महाराष्ट्र डिप्लोमा विंटर परीक्षा परिणाम घोषित, msbte.ac.in पर चेक करें परिणाम

MSBTE Result 2025: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन (MSBTE) ने विंटर डिप्लोमा रिजल्ट 2024 को आज 27 जनवरी 2025 को जारी कर दिया है जिसे चेक करने के लिए उम्मीदवारों को msbte.ac.in आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। MSBTE Result 2025 को चेक करने के लिए उम्मीदवारों का सीट नंबर या नामांकन नंबर डालकर सबमिट करना होगा।

आपको बता दें कि महाराष्ट्र शिक्षा बोर्ड ने MSBTE Result 2025 को 27 जनवरी 2025 को जारी कर दिया गया है। आपको बता दें कि महाराष्ट्र राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड एक सरकारी संगठन है जो महाराष्ट्र राज्य में डिप्लोमा और पॉलिटेक्निक कोर्सों को संचालित करता है। जो छात्र MSBTE में अपना करियर बनाना चाहते हैं वह छात्र MSBTE के तहत डिप्लोमा ले सकते हैं।

MSBTE Result 2025 आज हुआ जारी

महाराष्ट्र राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने MSBTE diploma result 2025 (MSBTE Result 2025) को आज जारी कर दिया गया है इस विंटर डिप्लोमा परीक्षा के दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर का परिणाम आज यानी 27 जनवरी 2025 को जारी कर दिया गया है। छात्र MSBTE की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपने रिजल्ट को चेक कर सकते हैं।

Accenture work from home 2025: घर बैठे करें नौकरी – वर्क फ्रॉम होम, 45000 से 55000 तक की सैलरी

SBI PO Recruitment 2024-25: Apply Online for 600 Probationary Officers Posts before 16th Jan at sbi.co.in

MSBTE Result 2025 मिलेगा इन पाठ्यक्रम का लाभ

आपको बता दें कि MSBTE डिप्लोमा के बाद छात्र अपनी शिक्षा को और भी उच्च स्तर पर ले जा सकते हैं इसके साथ कई छात्र डिप्लोमा के बाद इंजीनियरिंग में B.tech या BE भी कर सकते हैं। इसके साथ MSBTE Diploma करने के बाद कई छात्र सरकारी और प्राइवेट कंपनियों में आसानी से नौकरी कर सकते हैं इसके साथ जो छात्र तकनीकी क्षेत्र में अपनी योग्यता दिखाना चाहते हैं उनके लिए या डिप्लोमा एक अच्छा कदम हो सकता है। यह डिप्लोमा कोर्स 3 साल का होता है जो ग्रेजुएट डिग्री से कम समय में पूरा हो जाता है।

Electricity Meter Reader Recruitment 2025: मीटर रीडर की निकली 1050 पदो पर भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन

Anganwadi Bharti 2025: आवेदन फॉर्म भरना शुरू, 600 पोस्ट्स, Apply Online, वेतन ₹80000

MSBTE Result 2025 को कैसे करें डाउनलोड

  • सबसे पहले आवेदकों को महाराष्ट्र राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • जहां आवेदकों को ऑनलाइन गतिविधियां का ऑप्शन मिलेगा।
  • उसके बाद MSBTE Result 2025 Link पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आवेदकों को MSBTE Winter Semester Exam Result 2025 Link दिखाई देगा उस पर क्लिक करना होगा।
  • अब आवेदकों के पास एक नया पेज खुलेगा जहां आपको जरूरी जानकारी भरनी होगी।
  • जानकारी भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।


  • Shraddha



    Shraddha is writing hindi articles in OPSCRecruitment.in. She has 6+years of experience in content writing. She has done Mass communication from University of Delhi.



    View all posts