment नहीं कर सकते. ऐसे में जहां बहुत सारे लोगों ने New FasTag 2024 के लिए आवेदन कर दिया है, वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं जो अपना Paytm FasTag Port करके किसी दूसरी बैंक में लगाना चाहते हैं. यदि आप भी इन्हीं में से एक हैं तो यह लेख पढ़ सकते हैं जिसमें आपको Online FasTag Port Process 2024 के बारे में बताया जाएगा और इसके लिए आवश्यक दस्तावेज भी यहां पर दिए जा रहे हैं।

FasTag Port Process 2024

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा सबसे पहले 2014 में एक पायलट मिशन के रूप में FasTag सुविधा को शुरू किया गया था जो अब साल 2024 आते आते, सभी चार पहिया गाड़ियों (four wheeler) में लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. NHAI द्वारा समय-समय पर बहुत सारी बैंकों और कंपनियों को FasTag सर्विस से बाहर किया जाता रहा है जिसमें से हाल ही में Paytm FasTag को भी बाहर कर दिया गया है. RBI के उपयुक्त नियमों का पालन न करने के कारण RBI ने Paytm Bank को बैंक की श्रेणी से बाहर कर दिया है, इसलिए जो लोग Paytm FasTag इस्तेमाल करते हैं उन्हें या तो FasTag Close करना होगा अन्यथा किसी दूसरे बैंक में FasTag port करने के लिए आवेदन करना होगा.

FASTag Port Process एक से दूसरे बैंक अकाउंट में पोर्ट हो जाएगा FASTag जानें क्या है तरीका

FASTag Port Process- जरूरी दस्तावेज 

बता दें कि आप जिस भी new बैंक में या कंपनी में FasTag Port करना चाहते हैं, तो आपको उसे बैंक में संबंधित दस्तावेज उपलब्ध कराने होंगे इसके बाद ही आपका वेरिफिकेशन करके आपको FasTag service प्रदान की जाएगी. इसलिए आवेदन करने से पहले आप निम्नलिखित दस्तावेज तैयार रखें:

  • FasTag ID 
  • गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर
  • जिस बैंक में पहले से FasTag सेवा का उपयोग कर रहे हैं उसे बैंक के खाते की जानकारी
  • जिस बैंक में FasTag Port करना चाहते हैं, उस बैंक के खाते की जानकारी.
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति के घर कापता
  • FasTag Cancellation Form 

CRA Benefit Increase August 2024: Check Increased Amount CPP, OAS, GST/HST & ACWB

$4200 Checks August 2024 For SSA SSI, SSDI & VA: Check Here Eligibility, Payment Date & Claim

FASTag Port Process

  • सबसे पहले आप जिस भी बैंक या कंपनी से FasTag सेवा प्राप्त कर रहे हैं, उसके कस्टमर केयर से संपर्क करें, और FasTag Port करने के बारे में बताएं. 
  • इसके बाद कंपनी द्वारा आपकी व्यक्ति का जानकारियां मांगी जाएगी जिससे आपका वेरीफिकेशन होगा और इसके बाद आपको कैंसिलेशन फॉर्म भर कर जमा करना होगा
  • अब इसके बाद आपको नए बैंक में जहां आप fasTag सेवा प्राप्त करना चाहते हैं, पर संपर्क करके FasTag Transfer From जमा कर दे.
  • इसके बाद आपका वेरिफिकेशन किया जाएगा और कुछ समय के पश्चात नई बैंक द्वारा आपकी FasTag ID दोबारा से शुरू कर दी जाएगी, इसके बाद से Toll का पैसा आपके नए बैंक से कटेगा

नए FasTag के लिए आवेदन 

आपको केवल किसी एक ही बैंक से FasTag सुविधा मिल सकती है, हालांकि यदि आप किसी नई बैंक से Fastag service लेना चाहते हैं तो आपको अपनी पुरानी बैंक से FasTag service close करनी होगी, जिसका आवेदन form बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगा. इसके पश्चात नया फास्टैग बनाने के लिए आप निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करें:

  • कंपनी द्वारा बहुत सारे स्थान पर कैसे Toll Plaza, Bank branch इत्यादि पर FasTag Chip प्रदान की जाती है, जिसके लिए आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा और इसके तुरंत पश्चात आपको कंपनी द्वारा FasTag बना कर दे दिया जाएगा
  • अब आपको FasTag को अपने बैंक के साथ ऑनलाइन माध्यम से लिंक करना होगा जिसके लिए आपको FasTag के साथ ही steps मिल जाएंगे.
  • जैसे ही आपकी आईडी एक्टिवेट हो जाती है उसके बाद आप FasTag Sticker को अपनी car अथवा वहां के front window पर लगा सकते हैं.