JEECUP Counselling 2024: पहले राउंड का सीट आवंटन जारी, ऐसे चेक करें अपना अलॉटमेंट स्टेटस

JEECUP Counselling 2024: Joint entrance examination Council of Uttar Pradesh उत्तर प्रदेश द्वारा प्रत्येक वर्ष पॉलिटेक्निक में दाखिला के लिए जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन गठित की जाती है । वर्ष 2024 के अंतर्गत भी उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा JEECUP 2024 की परीक्षा गठित की गई थी। इस परीक्षा के परिणाम 27 जून 2024 को आ चुके हैं। जानकारी के लिए बताते हैं यह परीक्षा 13 ,14, 15 ,16 ,18 ,19 और 20 जून को आयोजित की गई थी।

परीक्षा पूरी होने के पश्चात शिक्षा विभाग द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर उत्तर कुंजी जारी की गई थी और आपत्तियों की समीक्षा होने के बाद में परिणाम भी जारी कर दिए गए हैं।

JEECUP Counselling 2024 Direct Link

JEECUP के परिणाम जारी होने के पश्चात अब उम्मीदवारों को JEECUP Counselling 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन पूरे करने हैं । जानकारी के लिए बता दें उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए पंजीकरण पूरा कर सकते हैं । JEECUP परीक्षा परिणाम आने के पश्चात उम्मीदवारों को अपने मनपसंद कॉलेज में दाखिला हेतु JEECUP Counselling करवानी पड़ती है जिसके लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admission.nic.in पर जाकर काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए पंजीकरण करवाना होता है।

JEECUP Counselling 2024 min

JEECUP कॉउंसलिंग शुल्क और पंजीकरण

उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा JEECUP काउंसलिंग पंजीकरण आरंभ हो चुका है। उम्मीदवार आधिकारीक वेबसाइट पर जाकर 250 रुपए के शुल्क के भुगतान के पश्चात JEECUP Counselling पंजीकरण पूरा कर सकते हैं। पाठकों की जानकारी के लिए बता दें उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश JEECUP काउंसलिंग प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी । इसके लिए उम्मीदवार को पंजीकरण शुल्क का भुगतान करना होगा और अपनी प्रेफरेंस के अनुसार सीट लॉक करनी होगी।

Municipal Corporation Recruitment 2024: यहां से करें AE, Junior Clerk और Computer Operator के पदों के लिए Online Apply, अंतिम तिथि 21 जुलाई 2024

RBI Grade B Notification 2024 (18 July), Check Dates, Eligibility, Apply Online, Exam & Selection Process

CSEET July 2024 Result Link [Today], Steps to Download CSEET Result, Passing Marks & Qualifying Marks

ITBP Head Constable Recruitment 2024 नोटिफिकेशन हुआ जारी, Apply Online [लिंक], अंतिम तिथि 5 अगस्त 2024

JEECUP कॉउंसलिंग विषय और तिथियां

JEECUP विभाग द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर कुछ महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी भी उपलब्ध करवा दी गई है ।हालांकि यह तिथियां कभी भी बदली जा सकती हैं। फिलहाल JEECUP के द्वारा गठित की गई संपूर्ण परीक्षा के अंतर्गत कोर्सेज के आधार पर ग्रुप A एवं I 2 के JEECUP Counselling ऑफलाइन मोड में की जाएगी। वहीं ग्रुप B IK I और के 8 की संपूर्ण काउंसलिंग ऑनलाइन मोड में गठित की जाएगी । इसके लिए एक (TENTATIVE) तिथियाँ आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है

ROUND 1 COUNSELING ALLOTMENT 2024

Counseling eventDate ( tentative)
Choice filling and lockingJULY 2024
Round 1 JEECUP 2024 SEAT ALLOTMENTS20 JULY 2024
ONLINE FREEZEJULY 2024
DOCUMENT VERIFICATIONJULY 2024
  

ROUND 2 JEECUP COUNSELING ALLOTMENT 2024

Counseling eventDate ( tentative)
Choice filling and lockingJULY 2024
Round 1 JEECUP 2024 SEAT ALLOTMENTSJULY 2024
ONLINE FREEZEJULY 2024
DOCUMENT VERIFICATIONJULY 2024

JEECUP Counselling 2024 :आवश्यक दस्तावेज

JEECUP परीक्षा परिणाम आने के पश्चात अब छात्रों को काउंसलिंग के लिए पंजीकरण पूरा करना होगा ।  इस पंजीकारण को करने के लिए छात्रों को निम्नलिखित दस्तावेज आधिकारिक वेबसाइट पर फॉर्म के साथ संलग्न करने होंगे

  • आवेदक छात्र का JEECUP का एडमिट कार्ड
  •  छात्र का JEECUP रैंकिंग कार्ड
  • छात्र का JEECUP काउंसलिंग अलॉटमेंट लेटर
  • छात्र का सर्टिफिकेट और मार्कशीट
  • छात्र का करैक्टर सर्टिफिकेट
  • छात्र का माइग्रेशन सर्टिफिकेट
  • छात्र का जाति प्रमाण पत्र
  • छात्र की पासपोर्ट साइज फोटो
  • छात्र का डोमिसाइल सर्टिफिकेट
  • और छात्र का वैध आयु प्रमाण पत्र

India Post GDS Bharti 2024: 10वीं पास के लिए बम्पर भर्ती [Apply], अंतिम तिथि 15 अगस्त, बिना परीक्षा इस तरह होगा सिलेक्शन

RRB ALP Vacancy 2024 Revised List (Zone Wise) for 18799 Assistant Loco Pilot

SSC GD Physical Test 2024 Notice: PET/PST Dates & Requirements for Male & Female

GATE 2025 Exam Dates -1st, 2nd, 15th, and 16th February, Check Application Form & All Imp Dates

JEECUP Counselling 2024: सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया

वर्ष 2024 के अंतर्गत JEECUP के परीक्षा परिणाम आने के बाद अब काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए पंजीकरण आरंभ हो चुके हैं । छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उत्तर प्रदेश के विभिन्न पॉलिटेक्निक कॉलेज में दाखिला हेतु काउंसलिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं। काउंसलिंग प्रक्रिया के अंतर्गत सीट अलॉटमेंट हेतु छात्र को निम्नलिखित चरण दर चरण प्रक्रिया से गुजरना होगा

  •  सबसे पहले छात्र को JEECUP की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
  •  इस पंजीकरण प्रक्रिया के अंतर्गत वे सभी छात्र ही हिस्सा ले सकते हैं जो उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक एग्जाम अर्थात JEECUP उत्तीर्ण कर चुके हैं म
  • इसके पश्चात छात्र को इस आधिकारिक वेबसाइट पर काउंसलिंग 2024 के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद छात्र को आवेदन फार्म सावधानी पूर्वक भरना होगा और मांगे गए दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करने होंगे।
  •  इसके पश्चात छात्र को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा ।
  • जानकारी के लिए बता दे JEECUP में काउंसलिंग के लिए आवेदन शुल्क को 250 रुपए निर्धारित किया गया है ।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद छात्र को अपनी चॉइस का कॉलेज चुनना होगा और लॉगिन प्रोसीजर और टाइमलाइन सेलेक्ट करनी होगी ।
  • इसके बाद छात्र को सारे विवरण सबमिट कर देने होंगे।
  •  इस प्रकार छात्र के रैंक के आधार पर विभिन्न कॉलेज काउंसलिंग के लिए छात्रों को आमंत्रित करते हैं और इस काउंसलिंग प्रक्रिया के बाद छात्र अपने मनपसंद कॉलेज में दाखिला हेतु आवेदन कर सकते हैं।

निष्कर्ष – JEECUP Counselling 2024

इस प्रकार वे भी सभी छात्र जो वर्ष 2024 के अंतर्गत उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा गठित की गई JEECUP 2024 की परीक्षा में उत्तीर्ण हो चुके हैं और अब उत्तर प्रदेश के पॉलीटेक्निक कॉलेज में दाखिला पाना चाहते हैं वह जल्द से जल्द अधिकारी वेबसाइट पर जाकर काउंसलिंग प्रक्रिया के बारे में संपूर्ण विवरण पढ़ सकते हैं और काउंसलिंग प्रक्रिया हेतु आवेदन पूरा कर सकते हैं । अधिक जानकारी के लिए छात्रों से निवेदन है कि वह जी कब की आधिकारिक वेबसाइट पर विज़िट  करें और विस्तृत विवरण प्राप्त करें