Loan Without CIBIL Score [₹60,000]: बिना सिबिल स्कोर के पाएं इंस्टेंट लोन, बस 5 मिनट में पैसा खाते में ट्रांसफर

₹60,000 Loan Without CIBIL Score: आजकल के इस दौर में हम चाहे कितनी भी कोशिश कर ले परंतु अपनी  हर आर्थिक जरूरत है पूरी करने में हम लगभग असमर्थ हो जाते हैं। व्यक्ति जितना ज्यादा पैसा कमाने लगता है जरूरतें  भी उसी हिसाब से बढ़ती जाती है। ऐसे में कई बार अचानक से आए खर्चों का निदान करने के लिए हमें लोन का सहारा भी लेना पड़ता है।  परंतु क्या आप जानते हैं लोन लेने के लिए हमेशा आपका सिबिल स्कोर उच्च स्तर का होना जरूरी है । यदि आपका सिबिल स्कोर उच्च स्तर का नहीं होता तो आपको लोन प्राप्त करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

जी हां,  यदि आपका सिबिल स्कोर 300 से 500 के बीच में है तो ऐसे में कोई भी बैंक और फाइनेंशियल एजेंसी आपको लोन देने से मना कर सकती है।  इस प्रकार का लोन स्कोर सबसे निम्न स्तर का लोन पर माना जाता है। परंतु आप ऐसे लोन स्कोर पर भी लोन लेना चाहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने वाले हैं जहां बिना सिबिल स्कोर से भी आप आसानी से लोन (Loan Without CIBIL Score) प्राप्त कर सकते हैं । यह लोन आपको घर बैठे ही मिल जाएगा जहां आपको दफ्तरों के चक्कर भी नहीं लगाने पड़ते।

Loan Without CIBIL Score
Loan Without CIBIL Score

लोन रिसोर्स ऐप से पाएं बिना सिबिल स्कोर 60,000 तक का लोन

दोस्तों जिस Loan Scheme कि हम बात कर रहे हैं यह लोन स्कीम बिना सिबिल स्कोर के तो मिलता ही है बल्कि इस लोन स्कीम पर कोई गारंटी भी नहीं देनी पड़ती।  वहीं इस Loan Scheme में महिलाओं को काफी प्राथमिकता दी जाती है और इस लोन स्कीम से लोन आप अपने मोबाइल के माध्यम से ही घर बैठे ले सकते हैं साथ ही इस लोन स्कीम की में केवल 1 घंटे में आपको ₹60000 तक का Loan Sanction हो जाता है।

दोस्तों जिस Loan Scheme कि हम बात कर रहे हैं वह है लोन रिसोर्स ऐप से लोन (Loan from Loan Resource App) लेने की स्कीम । जी हां,  Loan Resource App ऐसे ऐप है जहां आप अपनी जरूरत के अनुसार लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं और घर बैठे ही मोबाइल के माध्यम से लोन प्राप्त कर सकते हैं । आप कम से कम सिबिल स्कोर पर भी लोन हेतु आवेदन कर सकते हैं और बिना किसी झंझट के लोन का अमाउंट अपने खाते में प्राप्त कर सकते हैं। 

बता दें लोन रिसोर्स ऐप गूगल प्ले स्टोर पर आपको आसानी से मिल जाएगी।  गूगल प्ले स्टोर पर आप विभिन्न लोन रिसोर्स ऐप की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और अपनी सुविधा अनुसार इन लोन रिसोर्स ऐप को इंस्टॉल कर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

When can you expect to receive Canada Child Benefit January Payment 2025? All the things you need know & Fact Check

Canada-Britain-US-Germany के बाद Australia ने सख़्त किए Visa Rules, भारतीय छात्रों पर कितना असर?

लोन रिसोर्स ऐप से लोन लेने के फायदे

  •  लोन रिसोर्स ऐप से यदि आप लोन लेते हैं तो सबसे पहले यहां आपको बिना क्रेडिट स्कोर देखे ही लोन मिल जाता है।
  •  दूसरा इस लोन रिसोर्स ऐप पर यदि आप समय से लोन का भुगतान करते हैं तो आपका क्रेडिट स्कोर भी बेहतर होता जाता है।
  •  साथ ही लोन रिसोर्स ऐप आपको शुरुआत में तो कम रुपए का लोन देती है परंतु समय पर भुगतान करने से आपकी लोन लिमिट बढ़ जाती है और आप बाद में लाखों रुपए तक का लोन ले सकते हैं।
  •  लोन रिसोर्स ऐप पर आपको बिना सिक्योरिटी और बिना गारंटर का लोन मिलता है।
  •  हालांकि लोन की शुरुआत ₹5000 से होती है परंतु समय पर भुगतान करने पर यह यहां आपको 20 लाख रुपए तक का लोन भी मिल सकता है।

Best Loan Apps List

कौन-कौन सी लोन रिसोर्स ऐप से आप लोन हेतु आवेदन कर सकते हैं (रेटिंग/ लोन की अधिकतम राशि)

AppRatingLoan amount up to
Paysense4.4 /55 lakh
Kredit Bee3.4 /54 lakh
Moneytap4.1 /55 lakh
Lazypay3.7 /55 lakh
Branch3.5 /550,000
Navi4.4 /520 lakh
Flex salary4.1 /52 lakh
Money view4.2 /55 lakh
Loan tap3.7/510 lakh
Mpokket3.5 /55000 se 30,000
True balance4.1 /55000 se 50,000
Zest money3.3 /55 lakh
Paytm4.1 /510,000 se 3 lakh
Mobikwik4.0 /55 lakh
Hero fincorp4.4 /55 lakh
Bajaj finance4.5 /550 lakh

बिना सिबिल स्कोर लोन लेने की पात्रता

  • बिना सिबिल स्कोर/ कम सिबिल स्कोर से लोन (No CIBIL Score / Low CIBIL Score Se Loan) लेने के लिए सबसे पहले आवेदक को यह सुनिश्चित करना होगा कि वह भारत का नागरिक है ।
  • आवेदक के पास में सारे KYC दस्तावेज होने आवश्यक हैं।
  •  वहीं कम सिबिल स्कोर पर लोन लेने के लिए आवेदक के पास में एक निश्चित आय स्रोत होना जरूरी है।
  • और आवेदक की आयु 18 से 55 वर्ष के बीच होनी आवश्यक है ।
  •  इसके साथ ही आवेदक के पास में बैंक खाता और पैन कार्ड होना भी जरूरी है।

Verizon Settlement Payout 2024: Get a payout in a big $100 million class-action settlement

SBI Mudra Loan 2025: सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम बिज़नेस क्षेत्र के लिए अनूठा अवसर, Apply Online!

बिना सिबिल स्कोर से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

बिना सिबिल स्कोर के लोन (Loan Without CIBIL Score) लेने के लिए आवेदक को निम्नलिखित दस्तावेज संलग्न करने होंगे

  • आवेदक का पहचान प्रमाण पत्र
  • आवेदक का पैन कार्ड विवरण
  •  आवेदन का सैलरी स्लिप
  • आवेदन का बैंक स्टेटमेंट
  • आवेदक का ईमेल और मोबाइल नंबर
  •  आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो

बिना सिबिल स्कोर ब्याज दर और प्रोसेसिंग शुल्क

  • बिना सिबिल स्कोर का लोन (Loan Without CIBIL Score) लेने के बाद उम्मीदवार को सालाना 24% से 26 प्रतिशत की ब्याज दर का भुगतान करना पड़ता है।
  •  इसके अलावा इस प्रकार के Loan पर प्रोसेसिंग शुल्क भी लिया जाता है जो 500 से 2000 के बीच की हो सकती है।
  •  वही ऐसे लोन लेने के बाद यदि उम्मीदवार समय पर भुगतान नहीं करता है तो उन्हें जुर्माना भी भरना पड़ता है जो 200 से ₹500 का हो सकता है ।
  • साथ ही साथ बिना सिबिल स्कोर के लोन (Bina Cibil Score ke Loan) का यदि उम्मीदवार का क्लोजर करता है तो उसे 2 से 5% चार्ज भरना पड़ता है ।
  • साथ ही डिजिटल प्रोसेसिंग खर्च के रूप में आवेदनकर्ता से ₹100 से ₹500 तक की राशि वसूली जाती है।

बिना सिबिल स्कोर के ₹60,000 तक का लोन पाने हेतु आवेदन प्रक्रिया

  •  बिना सिविल स्कोर के उम्मीदवार यदि ₹60000 तक का Loan लेना चाहता है तो उसे सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से लोन रिसोर्स ऐप का चुनाव करना होगा।
  •  Loan Resource App का चुनाव करने के बाद में आवेदनकर्ता को इस Loan App को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना होगा।
  •  ऐप इंस्टॉल होने के बाद उम्मीदवार को मोबाइल नंबर और अकाउंट नंबर डालकर पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करनी होगी ।
  • पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवार को यहां सारे जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
  •  जरूरी दस्तावेज अपलोड करते ही उम्मीदवार के पैन कार्ड के विवरण के आधार पर उन्हें लोन ऑफर दिया जाता है।
  •  हालांकि पहला लोन ऑफर काफी कम हो सकता है ऐसे में उम्मीदवार को इस Loan Offer के साथ जाना होगा और आवेदन फॉर्म भरकर अप्रूवल का इंतजार करना होगा।
  •  अप्रूवल आते ही उम्मीदवार को डिजिटल सिग्नेचर करने होंगे डिजिटल सिग्नेचर होते ही उम्मीदवार के खाते में लोन का पैसा ट्रांसफर कर दिया जाता है।

निष्कर्ष

इस प्रकार वे सभी आवेदनकर्ता जो बिना सिबिल स्कोर  ₹60000 तक का लोन लेना चाहते हैं वह विभिन्न लोन रिसोर्स ऐप में तुलना कर बेहतरीन Loan Resource App का चयन कर Loan के लिए आवेदन कर सकते हैं और बिना किसी झंझट के ₹60000 तक का लोन (Loan Without CIBIL Score) प्राप्त कर सकते हैं।


  • Vijayan Samantha



    Hello Friends, I am Vijayan Samantha. I am writing since 2020. I have done MBA in Finance, and worked in one of the top Private Bank. Currently i am fully focusing on writing Finance related information. My aim is to provide correct and useful data to all of you. If You find any mistake or misinformation in my articles then you can contact me at [email protected].



    View all posts