80,000 रुपए का लोन वो भी बिना सिबिल स्कोर के,सिर्फ 5 मिनट में

Low Cibil Score Loan App 2024: जैसा कि हम सब जानते हैं आजकल के इस दौर में कभी भी हमें पैसों की अचानक जरूरत पड़ सकती है। ऐसे में अचानक पैसों की जरूरत आन पड़ने पर हम कोशिश यही करते हैं कि जितना जल्दी हो सके इन पैसों की व्यवस्था हो जाए । ऐसे में आजकल डिजिटल टेक्नोलॉजी आने पर लोगों की यह परेशानी भी आसान हो गई है । अब लोगों को पैसों की आवश्यकता आन पड़ने पर ज्यादा दफ्तरों के चक्कर लगाने नहीं पड़ते बल्कि आसानी से ही Loan उपलब्ध हो जाता है। आज के लेख में हम Low Cibil Score Loan App 2024 के बारे में जानेंगे, जिनके जरिये हमे आसानी से ऑनलाइन लोन मिल सकता है।

जैसा कि हम सब जानते हैं डिजिटल सुविधा के चलते Online Loan प्राप्ति अब बहुत ही आसान हो गई है। परंतु हम सब यह भी जानते हैं कि लोन के आवेदन (Apply for online loan) के अंतर्गत विभिन्न बातों का ध्यान देना भी जरूरी होता है। यदि किसी वजह से आवेदक का सिबिल स्कोर कम हो तो ऐसे में आवेदक को लोन मिलना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। आज हम आपकी इसी चिंता का निवारण लेकर इस लेख में जानकारी उपलब्ध कराने वाले हैं । जहां हम कम सिबिल स्कोर होने पर भी आसानी से लोन (Low Cibil Score Loan App 2024) उपलब्ध करवाने के विस्तारित तरीका  आपको बताने वाले हैं।

Low Cibil Score Loan App 2024: बिना सिबिल स्कोर 80,000 रुपए का लोन

आमतौर पर हमने देखा है की सिबिल स्कोर कम होने की वजह से आवेदक को Loan मिलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में यदि आपका सिबिल स्कोर भी कम है और आपको आकस्मिक लोन की आवश्यकता है तो कुछ विशेष Low Cibil Score Loan App 2024 ऐसी है जहां आप कम सिबिल स्कोर पर भी लोन (km cibil score pr loan) के लिए आवेदन कर सकते हैं और यहां आपको मिनट में 80000 रुपए तक का लोन Low Cibil Score पर मिल जाता है।

IBPS Clerk 2024 Notification PDF: भरें IBPS फॉर्म, जानें नोटिफिकेशन से लेकर सिलेक्शन

Aspire Leaders Scholarship 2024: ₹8,00,000 की छात्रवृत्ति, आज ही करें आवेदन, लास्ट डेट 3 जुलाई

पेंशन फंड के अध्यक्ष ने बताया इस महीने से लागू होगी नई पेंशन योजना, नया अपडेट

Kotak Junior Scholarship 2024: सरकार दे रही 73,500 की स्कॉलरशिप, Apply Now डायरेक्ट लिंक

Digital Personal Loan : Low CIBIL Score Loan

पाठकों की जानकारी के लिए बता दे Digital Apps के माध्यम से अब ग्राहकों तक ऐसी सुविधाएं पहुंचाई जा रही है जहां ग्राहक अपने मोबाइल में Loan Resource App Install कर कम सिबिल स्कोर से भी आसानी से लोन (Low Cibil Score Loan Apply 2024) हेतु आवेदन कर सकते हैं और कुछ ही मिनट में Loan प्राप्त कर सकते हैं ।

हालांकि इस Loan व्यवस्था पर आपको तुलनात्मक रूप से अधिक ब्याज देना होता है परंतु यह लोन पूरी तरह से सुरक्षित होता है । वहीं इस लोन में आपको किसी प्रकार की गारंटी या सिक्योरिटी (Loan Without Guarantee or Security) देने की जरूरत नहीं होती।

Low CIBIL Score Digital Loan: कम सिबिल स्कोर डिजिटल लोन की विशेषताएं

  • कम सिबिल स्कोर होने पर आप Digital Loan Resource App se loan हेतु आवेदन कर सकते हैं।
  • इसकी विशेषताओं की यदि बात की जाए तो यह लोन पूरी तरह से सुरक्षित लोन की श्रेणी में आता है ।
  • यहां ग्राहक को किसी प्रकार की गारंटी या सिक्योरिटी देने की जरूरत नहीं होती।
  •  वहीं इस लोन पर ग्राहक 10 लाख रुपए तक का Online Loan ले सकता है।
  •  इसके अलावा इस लोन पर ग्राहक को मार्जिन राशि भी सिक्योरिटी के रूप में जमा करनी होती है ।
  • कम सिविल स्कोर पर यदि ग्राहक ₹80000 तक के लोन के लिए आवेदन कर रहा है तो ग्राहक को ₹9000 की मार्जिन राशि सुरक्षित रखनी होगी और ग्राहक के खाते में 71000 तक का लोन आएगा ।
  • ग्राहक को इस प्रकार के लोन राशि पर 29% से 40% तक का ब्याज देना पड़ता है।

Eligibility Criteria for Low CIBIL Score Digital Loan

  • Low Cibil Score Digital Loan के लिए पात्रता मापदंड कि यदि बात करें तो इस लोन को लेने के लिए आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए।
  •  आवेदक के पास में आय के निश्चित स्रोत होने जरूरी है।
  •  आवेदक के पास में खुद का सेविंग अकाउंट होना जरूरी है।
  •  वहीं आवेदक के पास में केवाईसी हेतु जरूरी दस्तावेज भी होने आवश्यक है।
  •  इसके अलावा आवेदक को लोन का भुगतान EMI के माध्यम से करना होगा जिसके लिए आवेदक के पास में National Automated Clearing House की सुविधा भी होनी जरूरी है।
  •  वहीं आवेदक चाहे तो Internet Banking and Debit Card से भी भुगतान कर सकता है।

कर्मचारियों को ख़ुशख़बरी! सैलरी में बढ़ोतरी का आया नया प्रपोजल, वेतन दरों में संशोधन अपडेट

IBPS Clerk 2024 Notification PDF: भरें IBPS फॉर्म, जानें नोटिफिकेशन से लेकर सिलेक्शन

Modi 3.0 Budget 2024: मध्यम वर्ग को मिलेगी टैक्स में राहत, ये है पूरा प्लान

किसान योजना का नया अपडेट, इस बार मिल सकती ₹8000 की क़िस्त?

Low Cibil Score Loan Apply Online 2024

 कम सिबिल स्कोर होने पर यदि आप Digital Loan लेना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित प्रक्रिया से आवेदन करना होगा

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में लोन रिसोर्स एप की तुलना करके एक Loan App Install करनी होगी ।
  • इस लोन एप को मोबाइल में इंस्टॉल करने के बाद आपको इस ऐप को ओपन करना होगा ।
  • ऐप ओपन करने के बाद आपको मोबाइल नंबर से यहां अपना अकाउंट बनाना होगा ।
  • मोबाइल नंबर से अकाउंट बनाने के पश्चात आपको यहां अपना मोबाइल नंबर सत्यापित करना होगा ।
  • मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन होने के बाद आपको केवाईसी दस्तावेज, अपनी एक ऑनलाइन सेल्फी ,विभिन्न प्रकार के विवरण भरने होंगे।
  • जरूरी विवरण भरने के बाद आपको अपने बैंक का विवरण भी भरना होगा ।
  • बैंक विवरण भरने के बाद आपको Loan Resource App द्वारा Loan Offer दिया जाता है यदि आप इस लोन ऑफर के साथ आगे जाना चाहते हैं तो आपको लोन एग्रीमेंट पर डिजिटल हस्ताक्षर करने होंगे ।
  • इसके बाद आपको EMI और लोन भुगतान अवधि का चयन करना होगा ।
  • सारे विवरण भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • सबमिट के बटन पर क्लिक करते ही कुछ ही देर में सारी जानकारी सत्यापित होने के पश्चात Loan की राशि आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है।

निष्कर्ष: Low Cibil Score Loan App 2024

इस प्रकार वे सभी आवेदक जो आपातकालीन स्थिति में लोन लेना चाहते हैं वह Low Cibil Score पर इस प्रकार के डिजिटल लोन ले सकते हैं । हालांकि आवेदको की जानकारी के लिए बता दे इन Loan Resorce App के द्वारा ग्राहकों से अधिकतम ब्याज राशि वसूली जाती है वही साथ ही साथ समय पर लोन का भुगतान न करने पर पेनल्टी और जुर्माना भी वसूला जाता है। यदि फिर भी ग्राहक इस प्रकार के लोसुविधा लेना चाहता है और इन सारी शर्तों को मान्य करना चाहता है तो ग्राहक सारे नियम और शर्तें पढ़ने के पश्चात इस प्रकार के लोन के लिए आवेदन कर सकता है।