SC ST OBC Scholarship 2024: छात्रों के लिए 48000 रूपए की छात्रवृत्ति – तिथि ,पात्रता, और आवेदन प्रक्रिया

SC ST OBC Scholarship 2024: भारत सरकार और विभिन्न राज्य सरकारें समय-समय पर विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति योजना का संचालन करती हैं। इन Scholarship Yojana के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाता है कि देशभर के बच्चों को बेहतर शिक्षण आवश्यक रूप से प्राप्त हो सके और छात्र बिना आर्थिक परेशानी के अपनी पढ़ाई पूरी कर सके । इसी क्रम में भारत सरकार और विभिन्न राज्य सरकार द्वारा विभिन्न स्तर पर छात्रों को पढ़ाई में मदद करने हेतु छात्रवृत्तियां घोषित की जाती हैं। ऐसे ही एससी एसटी और ओबीसी छात्रों को बेहतर शिक्षण अवसर उपलब्ध कराने के लिए राज्य स्तर पर SC ST OBC Scholarship 2024 का संचालन किया जाता है।

सम्पूर्ण भारत मे राज्य सरकारें मिलकर SC ST OBC Scholarship 2024 का संचालन करती है। जिसके माध्यम से प्री मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक दोनों ही लेवल पर छात्रों को पढ़ाई पूरी करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। इन योजनाओं के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाता है कि छात्र उच्च शिक्षा की ओर अग्रसर हो सके और शिक्षा के समान अवसर प्राप्त कर सके । यह 48000 रूपए छात्रों को बीच में पढ़ाई छोड़ने से रोकती है जिसके माध्यम से छात्र अपना और अपने परिवार का बेहतर भविष्य सुनिश्चित कर पाते हैं। विभिन्न राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार द्वारा एससी एसटी और ओबीसी छात्रों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन करती है यह सारी योजनाएं SC ST OBC Scholarship 2024 इस प्रकार से हैं।

छात्रों के लिए OBC Scholarship 2024

छात्रवृत्तिसंचालन विभागसंख्याआवेदन तिथी
ओबीसी के लिए राष्ट्रीय फेलोशिपभारत सरकार300जुलाई
नेशनल ओवरसीज की केंद्रीय क्षेत्र योजनाभारत सरकार25जुलाई
व्यावसायिक और तकनीकी पाठ्यक्रम में ओबीसी छात्रों के लिए मेरिट छात्रवृत्तिदिल्ली राज्य सरकारNaअप्रैल
एससी एसटी ओबीसी अल्पसंख्यक छात्रों के लिए डॉक्टर बी आर अंबेडकर राज्य पुरस्कार दिल्लीदिल्ली राज्य सरकारNaअप्रैल
Pre matric chhatravrittiसारे राज्य सरकारNaसितंबर
पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्तिसारे राज्य सरकारNaसितंबर
ओएनजीसी छात्रवृत्तिOngc500सितंबर

Scholarship Schemes for SC Students

छात्रवृत्तिविभागसंख्याआवेदन तिथी
अनुसूचित जाति के लिए प्री मैट्रिक छात्रवृत्तिराज्य सरकारेंNaअप्रैल
अनुसूचित जाति के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्तिराज्य सरकारNaअप्रैल
अनुसूचित जाति के लिए शीर्ष श्रेणी शिक्षा योजनाराज्य सरकारNaजुलाई
अनुसूचित जाति के लिए राष्ट्रीय प्रवासी छात्रवृत्तिराज्य सरकारNaजुलाई

PM Yashasvi Scholarship 2024: विद्यार्थियों को 75,000 से 1,25,000 तक की छात्रवृत्ति, भरें ऑनलाइन फॉर्म (Applications open)

|New| Graduation Pass Scholarship Payment List 2024: फटाफट चेक करे अपना नाम, ₹50000 की पेमेंट लिस्ट हुई जारी

Scholarship Schemes for ST Students

छात्रवृत्तिविभागसँख्याआवेदन तिथि
पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्तिराज्य सरकारNaजुलाई
Pre matric chhatravrittiराज्य सरकारNaजुलाई
एसटी छात्रों के लिए राष्ट्रीय फेलोशिपराज्य सरकारNaजुलाई
एसटी छात्रों के लिए नेशनल ओवरसीज फैलोशिपराज्य सरकारNaजुलाई

SC ST OBC Scholarship Eligibility 2024

  •  SC ST OBC Scholarship 2024 के अंतर्गत आवेदन करने हेतु पात्रता मापदंड भिन्न-भिन्न रूप से निर्धारित किए जाते हैं, जिसके अंतर्गत छात्र विशिष्ट समाज श्रेणी के अंतर्गत आना आवश्यक है।
  • यह छात्रवृतियां भारत सरकार के समाज कल्याण विभाग के द्वारा जारी की जाती है इसीलिए सभी छात्रवृत्तियों के अंतर्गत पात्रता मापदंड का सत्यापन सरकार के अधिकारियों द्वारा किया जाता है ।
  • इस SC ST OBC Scholarship 2024 के अंतर्गत आवेदन करने वाले छात्र पिछली कक्षा में 60% से अधिक अंक के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है ।
  • Pre Matric Scholarship की बात करें तो छात्र 9 वीं और दसवीं का छात्र होना जरूरी है ।
  • वही Post Matric Scholarship की बात करें तो छात्र दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है ।
  • इस योजना के अंतर्गत छात्रों को आवासीय सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाती है जिसके लिए छात्रों के पास में संपूर्ण दस्तावेज और शैक्षणिक दस्तावेज होने आवश्यक है ।
  • वहीं छात्र के पास में बैंक खाता और आय प्रमा पत्र जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज होने भी जरूरी है।

SC ST OBC Scholarship 2024 Selection Process

  • SC ST OBC Scholarship 2024 चयन प्रक्रिया के अंतर्गत छात्रों के आवेदन अधिकारी वेबसाइट के माध्यम से स्वीकार जाते हैं ।
  • आवेदन स्वीकारने के पश्चात भारत सरकार के सामाजिक न्याय और आधिकारिक मंत्रालय द्वारा इन आवेदनों का सत्यापन किया जाता है।
  •  इसके पश्चात आवेदकों को प्राथमिकता और आर्थिक जरूरत के आधार पर छात्रवृत्तियों का वितरण किया जाता है।
  •  इसमे बालिकाओं को प्राथमिकता दी जाती है इन छात्रवृत्तियों के अंतर्गत 30% बालिकाओं को आरक्षित रूप से छात्रवृत्तियां वितरित की जाती है।

Rs 5000 Scholarship Scheme 2024: छात्रों को हर महीने 5000 की छात्रवृत्ति, इस तरह करें आवेदन [फॉर्म]

PM Scholarship Yojana Online Registration 2024: छात्रों को मिलेंगे ₹20,000; यहां से भरें फॉर्म

Vidyadhan Scholarship 2024: सभी को मिलेगी 60 हजार की स्कालरशिप, आवेदन की अंतिम तिथि 15 जून, 2024

SC/ST/OBC Scholarship 2024 Apply Online

  • SC ST OBC Scholarship 2024 Apply Online के अंतर्गत आवेदक छात्र को भारत सरकार के सामाजिक न्याय और आधिकारिक मंत्रालय विभाग के अधिकारी वेबसाइट पर जाना होता है।
  •  आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर छात्र को अपने राज्य का चयन करना होता है।
  •  प्रत्येक राज्य सरकार द्वारा मंत्रालय के अंतर्गत अलग-अलग योजनाओं का संचालन किया जाता है  जैसे की प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक ,फैलोशिप इत्यादि।
  •  छात्र अपनी आवश्यकता अनुसार योजना का चयन करने के पश्चात आवेदन फार्म सावधानीपूर्वक भर सकता है ।
  • आवेदन फॉर्म भरने के पश्चात छात्र को मांगे गए सारे दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करने होते हैं।

इस प्रकार छात्र इन छात्रवृत्ति योजनाओं के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लेता है।

निष्कर्ष: SC ST OBC Scholarship 2024

इस प्रकार वे सभी छात्र जो भारत सरकार के सामाजिक न्याय और आधिकारिक मंत्रालय के द्वारा चलाई जाने वाली इन विभिन्न स्कॉलरशिप का लाभ उठाना चाहता है और वर्ष 2024-25 के अंतर्गत इन SC ST OBC Scholarship 2024 का लाभ पाने के लिए आवेदन करना चाहता है वह सभी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं ।इसके अलावा छात्र buddy4study अथवा National Scholarship Portal के माध्यम से भी छात्रवृत्ति के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।