Low Cibil Score Loan Apps 2024: किसी भी बैंक या फाइनेंशियल एजेंसी में Loan के लिए आवेदन करने के बाद बैंक तथा फाइनेंशियल एजेंसी आवेदक का सिबिल स्कोर मुख्य रूप से चेक करती है । प्रत्येक आवेदक का Cibil Score ही आवेदक की फाइनेंशियल क्रेडिबिलिटी और आर्थिक स्थिति के बारे में संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराता है। ऐसे में यदि आवेदक का क्रेडिट स्कोर बेहतर होता है तो ही बैंक और फाइनेंशियल एजेंसी उन्हें लोन उपलब्ध कराती है। अन्यथा क्रेडिट स्कोर खराब होने पर बैंक और फाइनेंशियल एजेंसी लोन तो दे देती है परंतु हद से ज्यादा ब्याज भी वसूलते हैं। ऐसे में यदि आप भी खराब सिबिल स्कोर धारक है और आप भी लंबे समय से लोन लेने की योजना बनाना चाह रहे बना रहे हैं तो आज के इस लेख Low Cibil Score Loan Apps में हम लेकर आए हैं आपके लिए एक बेहतरीन स्कीम।
जी हां हम आज आपको 300 के खराब सिबिल स्कोर पर भी 7 लाख रुपए तक के लोन की महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने वाले हैं। जिस Loan Scheme के बारे में हम आज आपको बताने वाले हैं इस लोन स्कीम की ब्याज दर भी अन्य ब्याज दरों से तुलनात्मक रूप से कम है। यहां आप कम सिबिल स्कोर पर भी आसानी से लोन ले सकते हैं वहीं यह लोन आपके बिना किसी झंझट के चुटकियों में उपलब्ध हो जाएगा।
Low Cibil Score Loan Apps 2024
जैसा की हमने आपको बताया कम सिबिल स्कोर वाले ग्राहक अक्सर लोन (Low Cibil Score Loan 2024) लेने के लिए भटकते रहते हैं। ना कोई बैंक उन्हें लोन देने के लिए राजी होता है और ना ही कोई फाइनेंशियल एजेंसी। कम सिविल स्कोर वाली ग्राहक आम तौर पर फाइनेंशियल क्रेडिबिलिटी साबित नहीं कर पाते जिसकी वजह से इनका Loan Approve नहीं होता। ऐसे में यदि आप भी 300 से कम के सिबिल स्कोर धारक है और आप भी ₹700000 तक का इंस्टेंट लोन लेना चाहते हैं तो हम आपके घर बैठे ही Instant Loan पाने की कुछ आसान तरीके बताने वाले हैं।
आजकल डिजिटल दौर के चलते कई सारी ऐसी Loan Resource App आ गए हैं जिनके माध्यम से आप घर बैठे ही लोन (Low Cibil Score Loan Apps) के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस लोन को प्राप्त करने के लिए आपको किसी भी दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने होते और ना ही भौतिक सत्यापन की आवश्यकता होती है आप लोन रिसोर्स आपके माध्यम से कम सिबिल स्कोर के चलते भी ₹700000 तक का Loan प्राप्त कर सकते हैं।
CRCS Sahara Refund Portal: ब्याज सहित पैसा वापस, सहारा रिफंड के लिए अभी करें अप्लाई, नया पोर्टल लांच
NEET AIIMS Cut Off Marks 2024: केटेगरी वाइज इतने नंबर लेन पर मिएगा नीट में एडमिशन, चेक नाउ
UPI for International Payments, Check out How to Use – Complete Procedure
क्या होती है Loan Resource App
Loan Resource App लोन कंपनियों द्वारा शुरू की गई एप टेक्नोलॉजी होती है जिसके माध्यम से ग्राहकों के रियल टाइम डाटा की जानकारी को प्रोसेस किया जाता है। और ग्राहक द्वारा उपलब्ध करवाई गई जानकारी के आधार पर लोन उपलब्ध करवा दिया जाता है। इस पूरी प्रक्रिया के दौरान ग्राहक की KYC दस्तावेज काफी ज्यादा महत्व रखते हैं। ग्राहकों के KYC दस्तावेजों के आधार पर ही उनके सिबिल स्कोर की गणना होती है और उन्हें Instant Loan उपलब्ध करवा दिया जाता है ।
Loan Resource App Low CIBIL Score Loan 2024
Loan Resources App की बात करें तो मार्केट में गूगल प्ले स्टोर पर ढेर सारे लोन रिसोर्स एप आपको प्राप्त हो जाएंगे। इनमें से कई सारे लोन रिसोर्स एप बैंक द्वारा संचालित किए जाते हैं वह वहीं कहीं नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल एजेंसी के द्वारा संचालित किए जाते हैं ।आप गूगल प्ले स्टोर पर कम सिविल स्कोर से लोन (Loan against low civil score) देने वाले विभिन्न लोन रिसोर्स एप में तुलना कर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं ।इन लोन रिसोर्स एप में अपने विवरण में साफ तौर पर ब्याज दर लोन चुकाने की अवधि जैसा संपूर्ण विवरण भी उपलब्ध करवा दिया होता है । ऐसे में आप आसानी से विभिन्न लोन रिसोर्स एप में तुलना कर सकते हैं और ब्याज दर का चयन करने के पश्चात लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Eligibility criteria for taking loan from Loan Resource App
लोन रिसोर्स ऐप से लोन लेने के लिए ग्राहक को निम्नलिखित पात्रता मापदंड जांचने आवश्यक है
- ग्राहक भारत का नागरिक होना चाहिए।
- ग्राहक के पास में आय के निश्चित स्रोत होने चाहिए ।
- ग्राहक की मासिक आय 15000 से 18000 के बीच होनी आवश्यक है।
- ग्राहक के पास में केवाईसी दस्तावेज निश्चित रूप से होने चाहिए ।
- ग्राहक की आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 55 वर्ष होनी जरूरी है ।
- ग्राहक के पास में खुद का बैंक अकाउंट होना आवश्यक है ग्राहक के पास में बिजनेस विवरण अथवा वेतन सैलरी स्लिप होनी जरूरी है।
(ARHC) Affordable Rental Housing Scheme 2024 Registration Form, Apply Online at arhc.mohua.gov.in
Documents Required for Low Cibil Score Loan Apps
लोन रिसोर्स ऐप से लो सिबिल स्कोर लोन के लिए आवेदन करने हेतु ग्राहक को निम्नलिखित दस्तावेज मूल रूप से संलग्न करने होंगे
- ग्राहक का आधार कार्ड
- ग्राहक का पैन कार्ड
- ग्राहक का बैंक अकाउंट
- खाता विवरण
- ग्राहक की सेल्फी
- ग्राहक का सैलरी स्लिप और बिजनेस अकाउंट विवरण
Interest Rates on Low Civil Score Loan from Loan Resource App
लोन रिसोर्स ऐप से लोन सिविल स्कोर लोन लेने पर ग्राहक को निम्नलिखित प्रकार से ब्याज दर का भुगतान करना होता है
लोन एप्प | ब्याज दर |
Money view loan app | 15% से 39% |
Mpokket loan app | 0% से 4% |
Home credit loan app | 20% से 49.5% |
Navi loan app | 10% से 45% |
Bajaj finserv loan app | 12% से 34% |
Insta Money loan app | 12% से 36% |
Cashe loan app | 30% से 47% |
Kreditbee loan app | 0% से 26% |
Budy loan app | 12% से 36% |
Hero fincorp loan app | 25% |
Paysense loan app | 16% से 36% |
Fimoney loan app | 11% से 50% |
How to Take Loan From Low Cibil Score Instant Loan Apps 2024?
- Low CIBIL Score from Loan Resource App लेने के लिए आवेदन करने हेतु आवेदक को सबसे पहले लोन रिसोर्स ऐप इंस्टॉल करनी होगी ।
- अपने मोबाइल में लोन रिसोर्स ऐप इंस्टॉल करने के पश्चात आवेदक को इस ऐप को ओटीपी वेरिफिकेशन के पश्चात लॉगिन करना होगा ।
- इसके पश्चात आवेदन को लोन राशि और emi का चयन कर Apply for Loan के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- Loan के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आवेदन को अपने सारे जरूरी विवरण भरने होंगे और केवाईसी दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
- इसके बाद आवेदक को अप्रूवल का मैसेज आ जाएगा ।
- इसके बाद आवेदक को रीपेमेंट सेटअप करने वक्त इंश्योरेंस की सुविधा लेने के लिए क्लिक करना होगा और आधार नंबर देखकर ओटीपी वेरीफाई कर लेना होगा।
- इस प्रकार सारी जरूरी प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात लोन रिसोर्स अप आवेदक के खाते में लोन की राशि ट्रांसफर कर देती है।
निष्कर्ष: Low Cibil Score Loan Apps
इस प्रकार यदि आप भी कम सिविल स्कोर के चलते लोन Low Cibil Score Loan Apps प्राप्त करना चाहते हैं तो आप भी इस प्रक्रिया का उपयोग कर आज ही लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।