NSP VATSALYA Yojna 2024: पहले दिन ही NPS वात्सल्य के अंतर्गत 9700 से अधिक नाबालिक ग्राहकों का हुआ पंजीकरण,जाने विशेषतायें और प्रक्रिया

NSP VATSALYA Yojna 2024: 18 सितंबर 2024 के दिन देशभर में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा NPS वात्सल्य योजना का पोर्टल लॉन्च किया गया और इस योजना को निवेशकों के लिए खोल दिया गया जिसके अंतर्गत योजना लांच होने के पहले दिन ही करीबन 9705 नाबालिक ग्राहकों का पंजीकरण होने की खबर सामने आ रही है। पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ने हाल ही में एक प्रेस वार्ता के दौरान इस योजना को मिलने वाली जबरदस्त प्रतिक्रिया के बारे में बात सामने रखी है । पेंशन फंड रेगुलेटरी डेवलपमेंट अथॉरिटी ने अपने बयान में बताया है कि यह योजना निवेशकों को काफी आकर्षित कर रही है जिसके चलते पहले दिन ही इस योजना के माध्यम से कई बार 9705 नाबालिक ग्राहकों का नाम नामांकित किया गया है।

NSP VATSALYA Yojna 2024NSP VATSALYA Yojna 2024
NSP VATSALYA Yojna 2024

NSP VATSALYA Yojna 2024: नाबालिकों के PFRDA का तोहफा

पाठकों की जानकारी के बता दे NPS वात्सल्य योजना केंद्रीय बजट के दौरान पेश की गई थी। केंद्रीय बजट के के दौरान इस योजना को लॉन्च करने की घोषणा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा की गई थी जिसके चलते वित्त मंत्री सीतारमण ने बताया था कि जल्द ही इस योजना का गठन किया जाएगा और इस योजना को निवेशकों के लिए खोल दिया जाएगा । आखिरकार 18 सितंबर 2024 के दिन इस योजना को निवेशकों के लिए खोल दिया गया। वहीं योजना का पोर्टल भी लॉन्च कर दिया गया। पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी के देखरेख में जारी इस योजना के अंतर्गत देश भर के माता-पिता अभिभावक अपने बच्चों के लिए पेंशन खाता खोल सकते हैं जिसके माध्यम से वह काफी कम उम्र में ही बच्चों के पेंशन हेतु अंशदान शुरू कर सकते हैं।

Google Pay Se Paisa Kamaye: घर बैठे कमाए हर दिन 500 से 1000 रूपए, बिलकुल नया तरीका!

Solar rooftop yojna 2024: सरकार दे रही है 40% तक की सब्सिडी | Check Benefits, Required documents & Apply process, pmsuryaghar.gov.in/

अनूठी पहल से माता पिता को मिलेगा निवेश पर चक्रवृद्धि ब्याज

18 सितंबर 2024 के दिन लांच की गई इस योजना को पहले दिन ही भारी प्रतिसाद मिला जिसके चलते 9700 नाबालिक ग्राहकों को हले दिन पर ही पंजीकृत कर लिया गया है। ऐसे में पेंशन फंड रेगुलेटरी डेवलपमेंट अथॉरिटी का मानना है कि यह योजना काफी लोकप्रिय योजना सिद्ध हो सकती है । योजना के अंतर्गत नाबालिकों के साथ-साथ माता-पिता और अभिभावकों को भी चक्रवृद्धि ब्याज की दर से रिटर्न मिलेगा। वही बच्चों की सेवानिवृत्ति के लिए माता-पिता शुरू से ही निवेश आरंभ कर सकते हैं। कुल मिलाकर योजना के होने वाले विभिन्न फायदाओं को देखते हुए उम्मीद की जा रही है की योजना में लाखों लोग निवेश अवश्य करेंगे।

NPS वात्सल्य योजना Pension Fund and regulatory Development Authority के द्वारा शुरू की गई  एक अनूठी पहल है।  वित्त मंत्रालय द्वारा मिली हरी झंडी के पश्चात इस अनूठी पेंशन योजना के अंतर्गत अब नाबालिकों के लिए भी माता-पिता पेंशन खाता खोल सकेंगे। माता-पिता नाबालिक बच्चों के लिए ही उनकी सेवानिवृत्ति हेतु शुरुआत से ही बचत योजना प्लान कर सकेंगे और अपनी कमाई में से अंशदान शुरू कर सकेंगे। वहीं इस योजना के अंतर्गत चक्रवृद्धि ब्याज की दर से रिटर्न उपलब्ध कराया जाएगा जो कि इस योजना के अंतर्गत काफी बेहतर रिटर्न उपलब्ध करवाएगा।

NPS वात्सल्य योजना के लाभ

योजना को शुरू करने के पीछे वित्त मंत्रालय का मुख्य उद्देश्य भारत के युवाओं के वित्तीय भविष्य को सुरक्षित करना था । वहीं एक ऐसी योजना की जरूरत लग रही थी जिसके माध्यम से माता-पिता अभिभावक अपने बच्चों के लिए पेंशन योजनाओं में निवेश आरंभ कर सके।  वहीं यह पेंशन योजना बच्चों के 18 साल के होते ही नॉर्मल पेंशन योजना की तरह ही काम करना शुरू कर देगी जहां बच्चा खुद इस पेंशन योजना को संचालित कर सकता है । इसके अलावा इस पेंशन योजना के अंतर्गत माता-पिता को निवेश के कुछ समय पश्चात ही पैसा निकालने की अनुमति भी दी जाती है जिससे वह बच्चों के भविष्य और पढ़ाई का ध्यान भी रख सके । कुल मिलाकर पेंशन योजना के अंतर्गत मिलने वाले विभिन्न फायदे को देखते हुए पहले दिन ही इस योजना को भारी प्रतिसाद मिल चुका है और करीबन 9700 नाबालिग ग्राहक इस योजना में पंजीकृत हो चुके हैं।

ENPS पोर्टल से खोलें खाता

Nps वात्सल्य योजना लगभग हर बैंक में संचालित की जा रही है। इसके अलावा इस योजना के लिए enps पोर्ट भी संचालित किया जा रहा है। जानकारी के लिए बता दें 9700 खातों में से 2197 खाते एनपीएस पोर्टल से खोले गए हैं। वहीं अन्य खाता बैंक शाखों के द्वारा पंजीकृत किए गए हैं । कुल मिलाकर केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई इस अनूठी पहल का लाभ लगभग हर माता-पिता और अभिभावक को उठाना चाहिए जिसके अंतर्गत वह बच्चों के लिए अभी से ही सेवानिवृत्ति की योजना बना सकते हैं और अ कम उम्र से ही पेंशन खाते में निवेश आरंभ कर सकते हैं जिससे बच्चों को भविष्य में एकमुश्त राशि भी प्राप्त होगी । वही समय-समय पर इस योजना के अंतर्गत पैसे निकालने की छूट भी मिल रही है जिससे माता-पिता बच्चों की पढ़ाई और भविष्य सुनिश्चित करने के लिए भी पैसे निकाल  सकते हैं।

KVS Admission Form 2024-25 Apply Online, Check Eligibility, Documents, Dates & Selection List @kvsangathan.nic.in

Phonepe Personal Loan 2024 Apply Online: Check Eligibility, Documents and Application Procedure

किस प्रकार खोलें nps वात्सल्य योजना में अपने बच्चों का अकाउंट

एनपीएस वात्सल्य योजना के अंतर्गत अपने बच्चों का अकाउंट खोलने के लिए माता-पिता सीधा एनपीएस वत्स योजना के पोर्टल से ही खाता खोल सकते हैं जिसके लिए निम्नलिखित  चरण प्रक्रिया फॉलो करनी होगी

  •  सबसे पहले अभिभावकों को एमपीएस वेबसाइट पर जाना होगा।
  •  enps वेबसाइट के होम पेज पर अभिभावकों को पंजीकरण करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • पंजीकरण करें के विकल्प पर क्लिक करने के बाद अभिभावको को पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करनी होगी ।
  • पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद अभिभावक को मोबाइल नंबर और ईमेल से ओटीपी प्राप्त कर ओटीपी सत्यापित करना होगा ।
  • इसके पश्चात अभिभावक के स्क्रीन पर एक रजिस्ट्रेशन संख्या आ जाती है, जिसके बाद अभिभावक को जारी रखें की विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  •  इसके पश्चात अभिभावक को नाबालिक और स्वयं का विवरण दर्ज कर आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे और दस्तावेजों की पुष्टि करने के लिए क्लिक करना होगा।
  •  शुरुआती दौर में अभिभावक ₹1000 के प्रारंभ योग से योगदान से ही यह खाता संचालित कर सकता है ।
  • ₹1000 के प्रारंभिक योगदान करते ही अभिभावक को रमानेंट अकाउंट नंबर मिल जाएगा और नाबालिक के नाम पर एनपीएस वात्सल्य खाता खुल जाएगा।

निष्कर्ष

इस प्रकार वे सभी माता-पिता और अभिभावक जो अपने बच्चों के लिए एक सुरक्षित भविष्य की योजना बनाना चाहते हैं और अभी से ही पेंशन योजना में निवेश करना चाहते हैं वह एनपीएस वात्सल्य योजना की आधिकारिक वेबसाइट enps पोर्टल पर जाकर पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर न्यूनतम निवेश के साथ आज ही योजना में खाता खोल सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए अभिभावकों से निवेदन है कि वह एनपीएस के अधिकारी वेबसाइट पर वीज़िट करें अथवा अपनी नजदीकी बैंक शाखा से इस बारे में संपूर्ण विवरण प्राप्त करें।

हर महिला को मिलेगा सिलाई मशीन खरीदने के लिए ₹25000 [Free Silai Machine Yojana 2024], जल्दी भरें फॉर्म!

PM Kisan 18th Kist: इस दिन होगी 18वीं क़िस्त जारी, जानिए तिथि और लाभार्थी स्थिति का विवरण !

  • Vijayan SamanthaVijayan Samantha

    Hello Friends, I am Vijayan Samantha. I am writing since 2020. I have done MBA in Finance, and worked in one of the top Private Bank. Currently i am fully focusing on writing Finance related information. My aim is to provide correct and useful data to all of you. If You find any mistake or misinformation in my articles then you can contact me at [email protected].



    View all posts