PMEGP Loan 2025: 50 लाख रुपये तक का ऋण, लाभ, ब्याज दर, आवश्यक दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया यहाँ जानें!

PMEGP Loan 2025: केंद्र सरकार देश के नागरिकों के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन समय-समय पर करती रहती है। केंद्र सरकार लगातार प्रयास कर रही है कि देश में बेरोजगारी की समस्या का निदान हो सके और वहीं स्वरोजगार को प्रोत्साहन मिल सके।

इसी कड़ी में हाल ही में केंद्र सरकार ने नागरिकों के लिए रोजगार सृजन हेतु वित्तीय सहायता  प्रदान करने के लिए एक महत्वपूर्ण योजना का संचालन किया है। इस PMEGP Loan के माध्यम से केंद्र सरकार प्रयत्न कर रही है की संपूर्ण राज्य खादी और ग्रामोद्योग आयोग जिला उद्योग केंद्रों ,राज्य खाद्य और ग्रामोद्योग बोर्ड के माध्यम से स्वरोजगार उद्यमों सूक्ष्म उधम और परियोजनाओं को Loan की सहायता उपलब्ध कराई जा सके।

PMEGP Loan 2025
PMEGP Loan: Loan upto Rs. 50 Lakh, Check Benefits, Interest Rate, Documents Required and Application Procedure

PMEGP Loan Scheme 2025

जैसा कि हमने आपको बताया केंद्र सरकार ने हाल ही में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अर्थात Pradhan Mantri Employment Generation Program की शुरुआत की है। इस कार्यक्रम के माध्यम से केंद्र सरकार लगातार कोशिश कर रही है के देश में रोजगार सृजन कर जरूरतमंदों को Loan उपलब्ध कराया जा सके।

यदि आप भी अपना स्वयं का कोई व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं परंतु आपके पास में पैसे नहीं है तो ऐसे में आप केंद्र सरकार एंप्लॉयमेंट जनरेशन प्रोग्राम के माध्यम से PMEGP Loan Online Apply कर सकते हैं और सब्सिडाइज दरों पर PMEGP Loan प्राप्त कर सकते हैं।

|New| India Post GDS Salary 2025: देखें GDS, BPM, ABPM सैलरी स्लिप Pay Structure with Allowance & Perks

New Investment Ideas for 2025: किस प्रकार होगा निवेश परिदृश्यों में बदलाव, कौन करेगा बेहतर प्रदशन ?

Objectives of Prime Minister Employee Generation Program

Prime Minister’s Generation Program के मुख्य उद्देश्य निम्नलिखित है:-

  • इस योजना के माध्यम से केंद्र सरकार नागरिकों को नए स्वरोजगार कार्यक्रम सूक्ष्म उद्योग और अन्य उद्योगों को शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करती है।
  • इस योजना के माध्यम से नागरिकों को Loan at easy subsidized rates दिया जाता है जिससे वह खुद का रोजगार शुरू कर सके और अन्य लोगों को भी नौकरियां दे सके।
  • प्रधानमंत्री रोजगार जनरेशन प्रोग्राम के माध्यम से उन लोगों को भी सहायता की जाती है जो परंपरागत किसी व्यवसाय से जुड़े हुए हैं परंतु अब उनका व्यवसाय ठीक से नहीं चल रहा।
  • इस रोजगार प्रोग्राम के माध्यम से ग्रामीण और बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाता है और उन्हें शहरों की ओर जाने से रोका जाता है।
  •  इस रोजगार योजना के माध्यम से कारीगरों को कौशल प्रशिक्षण देने की कोशिश की जाती है ताकि वह बेहतर कमाई कर सके।

Benefits and Features of PMEGP Loan

प्रधानमंत्री एंप्लॉयमेंट जनरेशन प्रोग्राम के मुख्य लाभ और विशेषताएं इस प्रकार से है।

  • इस योजना के माध्यम से केंद्र सरकार कोशिश कर रही है कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में भरपूर रोजगार व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जा सके।
  • इस रोजगार प्रोग्राम के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के पलायन को रोका जा रहा है जिससे ग्रामीण निवासी अपने परंपरागत व्यवस्थाओं से वापस से जुड़ पा रहे हैं।
  •  इस Pradhan Mantri Employment Generation Scheme के माध्यम से कम ब्याज वाले और सब्सिडी दरों पर PMEGP Loan उपलब्ध कराया जाता है जिससे लोग अपना सूक्ष्म उद्यम शुरू कर सकते हैं।
  • प्रधानमंत्री एंप्लॉयमेंट जनरेशन प्रोग्राम के माध्यम से सूक्ष्म क्षेत्र में ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है जिससे ग्रामीण लोग साहूकारों और दलालों से लोन लेने से बच रहे हैं।
  • इस योजना के माध्यम से लोगों को बेहतर रोजगार अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
  • इस योजना से जुड़ने के लिए नागरिकों को किसी ज्यादा दस्तावेजीकरण या पात्रता मानदंड की आवश्यकता नहीं होती।
  • वहीं आसानी से इस रोजगार योजना का लाभ किसी को भी मिल जाता है।

Subsidy amount in Prime Minister Employment Generation Program

  • PM Employment Generation Program के अंतर्गत सामान्य श्रेणी से आने वाले नागरिकों को परियोजना के अंतर्गत कुल 10% का खर्च ही अपनी जेब से करना पड़ता है  जिसमें शहरी सबसे रिजल्ट पड़ता 15% और ग्रामीण सब्सिडी 25% होती है।
  •  वही विशेष श्रेणी से आने वाले लाभार्थियों को परियोजना में 5% का लाभार्थी हिस्सा अपनी जेब से करना पड़ता है जिसमें शहरी सब्सिडी 25% होती है और ग्रामीण सब्सिडी 35% होती है।

Loan amount in PM Employment Generation Program

 प्रधानमंत्री एंप्लॉयमेंट जनरेशन प्रोग्राम के अंतर्गत आवेदक अधिकतम 50 लाख रुपए तक का लोन ले सकता है ।वही व्यवसाय या सेवा क्षेत्र के लिए लिया लोन राशि 20 लाख तक की निर्धारित की गई है। इसके अलावा इस पूरी रोजगार योजना के अंतर्गत लाभार्थी को अपनी जेब से सामान्य श्रेणी को 10% का हिस्सा निकालना पड़ता है वही विशेष श्रेणी को 5% का हिस्सा निकालना पड़ता है तथा बाकी 90% से 95% का पूरा भुगतान बैंक करती है।

PMEGP Loan Interest Rate

प्रधानमंत्री एंप्लॉयमेंट जेनरेशन प्रोग्राम के अंतर्गत आवेदक जब आवेदन Loan के लिए आवेदन कर लेता है तो उसे ब्याज दर 11% से 12% के बीच तक चुकानी पड़ती है। वहीं लोन चुकाने की अवधि 3 से 7 वर्ष की निर्धारित की जाती है।

Documents required to apply under Prime Minister Employment Generation Program

प्रधानमंत्री एंप्लॉयमेंट जनरेशन प्रोग्राम के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची इस प्रकार से है।

  • आवेदक का जाति प्रमाण पत्र।
  • आवेदक का श्रेणी प्रमाण पत्र।
  • आवेदक का निवास प्रमाण पत्र।
  • आवेदक का आधार कार्ड।
  • आवेदक की परियोजना से संबंधित संपूर्ण विवरण।
  • आवेदक के शैक्षणिक सर्टिफिकेट।

How to Apply for PMEGP Loan?

  • PMEGP Loan Yojana के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आवेदक को सबसे पहले PMEGP की आधिकारिक वेबसाइट: https://www.kviconline.gov.in/ पर जाना होगा।
PMEGP Loan
PMEGP Loan 2025: 50 लाख रुपये तक का ऋण, लाभ, ब्याज दर, आवश्यक दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया यहाँ जानें! 5
  • इस आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर उन्हें ऑनलाइन आवेदन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात उन्हें अपने व्यक्तिगत विवरण, एजेंसी के विवरण तथा बैंक का संपूर्ण विवरण भरना होगा।
  • सारा विवरण भरने के बाद उन्हें आवश्यक दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करने होंगे।
  • दस्तावेज अपलोड होने के पश्चात आवेदक को दस्तावेज समेत PMEGP Loan Form सबमिट कर देना होगा।
PMEGP Loan Form min
PMEGP Loan 2025: 50 लाख रुपये तक का ऋण, लाभ, ब्याज दर, आवश्यक दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया यहाँ जानें! 6

$1,000 Per Month for Everyone? Check How US Universal Basic Income From UBI works – Explained

5 high value coins from the 1970s worth more than $10,000! All You Need To Know About!!

निष्कर्ष:-

इस प्रकार वे सभी आवेदक जो Pradhan Mantri Employment Generation Scheme के माध्यम से PMEGP Loan लेना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर संपूर्ण विवरण प्राप्त करने के पश्चात इस योजना के अंतर्गत लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

FAQs: PMEGP Loan

PMEGP का पूरा नाम क्या है?

Prime Minister’s Employment Generation Program.

PMEGP का मुख्य उद्देश्य क्या है?

इस कार्यक्रम के माध्यम से केंद्र सरकार लगातार कोशिश कर रही है के देश में रोजगार सृजन कर जरूरतमंदों को Loan उपलब्ध कराया जा सके।

Prime Minister’s Generation Program के लिए ब्याज दर क्या हैं?

जब आवेदक Loan के लिए आवेदन कर लेता है तो उसे ब्याज दर 11% से 12% के बीच तक चुकानी पड़ती है।


  • Vijayan Samantha



    Hello Friends, I am Vijayan Samantha. I am writing since 2020. I have done MBA in Finance, and worked in one of the top Private Bank. Currently i am fully focusing on writing Finance related information. My aim is to provide correct and useful data to all of you. If You find any mistake or misinformation in my articles then you can contact me at [email protected].



    View all posts