Google free career courses: विश्व की बड़ी-बड़ी कंपनियां लगातार अपने कॉर्पोरेट रिस्पांसिबिलिटी के निर्वहन को पूरा करते हुए विभिन्न प्रकार की योजनाएं और इंटर्नशिप ऑफर छात्रों के लिए जारी करती रहती है। इसी क्रम में google द्वारा भी हाल ही में कॉलेज के छात्रों और बेरोजगार टैलेंटेड युवाओं के लिए 11 निशुल्क पेशेवर पाठ्यक्रम में ट्रेनिंग देने की अधिसूचना जारी की गई है । इस संपूर्ण कार्यक्रम के अंतर्गत google 11 पेशेवर निशुल्क प्रमाणन पाठ्यक्रम में छात्रों को शिक्षा प्रदान करेगा । वही इस पूरे कोर्स के दौरान छात्रों को इन 11 विभिन्न विषयों के अंतर्गत कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा जिससे छात्र अपने ज्ञान का वर्धन कर पाएंगे और बेहतर रोजगार के अवसर तलाश पाएंगे।
Free training for 11 courses
Google द्वारा शुरू की गई इस महत्वपूर्ण निशुल्क पाठ्यक्रम योजना के अंतर्गत गूगल यह सुनिश्चित कर रहा है कि इस योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा छात्र उठा पाए और छात्रों को इन 11 विभिन्न कोर्सेज का निशुल्क ज्ञान मिल पाए ताकि छात्र इन 11 कोर्सेज में से अपनी संबंधित विषयों या मनपसंद विषयों का विस्तृत कौशल प्राप्त कर सर्टिफिकेट हासिल कर पाएं ।
जैसा कि हमने आपको बताया यह सर्टिफिकेट कोर्स पूरी तरह से निशुल्क रखा गया है जिसकी कुल समय अवधि 6 महीने की है अर्थात गूगल चयनित छात्रों को 6 महीने तक विभिन्न कोर्सेज के लिए प्रशिक्षित करेगा ताकि छात्र बेहतर स्वरोजगार के अवसर तलाश सके।
$1312 Direct Deposit Coming Soon: find out the exact payment date for every social security & SSDI
Benefits of Google Career Certificate
गूगल करियर सर्टिफिकेट कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रों को निम्नलिखित लाभ देखने के लिए मिलेंगे
- सबसे पहले इस करियर सर्टिफिकेट को पूरी तरह से निशुल्क रूप से उपलब्ध कराया जा रहा है जिसमें करीबन दुनिया भर से हज़ारों छात्रों का चयन किया जाएगा ।
- इस करियर सर्टिफिकेट के अंतर्गत छात्रों को डिजिटल कौशल का ज्ञान दिया जाएगा जहां उन्हें गूगल के विभिन्न सर्टिफिकेट प्रोग्राम निशुल्क रूप से पूरा करने की मदद की जाएगी ।
- इस कोर्स के अंतर्गत छात्रों को 3 से 6 महीने का प्रशिक्षण दिया जाएगा जो की 100% ऑनलाइन रूप से उपलब्ध करवाया जाएगा ।
- वहीं छात्र अपनी सुविधा अनुसार इस कक्षा को अटेंड कर सकते हैं ।
- इस कोर्स के पश्चात छात्रों को सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा ताकि छात्र भविष्य में बेहतर नौकरियों के लिए तैयार रह सके।
- वही यह संपूर्ण कोर्स गूगल प्रैक्टिशनर्स के द्वारा सिखाया जाएगा जिसके लिए छात्रों को किसी भी प्रकार के अनुभव डिग्री की आवश्यकता नहीं।
Google Free Training Course Syllabus 2025
Google द्वारा शुरू किए गए इस निशुल्क तकनीकी पाठ्यक्रम के अंतर्गत निम्नलिखित विषयों में छात्रों को ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी
- User experience ux design
- project management
- Data Analytics
- IT support
- IT automation with Python
- digital marketing and e-commerce
- cyber security
- AI essential
- AI promoting essential
- advanced data analytic course
- business intelligence
Eligibility Criteria for Google Free Courses
गूगल द्वारा करियर सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम के अंतर्गत निम्नलिखित पात्रता मापदण्ड छात्रों को सुनिश्चित करने होंगे
- इस पाठ्यक्रम के अंतर्गत सभी वर्ग के छात्र, पहले से ही रोजगार करने वाले उम्मीदवार या पढ़े-लिखे बेरोजगार उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी आवश्यक है।
- इस योजना के अंतर्गत आवेदक का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान में 12वीं अध्यनरत या किसी संस्थान से ग्रेजुएट पोस्ट ग्रेजुएट अंडरग्रैजुएट या अन्य किसी प्रकार के कोर्सेज में अध्यनरत होना जरूरी है।
- इस पाठ्यक्रम में उन्हीं छात्रों को सम्मिलित किया जाएगा जो 6 महीने तक गूगल की संपूर्ण कक्षाओं को अटेंड करने के लिए तैयार रहेंगे।
Application Process for GOOGLE Careers Free Certification Courses
- गूगल द्वारा शुरू किए गए इस 11 प्रोफेशनल कोर्सेज के अंतर्गत ट्रेनिंग प्राप्त करने के लिए छात्रों को सबसे पहले गूगल स्किल शॉप पर जाना होगा।
- GOOGLE स्किल शॉप की आधिकारिक वेबसाइट पर छात्रों को पहले लॉगिन करना होगा जिसके लिए छात्रों को अपना अकाउंट बनाना होगा ।
- अकाउंट बनाने के पश्चात छात्रों को वहां से पाठ्यक्रम की सूची के विकल्प को क्लिक करना होगा ।
- इसके पश्चात छात्रों को अपनी रुचि के अनुसार पाठ्यक्रम खोजने होंगे और जिस पाठ्यक्रम में छात्र ट्रेनिंग प्राप्त करना चाहता है उस पर क्लिक करना होगा ।
- इसके पश्चात छात्र को आवेदन फॉर्म भरना होगा।
- आवेदन फॉर्म भरने के बाद छात्र को मांगे गए दस्तावेज भी स्कैन कर अपलोड करने होंगे और एनरोलमेंट हेतु आवेदन पूरा करना होगा।
GOOGLE FREE CAREER COURSE : Selection Process
- इसके पश्चात छात्र द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के आधार पर गूगल द्वारा छात्रों की सत्यापन प्रक्रिया पूरी की जाती है और छात्र का पंजीकरण कोर्स में कर लिया जाता है।
- पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होते ही छात्र का नामांकन उस कोर्स के अंतर्गत कर दिया जाता है और छात्र की ऑनलाइन क्लासेस शुरू कर दी जाती है।
- आमतौर पर इस संपूर्ण पाठ्यक्रम के अंतर्गत छात्रों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग इंटरएक्टिव क्लासेस और क्वेश्चन आंसर क्लासेस के रूप में ट्रेनिंग दी जाती है और कोर्स कंपलीशन के पश्चात छात्र की ऑनलाइन परीक्षा ली जाती है।
- इसके पश्चात छात्र को गूगल द्वारा आधिकारिक प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है ताकि छात्र अपनी इस कौशल का उपयोग अपने जीवन में कर सके और बेहतर रोजगार के अवसर तलाश सके।
₹12000 की स्कॉलरशिप, NMMS Application Form भरना शुरू, जल्दी करें ऑनलाइन आवेदन
DA DR Hike News 2025: कर्मचारी और पेंशनरों को बड़ा तोहफा, DA और DR में बढ़ोतरी का निर्णय
निष्कर्ष
इस प्रकार वे सभी उम्मीदवार जो गूगल द्वारा शुरू किए गए इस निशुल्क पाठ्यक्रम का लाभ उठाना चाहते हैं वह 31 दिसंबर 2024 से पहले गूगल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन निशुल्क पाठ्यक्रमों का विस्तृत विवरण प्राप्त कर सकते हैं और आज ही आवेदन प्रक्रिया पूरी कर अपने स्किल सेट को बढ़ा सकते हैं।
FAQ’s:
How many free courses does google is offering through Google free career courses?
Google is offering 11 free courses
Is a Google free certificate worth it?
Google certificates offer many benefits to students, and they are certainly worth the time and effort.
Who can apply for Google free courses?
Under this course, students from all categories, already employed candidates or educated unemployed candidates can apply.