Madhya Pradesh Public Service Commission (MPPSC) असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती | 2117 पदों पर होगी भर्ती

MPPSC Assistant Professor Recruitment: Madhya Pradesh Public Service Commission द्वारा हाल ही में Assistant Professor के पदों पर भर्ती हेतु एक अधिसूचना जारी की गई है।  बता दें Madhya Pradesh Public Service Commission ने राज्य में आयोग के माध्यम से करीबन 2117 पदों पर नियुक्तियां जारी की है जिसके लिए फिलहाल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है । इन पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन प्रक्रिया 27 फरवरी 2025 से लाइव कर दी जाएगी । वे सभी उम्मीदवार जो Madhya Pradesh Public Service Commission के अंतर्गत असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वह फिलहाल आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उपलब्ध कराई गई अधिसूचना का संपूर्ण विवरण पढ़ सकते हैं।

MPPSC ASSISTANT PROFESSOR RECRUITMENT 2025

जैसा की हमने आपको बताया Madhya Pradesh Public Service Commission (MPPSC) द्वारा Assistant Professor के कुल 2117 पदों पर नियुक्तियां जारी की गई है जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही आरंभ कर दी जाएगी । बता दे इन पदों पर इस वर्ष 25% आरक्षित पद भी रखे गए हैं । अर्थात इस वर्ष मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा सभी विषयों की नियुक्ति के लिए अतिरिक्त वैकेंसी जारी की गई है। ऐसे में वे सभी उम्मीदवार जो मध्य प्रदेश के सरकारी कॉलेजेस में लंबे समय से गेस्ट लेक्चर अर्थात अतिथि विद्वान के रूप में काम कर रहे हैं उन्हें इस नियुक्ति प्रक्रिया के माध्यम से 25% तक आरक्षण दिया जाने वाला है।

Madhya Pradesh Public Service Commission, assistant professor recruitment 25% reservation

जैसा कि हमने आपको बताया इस वर्ष Madhya Pradesh Public Service Commission द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 2117 पदों पर नियुक्तियां जारी की गई है जिसमें से करीबन 25% पद आरक्षित रखे जाने वाले हैं और इन पदों पर कॉलेज में लंबे समय से अतिथि लेक्चर के रूप में काम करने वाले उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।  हालांकि यह लाभ उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता, पीएचडी ,नेट सेट इत्यादि को देखकर उपलब्ध कराया जाएगा । यह महत्वपूर्ण फैसला गेस्ट लेक्चर के नियमितीकरण को देखकर उठाया गया है।  हालांकि इस फैसले में 50 वर्ष से अधिक आयु के लेक्चरर्स को परमानेंट नियुक्ति नहीं दी जाएगी ।

MPPSC  असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2025 : तिथि विवरण

Madhya Pradesh Public Service Commission द्वारा Assistant Professor के पदों पर नियुक्ति के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जिसकी आवेदन प्रक्रियाएं भी जल्दी आरंभ हो जाएगी। इस नियुक्ति हेतु तिथिवार विवरण इस प्रकार जारी किया गया है

DateEvents
नोटिफिकेशन जारी30 दिसम्बर 2024
आवेदन आरंभ27 फरवरी 2025
आवेदन की अंतिम तिथि26 मार्च 2025
संशोधन विंडो4 मार्च से 28 मार्च 2025
एडमिट कार्डTBN
परीक्षा तिथि1 जून 2025 27 जुलाई 2025
परिणामTBN

RDVV Jabalpur LL.M Course 2025 Admission Fees Eligibility Selection & Seat Allocation

SBI Surya Ghar Loan for Solar Roof Top Application, Subsidy, Interest Rate All Details

MPPSC असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्ति  2025 फैकल्टी विवरण

मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा उच्च शिक्षा विभाग में कुल 27 विषयों के 2117 असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्तियां की जाने वाली है जिनके लिए निम्नलिखित रूप से फैकल्टी विवरण उपलब्ध कराया गया है । हालांकि फिलहाल यह अस्थायी विवरण है जिस पर सटीक संख्या जल्द ही जारी कर दी जाएगी

विषयसंख्या
कम्प्यूटर अनुप्रयोग7
वनस्पति विज्ञान190
रसायन शास्त्र199
अंक शास्त्र177
भौतिक शास्त्र186
जूलॉजी187
हिंदी113
राजनीति विज्ञान124
अर्थशास्त्र130
अंग्रेजी96
इतिहास97
व्यापार111
कम्यूटर विज्ञान87
समाज शास्त्र92
भूगोल96
उर्दू3
 स्टेस्टिक्स8
भूगर्भ शास्त्र15
संस्कृत साहित्य3
संस्कृत व्याकरण1
योग विज्ञान1
मराठी1
 संस्कृत ज्योतिष1
वेद1
खेल अधिकारी1
संस्कृत प्राच्य2
संगीत2

मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन नियुक्ति 2025 पात्रता मापदंड

मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा जारी की गई इस नियुक्ति प्रक्रिया में पात्रता मापदंड इस प्रकार निर्धारित किए गए हैं

राष्ट्रीयता

  •  इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक का भारत का नागरिक होना आवश्यक है ।

आयु सीमा

  • इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी जरूरी है ।
  • वही विशेष वर्ग से आने वाली उम्मीदवारों को आयु सीमा में ऊपरी छूट भी प्रदान की जाने वाली है ।

शैक्षणिक योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को निम्नलिखित रूप से शैक्षणिक योग्यता की जांच करनी होगी

  • आवेदन करने वाले उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 55% अंक के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन में प्रासंगिक विषय में उत्तीर्ण  होना जरूरी है ।
  • इसके अलावा इस पद पर मान्यता प्राप्त विदेशी विश्वविद्यालय में।अध्यनयरत उम्मीदवार समकक्ष डिग्री के साथ भी आवेदन कर सकते हैं ।
  • इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार का राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा ,यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है।
  •  वे सभी उम्मीदवार जो विशेष श्रेणी ( sc/st/ विकलांग) से आते हैं जैसे और इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उन्हें ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के अंकों पर 5% की छूट भी दी जाती है।
  •  वहीं इस वर्ष इन पदों पर आवेदन करने के लिए 25% तक का आरक्षण अतिथि विद्वानों के लिए भी रखा गया है जहां 50 वर्ष के कम आयु वाले अतिथि विद्वानों को प्राथमिकता दी जाएगी।

MPPSC assistant professor नियुक्ति 2025 परीक्षा की अनुसूची

मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर नियुक्ति हेतु परीक्षाएं दो सत्र में आयोजित की जाएगी।

 समूह 1और समूह 2 जिसका विवरण इस प्रकार से

  • समूह 1 की परीक्षा 27 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी। इसके लिए एडमिट कार्ड 18 जुलाई 2025 तक जारी कर दिए जाएंगे। समुह 1 की परीक्षा में कंप्यूटर अनुप्रयोग, उर्दू सांख्यिकी विज्ञान ,संस्कृत प्राच्य ,संगीत, संस्कृत साहित्य ,संस्कृत व्याकरण, योग विज्ञान, मराठी ,संस्कृत ज्योतिष और वेद सम्मिलित किए जाएंगे।
  • समूहों 2 की परीक्षा 1 जून 2025 को आयोजित की जाने वाली है । इस परीक्षा के एडमिट कार्ड 23 में 2025 तक जारी कर दिए जाएंगे । समुह 2 में निम्नलिखित विषय सम्मिलित किए जाएंगे रसायन विज्ञान ,वनस्पति विज्ञान ,गणित, अंग्रेजी ,अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, हिंदी ,प्राणी शास्त्र ,भौतिक विज्ञान, इतिहास ,वाणिज्य ,कंप्यूटर विज्ञान ,समाजशास्त्र ,भूगोल, खेल अधिकारी

मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्ति 2025 आवेदन शुल्क

मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा सहायक प्रोफेसर के पद पर आवेदन प्रक्रियाएं जल्द ही आरंभ की जाने वाली है जिसके लिए आवेदन शुल्क निम्नलिखित रूप से निर्धारित किए गए हैं

  • Gen और एमपी से बाहर के उम्मीदवार ₹500
  • Sc/ st/ obc/ दिव्यांग 250 रुपए

वहीं वे सभी उम्मीदवार जो पोर्टल के माध्यम से भुगतान करते हैं उन्हें ₹40 अतिरिक्त शुल्क देना पड़ेगा

MPPSC assistant professor Niyukti 2025 चयन प्रक्रिया

मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन के माध्यम से असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर नियुक्ति हेतु चरण इस प्रकार निर्धारित किए गए हैं

  •  सबसे पहले उम्मीदवारों के आवेदनों को सत्यापित किया जाएगा।
  •  इसके पश्चात चयनित उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा ।
  • लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को मेरिट सूची के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और उन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।
  •  इंटरव्यू में बेहतर प्रदर्शन करने वाले उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया से गुजरना होगा और अंत में अंतिम चयन प्रक्रिया गठित की जाएगी ।
  • जिसका पूरा निर्णय लिखित परीक्षा साक्षात्कार और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा।

MPPSC assistant professor नियुक्ति 2025 : वेतनमान

 Madhya Pradesh Public Service Commission के अंतर्गत असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर नियुक्ति के बाद उम्मीदवार को इस प्रकार वेतनमान प्रदान किया जाएगा

  • मूल वेतन  : 56100
  • 38% DA :  21218 रुपए
  • हाउस रेंट अलाउंस 27% : 15147 रुपए
  • TA : 7200
  • DA on TA :  2736 रुपए

इस प्रकार कुल वेतन 1,02,501 रुपए

(JSP) Jan Soochna Portal Schemes, Apply Online at Jansoochna.rajasthan.gov.in, All Payments Check

How to Make APAAR ID in 5 mins | Step by Step Process – All Doubts Cleared

Madhya Pradesh Public Service Commission असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्ति 2025 : आवेदन प्रक्रिया

मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर नियुक्तियां जारी की गई है जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन 27 फरवरी से आरंभ हो जाएंगे। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को निम्नलिखित चरण प्रक्रिया फॉलो करनी होगी

  •  सबसे पहले उम्मीदवार को mppsc.mp.gov.in इस आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  •  आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आवेदक को पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
  •  पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करने के बाद आवेदक को पोर्टल पर लॉगिन करना होगा ।
  • पोर्टल पर जाने के बाद उम्मीदवार को mppsc असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2025 के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवार को आवेदन फार्म पर क्लिक करना होगा।
  •  आवेदन फार्म पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवार को इस आवेदन फार्म को सावधानीपूर्वक भरना होगा।
  •  आवेदन फॉर्म भरने के बाद उम्मीदवार को मांगे गए सभी दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करने होंगे और आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • तत्पश्चात आवेदक को सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

निष्कर्ष

इस प्रकार वे सभी उम्मीदवार जो मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन के अंतर्गत निकाली इस नियुक्ति प्रक्रिया में भाग लेना चाहते हैं और असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति प्राप्त करना चाहते हैं वह  27 फरवरी 2025 के बाद शुरू होने वाले इस आवेदन प्रक्रिया को पूरी कर जल्द से जल्द परीक्षा की तैयारी शुरू कर सकते हैं।  बता दें परीक्षा संबंधित और पाठ्यक्रम संबंधित संपूर्ण विवरण mppsc की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है । उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर संपूर्ण नोटिफिकेशन  प्राप्त कर सकते हैं और समय रहते ही आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।