सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा Interest-free लोन, EMI भी अपनी इच्छा अनुसार भरने का विकल्प

Government Employee Loan: यदि आप भी सरकारी कर्मचारी हैं और भविष्य में आप लोन लेने की सोच रहे हैं तो जानकारी के लिए बता दें आपको बिना ब्याज का लोन सरकार की तरफ से मिल सकता है। इस लोन को आप आसानी से बिना दस्तावेजीकरण के ले सकते हैं वहीं इसके लिए आपको EMI चुकाने की जरूरत नहीं पड़तीम

Government Employee Loan – क्या है यह बिना ब्याज का लोन

जी हां, सरकारी कर्मचारियों को नौकरी के दौरान ढेर सारी सुविधाएं  दी जाती है इसमें से एक मुख्य सहूलियत है आसान लोन की सुविधा। सरकारी कर्मचारी अपने नौकरी के दौरान इस आसान लोन की सुविधा का लाभ कभी भी उठा सकता है । यह लोन केवल Government Employee को दिया जाता है जिसमें उन्हें किसी प्रकार का कोई ब्याज चुकाने की जरूरत नहीं होती । वहीं साथ ही साथ यदि वे इस लोन का भुगतान आसान emi से करना चाहे तो अपनी मर्जी के अनुसार वह कभी भी कर सकते हैं। कई बार तो कर्मचारियों को इस लोन को चुकाने की आवश्यकता भी नहीं होती। आईये आपको बताते हैं इस लोन के बारे में

2004 के पहले के सभी Government Employee को मिलेगा यह लोन

यह लोन उन सभी कर्मचारियों को दिया जाता है जो साल 2004 से पहले ही सरकारी नौकरी में प्रवेश कर चुके हैं । बता दे 2004 से पहले सरकारी नौकरी करने वाले सरकारी कर्मचारियों के लिए सरकार जनरल प्रोविडेंट फंड अकाउंट खोलती थी। इस खाते में Government Employee की सैलरी तथा महंगाई भत्ते में से एक निश्चित अमाउंट काट कर जमा किया जाता था। वहीं  कंपनी द्वारा भी इस खाते में एक निश्चित राशि जमा की जाती थी इस प्रकार यह खाता विशेष कर Government Employee रिटायरमेंट के बाद आर्थिक मदद करने के लिए खोला जाता था। परंतु इस खाते का उपयोग कर्मचारी(Employee) अपनी नौकरी के दौरान भी कर सकता है।

Government Employee नौकरी करते समय यदि कर्मचारियों को आर्थिक मदद की जरूरत है और Government Employee किसी प्रकार का लोन(loan) लेने की सोच रहा है तो कर्मचारी इस खाते में से राशि निकाल सकता है और आसान किस्तों में इसे चुका सकता है।

CG Scholarship 2024 : Check Pre & Post Application Form, Eligibility, Last Dates, @schoolscholarship.cg.nic.in

छात्रों को 75,000 से 1,25,000 की स्कॉलरशिप, इस तरह भरें PM Scholarship Form 2024 [Link], आवेदन शुरू

NMMS Application 2024-25 Form : Check Eligibility, Exam Date, Application Dates, @scholarships.gov.in

GPF क्या होता है?

Government Employee Loan जानकारी के लिए बता दे GPF खाते में कर्मचारी की सैलरी और महंगाई भत्ते का 6% हर महीने जमा किया जाता है ।अब यह कर्मचारी की मर्जी पर है कि वह अधिक राशि भी इस खाते में जमा कर सकता है। यह खाता मुख्यतः कर्मचारियों के भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए खोला जाता है जिस पर सरकार की तरफ से चक्रवर्ती दर से ब्याज भी दिया जाता है ।साल 2023 के अंतर्गत जीपीएफ(GPG )खाते पर 7.1% तक की ब्याज दी जा रही है जिसे हर तीन माह में बढ़ाया भी जाता है।

हालांकि साल 2004 के बाद से NPS लागू होने की वजह से सरकार ने कर्मचारियों के जीपीएफ खाते खोलना बंद कर दिया हैं रंतु साल 2004 के पहले जिन कर्मचारियों के  GPF खाते खुले हुए हैं वह इस खाते पर आसान लोन प्राप्त कर सकते हैं।

GPF खाते से Government Employee को कितना लोन लिया जा सकता है

 वह सारे सरकारी कर्मचारी जिनका GPF खाता 2004 से पहले खुल चुका है वह अपने खाते में जमा राशि का 75% तक का अमाउंट लोन के रूप में निकाल सकते हैं ।हालांकि साल 2021 में सरकार ने कर्मचारियों के लिए अलग-अलग लिमिट निर्धारित कर दी है जिसमें 10% से 50% तक की राशि निकालने की सुविधा दी जा रही है । परंतु विशेष परिस्थितियों के दौरान  90% तक का लोन भी लिया जा सकता है। यह पूरी तरह से कर्मचारियों के लोन लेने के कारण पर निर्भर करता है। वही साथ ही पैसे निकालने की लिमिट कर्मचारियों के सेवा काल को आधार मानकर भी तय की जाती है।

कितने साल के बाद Government Employee GPF खाते से लोन ले सकता है

GPF खाते से Government Employee दो तरह से लोन ले सकता है

Government Employee Loan पहला तरीका

  • यदि Government Employee को नौकरी करते हुए 15 साल बीत गए हैं तो कर्मचारी जीपीएफ (Employee GPF)खाते से 75% जितना लोन ले सकता है।
  •  कुछ विशेष मामलों में कर्मचारियों को 90% तक की राशि लोन के रूप में दी जाती है।
  •  वहीं यदि Government Employee के रिटायरमेंट में केवल 10 साल का समय बचा है तब भी कर्मचारी 90% तक का लोन इस खाते से निकल सकता है ।
  • वहीं कर्मचारियों को इस लोन को वापस करने की आवश्यकता भी नहीं होती।
  •  यह कर्मचारी के ऊपर निर्भर करता है कि वह इसमें emi चुकाना चाहता है या नहीं। अन्यथा सरकार इस पैसे की कोई वसूली नहीं करती।

Government Employee Loan दूसरा तरीका

  • इसके अलावा यदि Government Employee को अभी नौकरी करते हुए 15 साल की अवधि पूरी नहीं हुई है तो कर्मचारी इस अकाउंट से 75 फ़ीदी से लेकर 90 फ़ीसदी तक का पैसा निकाल सकता है।
  • इस लोन पर भी किसी प्रकार का कोई ब्याज नहीं लिया जाता परंतु परंतु इस प्रकार के लोन में कर्मचारियों को 24 किस्तों में लोन चुकाना जरूरी होता है।

यदि आप भी GPF में निवेश करते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें पेंशन और पेंशन भोगी कल्याण विभाग ने इस GPFके नियम में कुछ विशेष बदलाव किए हैं जो इस प्रकार से हैं

PM Scholarship 2024-25 : Check Eligibility, Application Form [CLOSED], Direct Link to apply online HERE !!

New Academic Calendar of UP Board 2024-25: UP Board Exam Dates & Schedule Download [PDF]

GPF से लोन लेने वाला Government Employee महत्वपूर्ण परिस्थितियों में ही लोन ले सकता है। यह कारण निम्नलिखित होने चाहिए

  • च्चों की प्राथमिक माध्यमिक और उच्च शिक्षा के कारण से Government Employee Loan ले सकता है।
  • कर्मचारियों के घर में कोई महत्वपूर्ण समारोह जैसे सगाई , विवाह अंत्येष्टि या अन्य कोई समारोह हो ।
  • परिवारजन या स्वयं की बीमारी के लिए Government Employee Loan ले सकते है ।
  • महत्वपूर्ण वस्तुओं की खरीद अथवा घर बनाने या घर की मरम्मत के लिए Loan ले सकते है ।
  • इन सभी कर्म में कर्मचारियों को 75% से 90% तक का लोन(Loan) दिया जाता है ।

इस प्रकार वे सभी कर्मचारी जो सरकारी जॉब कर रहे हैं वह सभी बिना ब्याज का Government loan प्राप्त कर सकते हैं। https://nitt-cedi.in/municipal-corporation-recruitment-2024/अधिक जानकारी के लिए कर्मचारियों से निवेदन है कि वह GPF की आधिकारिक वेबसाइट पर विज़िट करें।