RRB NTPC Exam 2024: परीक्षा तिथि जल्द ही होंगी घोषित, Check Here For All The Latest Update & Details

RRB NTPC Exam 2024: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा जल्द ही नॉन टेक्निकल पापुलर कैटिगरीज के विभिन्न पद भरे जाने वाले हैं। इन पदों पर ग्रेजुएट और अंडर ग्रेजुएट उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाने वाली है जिसके लिए जल्द ही CBT 1 परीक्षा आयोजित की जाएगी। और जल्द ही इस CBT 1 की परीक्षा तिथि की घोषणा  RRB द्वारा  कर दी  जाएगी।

 जानकारी के लिए बता दें रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड जल्द ही RRB NTPC 2024 परीक्षा तिथि का संपूर्ण विवरण अपने आधिकारीक वेबसाइट पर जाने करने वाला है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी के अंतर्गत  अंडर ग्रेजुएट लेवल ग्रेड 5, 6 और  ग्रेजुएट लेवल ग्रेट 2, 3 पर नियुक्तियां गठित की जाने वाली है जिसके लिए जल्द ही रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा CBT 1 परीक्षा गठित की जाएगी।

RRB NTPC Exam 2024: परीक्षा तिथि जल्द ही होंगी घोषित
RRB NTPC Exam 2024: परीक्षा तिथि जल्द ही होंगी घोषित

RRB NTPC 2024

जैसा कि हमने आपको बताया रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा अंडर ग्रेजुएट पद लेवल 5 लेवल 6 और स्नातक पद लेवल 2 और लेवल 3 के लिए जल्द ही नॉन टेक्निकल पापुलर कैटिगरीज पद पर नियुक्तियां गठित की जाएगी जिसके अंतर्गत रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के विभिन्न क्षेत्रीय रेलवे उत्पादन इकाइयों में जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, अकाउंट क्लर्क, ट्रेन क्लर्क ,कमर्शियल सह टिकट क्लर्क और गुड्स ट्रेन मैनेजर , कमर्शियल टिकट सुपरवाइजर ,सीनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट ,जूनियर अकाउंटेंट असिस्टेंट सह टाइपिस्ट ,स्टेशन मास्टर जैसे नॉन टेक्निकल लोकप्रिय श्रेणियों पर नियुक्तियां गठित की जाएगी जिसके लिए जल्द ही cbt 1 की परीक्षा आयोजित की जाने वाली है।  इस परीक्षा का  संपूर्ण तिथिवार  विवरण जल्द ही रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा।

RRB NTPC 2024 CBT 1

पाठकों की जानकारी के लिए बता दें रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा करीबन 11558 पदों पर NTPC पदों की नियुक्तियां गठित की जाने वाली है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड इन पदों को भरने के लिए परीक्षाएं आयोजित करता है जिसके अंतर्गत CBT 1 और CBT 2 , कौशल परीक्षण,  दस्तावेज सत्यापन, चिकित्सा परीक्षण जैसी चयन प्रक्रिया गठित की जाती है और शॉर्टलिस्ट किये गए उम्मीदवारों को उनके कट ऑफ अंक के आधार पर इन पदों पर नियुक्त किया जाता है। वे सभी उम्मीदवार जो 12वीं उत्तीर्ण है या ग्रेजुएट है जिन्होंने इस पद हेतु आवेदन प्रक्रिया पूरी कर ली है वे जल्द ही आधिकारीक वेबसाइट के माध्यम से इन पदों पर भर्ती हेतु टाइम टेबल का सम्पूर्ण विवरण देख पाएंगे।

Google free career courses: Free training for 11 courses

PM Internship Scheme: बेरोजगार युवकों/युवतियों को 1000 कंपनियों में इंटर्नशिप करने का मौका, यहाँ से चेक करे डिटेल में सभी जानकारी !

Railway Recruitment Board Graduate Level Recruitment Details

पद का नामपद सँख्या
गुड्स ट्रेन मैनेजर3144
चीफ कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर1736
सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट732
जूनियर अकॉउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट1507
स्टेशन मास्टर994
कुल8113

Railway Recruitment Board Undergraduate Level Recruitment Details

पद नामसंख्या
जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट990
अकॉउंट क्लर्क  कम टाइपिस्ट361
ट्रैन क्लर्क72
कमर्शियल कम टिकट क्लर्क2022
कुल3445

Railway Recruitment Board NTPC 2024 admit card

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के अंतर्गत नॉन टेक्निकल पापुलर कैटिगरीज के पदों पर करीबन 11558 पदों पर नियुक्तियां की जाने वाली है । नियुक्तियों के लिए cbt 1 लेवल की परीक्षा गठित की जाने वाली है जिसके लिए परीक्षा से 10 से 12 दिन पहले रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा अधिकारी वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। उम्मीदवार इस एडमिट कार्ड को आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं और परीक्षा के दौरान होने वाली असुविधा से बच सकते हैं। फिलहाल रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा परीक्षा तिथि घोषित नहीं की गई है ऐसे में एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि का  भी अभी तक कोई विवरण उपलब्ध नहीं है। परंतु जानकारी के लिए बता दें यह एडमिट कार्ड क्षेत्रीय भर्ती बोर्ड के आधार पर उपलब्ध करवाए जाएंगे उम्मीदवार अपने ज़ोन के आधार पर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकता है।

Railway Recruitment Board NTPC 2024 Exam Pattern

विषयप्रश्न संख्याअंकसमय
जनरल अवेयरनेस4040      90 मिनट
गणित3030
जनरल इंटेलिजेंस3030
कुल100100

RRB NTPC CBT 1 Exam Important Facts

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा नॉन टेक्निकल पापुलर कैटिगरीज के CBT 1 की परीक्षा के अंतर्गत उम्मीदवारों को  अंग्रेजी, हिंदी ,आसामी, बंगाली, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, कोंकणी, मलयालम, मणिपुरी ,मराठी ,ओरिया ,पंजाबी ,तमिल ,तेलुगू और उर्दू जैसी भाषाओं में परीक्षा हल करने का विकल्प दिया जाता है।  इस परीक्षा के अंतर्गत प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काट लिया जाता है। वही इस प्रश्न पत्र को हल करने के लिए उम्मीदवार को 90 मिनट का समय मिलता है जो कुल 100 अंकों का होता है । इस परीक्षा में उम्मीदवार से सामान्य जागरूकता ,गणित, सामान्य बुद्धि ,तर्कशक्ति जैसे संबंधित विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं।

Railway Recruitment NTPC 2024 Admit Card Download

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के अंतर्गत नॉन टेक्निकल पापुलर कैटिगरीज नियुक्ति हेतु  CBT1 के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार निम्नलिखित चरण दर चरण प्रक्रिया इस्तेमाल कर सकते हैं

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आधिकारीक वेबसाइट के होम पेज पर उम्मीदवारों को NTPC CBT 1 2024 के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवारों के सामने एक नया पेज़ आ जाता है जहां उम्मीदवारों को अपना पंजीकरण नंबर और अपना नाम तथा जन्मतिथि विवरण दर्ज करना होगा।
  •  जरूरी विवरण दर्ज करने के पश्चात उम्मीदवारों के सामने उनका एडमिट कार्ड आ जाता है।
  •  उम्मीदवार इस एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर इसका प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास सहेज़ कर रख सकते हैं।

NSP Status Check: यहां देखें अपनी छात्रवृत्ति की स्थिति – National Scholarship Portal Payment Status तुरंत चेक करें

SSC CGL Result 2024: Tier 1 परीक्षा का परिणाम  होगा जल्द ही जारी, चेक करे और जानिए रिजल्ट जाँचने की प्रक्रिया !

निष्कर्ष

इस प्रकार वे सभी उम्मीदवार जो रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के अंतर्गत नॉन टेक्निकल पापुलर कैटिगरीज ग्रेजुएट और अंडरग्रैजुएट लेवल की नियुक्ति हेतु आवेदन प्रक्रिया पूरी कर चुके हैं और परीक्षा तिथियों की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं वे सभी जल्द ही रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन परीक्षा तिथियों का संपूर्ण विवरण प्राप्त कर पाएंगे और जल्द ही अपने एडमिट कार्ड भी डाउनलोड कर पाएंगे।


  • Vijayan Samantha



    Hello Friends, I am Vijayan Samantha. I am writing since 2020. I have done MBA in Finance, and worked in one of the top Private Bank. Currently i am fully focusing on writing Finance related information. My aim is to provide correct and useful data to all of you. If You find any mistake or misinformation in my articles then you can contact me at [email protected].



    View all posts