Personal Loan For CIBIL Score Of 550-600: घबराएं नहीं, यहां से मिलेगा ख़राब सिबिल स्कोर पर लोन, अपनाएं ये सेफ ट्रिक

Personal Loan for CIBIL Score of 550-600: जैसा कि हम सब जानते हैं सिबिल स्कोर हमारी फाइनेंशियल क्रेडिबिलिटी को दिखाने वाला महत्वपूर्ण घटक है।  ऐसे में बेहतर सिविल स्कोर पर तो कोई भी बैंक और फाइनेंशियल एजेंसी आसानी से Loan दे देती है ,परंतु कई बार विभिन्न कारण की वजह से हमारा Cibil Score धीरे-धीरे कम हो जाता है ऐसे में कम सिविल स्कोर पर लोन मिलेगा या नहीं यह शंका प्रत्येक आवेदक के मन में आती है ।आज के इस लेख “Personal Loan for CIBIL Score of 550-600” में हम इसी महत्वपूर्ण मुद्दे को विस्तारित रूप से बताने वाले हैं।

जैसा कि हम सब जानते हैं कई बार समय पर किस्त का भुगतान न करने से या क्रेडिट कार्ड का अत्यधिक इस्तेमाल कर लेने की वजह से आपका Cibil Score हो जाता है। धीरे-धीरे यह सिबिल स्कोर 900 से 500 या 600 के आसपास पहुंच जाता है। ऐसे में बहुत ही कम बैंक और फाइनेंशियल एजेंसी होते हैं जो इस प्रकार के Km Cibil Score Pe Loan उपलब्ध कराते हैं। वहीं आवेदक को भी इस प्रकार की चिंता सताने लगती है कि यदि उन्हें अचानक से किसी प्रकार के लोन की आवश्यकता आन पड़ी तो वह क्या करेगा ? कैसे लोन मिलेगा ?उसका ब्याज दर कितना होगा ?इत्यादि प्रकार के अनेक प्रश्न आवेदक के मन में आने लगते हैं । आज के इस लेख “Personal Loan for CIBIL Score of 550-600” में हम इन्हीं सारी शंकाओं का समाधान लेकर आए हैं, जिसमें हम कम सिविल स्कोर पर लोन किस प्रकार मिलेगा और उसके लिए ब्याज दर क्या होगी तथा लोन के लिए आवेदन कैसे करें इस बारे में विस्तृत रूप से चर्चा करेंगे।

Personal Loan for CIBIL Score of 550-600: Bank और NBFC देंगी कम सिबिल स्कोर पर लोन

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि यदि आपका सिविल स्कोर 550 से 600 के बीच पहुंच गया है तो आप इस कम सिबिल स्कोर से लोन (Personal Loan for CIBIL Score of 550-600) किस प्रकार ले सकते हैं और इस लोन को लेने के लिए आपको कौन-कौन सी फॉर्मेलिटी पूरी करनी होगी।

आप और हम अच्छे से जानते हैं कि किसी भी बैंक से या फाइनेंशियल एजेंसी से Online Loan देने के लिए सबसे बेहतरीन सिबिल स्कोर 750 से 900 के बीच का माना जाता है । हालांकि कई सारी नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल एजेंसी 650 से 600 के सिबिल स्कोर के आसपास भी लोन दे देती है। परंतु हम सब जानते हैं कि नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल एजेंसी की ब्याज दर अन्य एजेंसियों की ब्याज दर से अधिक होती है । ऐसे में जब आपका सिबिल स्कोर 500 से 600 के बीच पहुंच जाता है तो बैंक और कोई भी NBFC loan देने से कतराती है क्योंकि खराब सीबिल स्कोर आपकी आर्थिक अवस्था पर असर डालता है ऐसे में यदि आपको लोन (Loan for Poor Cibil Score) की आवश्यकता आन पड़ी तो के आवेदनों पर इन एजेंसियों द्वारा बहुत ही जांच परख कर गौर किया जाता है और उसके पश्चात निर्धारित किया जाता है कि आपको लोन दिया जाए या नहीं।

PM Yashasvi Scholarship 2024: विद्यार्थियों को 75,000 से 1,25,000 तक की छात्रवृत्ति, यहां से डायरेक्ट भरें ऑनलाइन फॉर्म

Bina PAN Card Ke Personal Loan 2024: बिन पैन कार्ड आधार के लोन, 50 हजार खाते में तुरंत

Unsecured नही secured loan के लिए अपनाएं यह आसान तरीके

  • अगर आपका सिबिल स्कोर भी 500 से 600 के आसपास पहुंच चुका है तो और आप loan लेना चाहते हैं तो तो आपको unsecured की जगह secured loan के लिए आवेदन करने की कोशिश करनी चाहिए । अनसिक्योर्ड की जगह secured loan के लिए जब आप आवेदन करेंगे तो बैंक के फाइनेंशियल एजेंसीज ऋण दाता की तरफ़ से निश्चिन्त हो जाती है क्योंकि उन्हें loan amount पर पूरी गारंटी मिलती है। ऐसे में बैंक और फाइनेंशियल एजेंसी कोशिश करती है कि आपका लोन पास हो जाए। ऐसे में कई बार आपको कुछ वस्तुएं या प्रॉपर्टी गिरवी रखनी पड़ती है जिस पर गिरवी रखी हुई वस्तु का 70% से 80% तक का लोन आपको उपलब्ध करा दिया जाता है।
  • इसके अलावा कम सिबिल स्कोर का लोन (Low Cibil Score Loan) लेने के लिए आप एक और तरीका इस्तेमाल कर सकते हैं जहां आप को-एप्लिकेंट के माध्यम से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं । को-एप्लिकेंट के साथ लोन आवेदन करने पर आपका सह आवेदक इस लोन की गारंटी (Loan Guarantee) ले लेता है ऐसे में जब बैंक या फाइनेंशियल एजेंसी के पास में कोई गारंटी उपलब्ध होता है जो लोन अमाउंट की गारंटी ले तो बैंक या फाइनेंशियल एजेंसीज लोन देने से मना नहीं करते और आपका लोन पास हो जाता है।
  • इसके अलावा आप कम सिबिल स्कोर के साथ लोन (Km Cibil Score Loan) लेने के लिए बेहद ही कम राशि के लोन के लिए भी आवेदन कर सकते हैं । आप शुरुआत में काम राशि के लोन के लिए आवेदन करें और धीरे-धीरे समय के साथ यह लोन चुका दिया करें।  ऐसे में आपका सिबिल स्कोर भी बेहतर हो जाता है और आपकी फाइनेंशियल क्रेडिबिलिटी भी सुधर जाती है। जिससे कोई भी बैंक और फाइनेंशियल एजेंसी आपको लोन देने से मन नहीं करती।
  • इसके अलावा आप कम सिबिल स्कोर के चलते फिक्स्ड डिपॉजिट म्युचुअल फंड शेयर या गोल्ड जैसी वस्तुएं भी सिक्योरिटी के रूप में गिरवी रख कर लोन ले सकते हैं । ऐसे में इन सभी प्रकार के secured लोन को  लेते समय बैंक आपके सिबिल स्कोर की तरफ से निश्चित हो जाती है और आप को आसानी से लोन उपलब्ध करा दिया जाता है।

Topup Subsidy on Solar Pump: सरकार का बड़ा ऐलान, 74000 किसानों को मिलेगी सोलर पंप टॉप अप सब्सिडी, भरें ये फॉर्म

PM Scholarship Scheme 2024: लड़कियों को 36000 और लड़को को 30000, ऐसे भरें फॉर्म ऑनलाइन

PM Yashasvi Scholarship 2024: विद्यार्थियों को 75,000 से 1,25,000 तक की छात्रवृत्ति, यहां से डायरेक्ट भरें ऑनलाइन फॉर्म

निष्कर्ष: Personal Loan for CIBIL Score of 550-600

इस प्रकार यदि आपका सिविल स्कोर भी 550 से 600 के आसपास पहुंच गया है और आप फिर भी पर्सनल लोन (Personal Loan for CIBIL Score of 550-600) लेना चाहते हैं तो हमारे बताएं इन तरीकों का इस्तेमाल कर आप आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं और समय के साथ अपना सिबिल स्कोर और बेहतर कर सकते हैं।