Offline UPI Payment 2024: बिना इंटरनेट के भी UPI Service का लाभ ले सकते हैं, UPI Payment करने के लिए इंटरनेट का झंझट हुआ खत्म

Offline UPI Payment 2024: आजकल ऑनलाइन पेमेंट का चलन काफी बढ़ गया है। ऐसे में हर कोई अब अपनी जेब में कैश रखने की बजाय मोबाइल से ही ऑनलाइन पेमेंट कर रहा है । वही यह सारी ऑनलाइन पेमेंट इंटरनेट के माध्यम से होती है जिसके लिए हमेशा मोबाइल में स्ट्रांग इंटरनेट कनेक्शन होना आवश्यक है।

व परंतु क्या कभी आप ऐसी समस्या से दो-चार हुए हैं कि आप को कहीं पेमेंट करनी है परंतु आपके मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन नहीं है और ऐसे में आप पेमेंट के लिए परेशान हो गए हैं क्योंकि आपके जेब में कैश भी नहीं है। ऐसी स्थिति में अक्सर उपभोक्ता परेशान हो जाता है और बिना खरीदी / शॉपिंग के ही वापस आ जाता है।

Offline UPI Payment 2024

हम सब जानते हैं इंटरनेट के माध्यम से काफी सारी सुविधाएं लोगों तक पहुंच रही है । वही सबसे महत्वपूर्ण सुविधा है बैंकिंग सेवा का उपयोग ,आजकल मोबाइल से इंटरनेट का इस्तेमाल कर आप आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं और बिलों का भुगतान कर सकते हैं। परंतु क्या हो यदि आपके मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन ना हो ऐसे में आपको शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है । इसी बात का हल लेकर आज हम अपने लेख में आपके सामने उपस्थित हुए हैं।

बिना इंटरनेट के UPI Payment

इस लेख में हम आपको बताएंगे कि खराब इंटरनेट कनेक्टिविटी के कारण यदि आप भी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन नहीं कर पा रहे हैं तो आप क्या कर सकते हैं। यदि आप भी ऐसी जगह पर पहुंच गए हैं जहां इंटरनेट कनेक्शन नहीं है और आपका पेमेंट करना बहुत ज्यादा जरूरी है तो आप हमारे आज के लेख का उपयोग कर सकते हैं और जान सकते हैं कि बिना इंटरनेट कनेक्शन के आप किस तरह अपनी पेमेंट का भुगतान कर सकते हैं।

*99# से उठाएं Offline UPI Payment 2024 बैंकिंग सुविधाओं का लाभ

जिस ऑफलाइन ट्रांजैक्शन के बारे में हम आपको बताने वाले हैं वह है मोबाइल बैंकिंग सेवा । इस ऑफलाइन मोबाइल बैंकिंग सेवा के माध्यम से आप पैसे ट्रांसफर भी कर सकते हैं और अपने अकाउंट में पैसे मंगवा भी सकते हैं वह भी बिना इंटरनेट कनेक्शन के। यहां आप बिना किसी झंझट के UPI पिन भी बदल सकते हैं और अपने खाते की राशि के बारे में पता भी लगा सकते हैं।

मतलब वह सारी सेवाएं जिनका लाभ आप ऑनलाइन माध्यम से लाभ उठाते थे उन सारी सेवाओं का लाभ अब ऑफलाइन माध्यम से भी आप उठा सकते हैं वह भी सिर्फ मोबाइल फोन पर *99# डायल कर । *99#  डायल करने पर आप ऑफलाइन UPI भुगतान तथा अन्य बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं आईए जानते हैं कैसे।

*99# की विशेषता

पाठकों की जानकारी के लिए बता दें ऑफलाइन UPI भुगतान नंबर *99# का इस्तेमाल कर आप बिना इंटरनेट के अपने UPI पिन को एक्सेस कर सकते हैं। यह सेवा देश की सभी नेशनलाइज़्ड बैंक द्वारा और चार दूरसंचार कंपनियों द्वारा प्रदान की जा रही है। इस सेवा का उपयोग आप आसानी से कभी भी कहीं भी उठा सकते हैं । वहीं इस सेवा का उपयोग उपभोक्ता 13 अलग-अलग भाषाओं में उठा सकते हैं । अर्थात यह सेवाएं सभी नागरिकों के लिए शुरू की गई है।

जानकारी के लिए बता दें नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन आफ इंडिया ने भारत में बैंक के साथ मिलकर UPI लेनदेन प्रक्रिया के लिए ऑफलाइन UPI भुगतान सेवा शुरू की है । इस भुगतान सेवा को उपलब्ध कराने के लिए *99#  सेवा का संचालन किया जा रहा है।  अर्थात इस सेवा का उपयोग करने के लिए उपभोक्ता को केवल अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से USSD नंबर डायल करना होता है और मोबाइल स्क्रीन पर उपलब्ध इंटरएक्टिव मेनू की मदद से ऑप्शन का चयन करना होता है और इस ऑप्शन के माध्यम से उपभोक्ता चाहे तो पेमेंट का भुगतान कर सकता है अथवा पैसे अपने खाते में मंगवा सकता है।

जानकारी के लिए बता दें इस प्रकार ऑफलाइन माध्यम से भुगतान की सीमा ₹5000 निर्धारित की गई है । वही इस ऑफलाइन माध्यम से किए गए प्रत्येक लेनदेन के लिए उपभोक्ता को 0.50 का शुल्क देना होता है।

Offline UPI Payment 2024 किस प्रकार सेट करें ?

ऑफलाइन भुगतान सेवा का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ता को निम्नलिखित चरण दर चरण प्रक्रिया पूरी करनी होगी

  • सबसे पहले उपभोक्ता को अपने मोबाइल फोन में डायल का विकल्प खोलना होगा और *99# डायल करना होगा।
  • इस नंबर पर डायल करने के बाद उपभोक्ता को स्क्रीन पर अपनी पसंदीदा भाषा चुनने के लिए कहा जाता है ।
  • उपभोक्ता 13 विभिन्न विकल्प में से अपनी पसंद की भाषा चुन सकता है।
  • इसके बाद उपभोक्ता को टेक्स्ट फील्ड में IFSC कोड दर्ज करने का इंस्ट्रक्शन दिया जाता है।
  • उपभोक्ता को इसके बाद IFSC कोड दर्ज करना होता है।
  • आईएफएससी कोड दर्ज करने के बाद उपभोक्ता को पंजीकृत खातों के विकल्प दिखाई देते हैं जहां उपभोक्ता को अपने मनपसंद विकल्प का चयन करना होता है ।
  • इसके बाद सत्यापन प्रक्रिया पूरी करने के लिए उपभोक्ता से डेबिट कार्ड के अंतिम छह अंक दर्ज करने के लिए कहे जाते हैं ।
  • अंतिम अंक सही तरीके से दर्ज करने के बाद में सारी सत्यापन प्रक्रिया पूरी हो जाती है और उपभोक्ता के मोबाइल में ऑफलाइन UPI भुगतान की सुविधा एक्टिव हो जाती है।
  • मतलब अब उपभोक्ता बिना इंटरनेट के कहीं भी USSD कमांड का उपयोग कर भुगतान कर सकता है।

किस प्रकार बिना इंटरनेट के UPI Payment करें?

  •  बिना इंटरनेट के भुगतान करने के लिए उपभोक्ता को सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में *99# दर्ज करना होगा और कॉल करना होगा।
  •  कॉल करने के बाद उपभोक्ता को स्क्रीन पर विभिन्न सुविधाओं का मेनू दिखाई देता है।
  •  उपभोक्ता को यहां सभी सुविधाओं में से अपने मनपसंद सुविधा का विकल्प चुन सकता है जैसे उदाहरण के लिए उपभोक्ता को यदि पैसे भेजने हैं तो पैसे भेजें का विकल्प चुनना होगा।
  •  पैसे भेजें का विकल्प चुनने के बाद उपभोक्ता को UPI आईडी दर्ज करनी होगी ।
  • यूपीआई आईडी दर्ज करने के बाद उपभोक्ता को अपनी बैंक खाता संख्या या पंजीकृत फोन नंबर दर्ज करना होगा।
  •  इसके बाद उपभोक्ता को जितनी राशि का भुगतान करना है उतनी राशि दर्ज करनी होगी और पुष्टि करनी होगी।
  •  इसके बाद यूपीआई सिस्टम UPI पिन दर्ज करने के लिए इंस्ट्रक्शन देगा ।
  • उपभोक्ता द्वारा यूपीआई पिन दर्ज होने के बाद यह ट्रांजैक्शन कंप्लीट हो जाती है।

निष्कर्ष – Offline UPI Payment 2024

इस प्रकार देश में अब बिना इंटरनेट के भी ऑफलाइन माध्यम से UPI ट्रांजैक्शन सुविधा शुरू कर दी गई है । यह सुविधा नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन आफ इंडिया ने भारत के अन्य बैंकों के साथ मिलकर की है जिसका लाभ अब देश के सभी ऑनलाइन माध्यम से पेमेंट करने वाले नागरिकों को मिलेगा । कुल मिलाकर *99# डायल कर उपभोक्ता बिना किसी इंटरनेट के आसानी से ऑफलाइन माध्यम से अपनी पेमेंट कर सकेगा।