Rs 1000 New Note: RBI ने किया अलर्ट, 1000 का नया नोट इस दिन होगा जारी

Rs 1000 New Note: रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा नोट जारी करने को लेकर एक महत्वपूर्ण खबर (Rs 1000 New Note) सामने आ रही है। हालांकि अब तक RBI ने इस बारे में किसी प्रकार की अधिकारी घोषणा नहीं की है परंतु बाजार में अटकलें लगाई जा रही है कि जल्द ही व्यापारियों को व्यापार के दौरान नोट एक्सचेंज तथा क्रय विक्रय करने के लिए एक बड़ा नोट उपलब्ध कराया जाने वाला है। जी हां, भारतीय बाजार में अब तक सबसे बड़ा नोट ₹500 का माना जाता है परंतु अब जल्द ही बाजार में ₹1000 के नोट (Rs 1000 New Note) दिखाने वाले हैं।

जैसा कि हमने आपको बताया  RBI ने अभी तक इस बारे में Rs 1000 New Note किसी आधिकारिक तिथि की पुष्टि नहीं की है। परंतु जानकारों की माने तो जल्द ही भारतीय बाजारों में ₹1000 का नोट आरबीआई द्वारा रिलीज किया जाएगा । RBI ने पिछले कुछ समय में वित्त व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए क्लीन नोट पॉलिसी पेश की थी। ऐसे में कहा जा रहा है कि अब भारतीय बाजारों में ₹500 से बड़ा नोट रिलीज किया जाएगा जिससे व्यापारियों को वित्त संचार और क्रय विक्रय में सुविधा देखने को मिलेगी।

Rs 1000 New Note: 1000 का नया नोट इस दिन होगा जारी

जैसा कि हम सब जानते हैं भारत के मार्केट में 2018 तक ₹2000 का नोट सबसे बड़ा नोट माना जाता था। परंतु RBI की clean note policy के अंतर्गत 2009 के नोट की नोटबंदी कर दी गई और इस नोट का चलन बंद कर दिया गया ।

नोट का चलन बंद होने के पश्चात भारतीय बाजार में ₹500 के नोट को ही सबसे बड़ा नोट मानकर चलन में लाया जा रहा था। परंतु बड़े लेनदेन और दूसरे राज्यों के साथ व्यापारिक लेनदेन के दौरान व्यापारियों को बड़े नोट की आवश्यकता पड़ती है इसी बात को ध्यान में रखते हुए RBI ने ₹1000 के नोट की वापसी की बात कही है जिससे लेनदेन में काफी आसानी देखने को मिलेगी।

Tax Credits for Canadian Students, Check the Eligibility, Payment Amount & Claim Process

$1200/M Stimulus Checks June 2024 for Everyone: Know Eligibility, Payment Date & Claim

Free Laptop Yojana 2024: जून लिस्ट में है जिनका नाम, उन्हें मिलेगा फ्री लैपटॉप का इनाम

बड़े नोट से होती है अंतरराष्ट्रीय लेन देन में आसानी

जानकारी के लिए बता दे भारत में ₹2000 के नोट के दौरान व्यापारियों को बड़े लेनदेन और दूसरे राज्यों के साथ व्यापारिक लेनदेन के दौरान काफी सहूलियत देखने को मिलती थी। जितनी बड़ी करेंसी होती है उतनी ही लेनदेन आसान हो जाती है। नोटों के रखरखाव ,नोटों की हैंडलिंग में व्यापारियों को काफी राह मिलती है। परंतु ₹500 के नोट और अन्य छोटे नोट की वजह से व्यापारियों को लेनदेन के दौरान काफी सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । ऐसे में इसी असुविधा को देखते हुए RBI जल्द ही बाजार में ₹1000 का नोट रिलीज करने वाली है।

बाजार में 500 रुपये से बड़े नोट की है आवश्यकता

जैसा कि हमने आपको बताया RBI ने अभी तक फिलहाल इस बारे में  कोई अधिकारी घोषणा नही ही है और ना ही किसी आधिकारिक तिथि के बारे में विस्तारित चर्चा की है ।  वहीं वित्त एक्सपर्ट द्वारा मिली इस जानकारी का  आरबीआई लगातार खंडन करती हुई दिखाई दे रही है। RBI का कहना है कि अभी तक इस बारे में किसी प्रकार का आधिकारिक फैसला नहीं लिया गया है और ना ही सरकार द्वारा इस बारे में कोई प्रस्ताव पारित किया गया है। कुल मिलाकर हम यह कह सकते हैं कि भारतीय बाजारों को क बड़े नोट की बेहद आवश्यकता है। परंतु आरबीआई इस बारे में कब कोई पुख्ता निर्णय लेगी इस बारे में कहना अभी संभव नहीं।

Link Aadhar Pan By SMS: सिर्फ SMS से लिंक करें अपना पैन आधार, जाने पूरा प्रोसेस?

BBA BCA BMS Scholarship 2024: सरकार दे रही 25 हजार की छात्रवृत्ति, इस तरह करें आवेदन

SSC GD Result 2024 Download Link: शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची, श्रेणीवार कट-ऑफ अंक और मेरिट सूची

Amazon Work From Home Job 2024 : अमेज़न कंपनी में घर बैठे करें जॉब, योग्यता- 10वीं 12वीं पास, अभी करें अप्लाई

लाभ के साथ साथ आएंगी कई सारी चुनौतियाँ

पाठकों की जानकारी के लिए बता दें कि यदि RBI ₹1000 का नया नोट जारी करती है तो एक तरफ काफी सारे व्यापारियों को बड़े नोट के अस्तित्व में आने की वजह से राहत जरूर मिलेगी। परंतु बड़े नोट के रिलीज होते ही जाली नोटों का बाजार भी तेजी पकड़ लेता है। ऐसे में RBI यदि बाजार में ₹1000 के नए नोट रिलीज करती भी है तो आरबीआई को भविष्य में आने वाली चुनौतियों को भी गंभीरता पूर्व लेना होगा और उसके पश्चात ही मींटिंग पॉलिसी और नोट रिलीज प्रक्रिया स्टार्ट करनी होगी।

यदि भविष्य में RBI ₹1000 के नोट को जारी करने पर कोई बड़ा प्रस्ताव पारित करती है तो पाठकों की जानकारी के लिए बता दें कि इस पूरे प्रोसेस में आरबीआई को वित्त मंत्रालय के साथ मिलकर प्रस्ताव पारित करने होते हैं और RBI गर्नर और वित्त मंत्री मिलकर इस बारे में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हैं जिसमें नोटों के एक्सचेंज से लेकर नए नोट रिलीज के लिए नए कानून बनाए जाते हैं । यह पूरी प्रक्रिया काफी लंबी होती है जिसके अंतर्गत लीगल टेंडर पास किए जाते हैं और आरबीआई द्वारा नोटों की मींटिंग प्रक्रिया का आरंभ किया जाता है।

निष्कर्ष: Rs 1000 New Note

 कुल मिलाकर यदि ऐसा कोई कदम RBI भविष्य में उठाने के बारे में सोच भी रही है तो इस पूरी प्रक्रिया में करीबन 1 से 2 साल का अतिरिक्त समय लग सकता है। कुल मिलाकर बाजार के विशेषज्ञों की माने तो मार्केट में 500 के अलावा एक और बड़े नो की बेहद ज्यादा आवश्यकता है। परंतु चुनौतियों को देखते हुए RBI इस मामले में क्या फैसला लेने वाली है यह अब भारत का वित्त मंत्रालय और रिजर्व बैंक आफ इंडिया के गवर्नर ही निर्धारित कर पाएंगे। हालांकि बाजार की अकलों की माने तो विशेषज्ञों का यही कहना है कि आरबीआई जल्दी इस मामले में कोई पुख्ता लेने लेने वाली है । अब देखना यह होगा कि आरबीआई इस मामले में क्या निर्णय लेती है और कब तक भार के बाजार में नया नोट रिलीज होता है।