SSC Stenographer Result 2025: Staff Selection Commission द्वारा जल्द ही देश भर में Stenographer ग्रेड C और ग्रेड D पदों पर नियुक्ति हेतु गठित की गई CBT परीक्षा का परिणाम जारी करने वाला है। बता दें स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा स्टेनोग्राफर ग्रेड C और ग्रेड D के पदों पर 11 और 12 तारीख को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट गठित किया था जो नियुक्ति हेतु पहले चरण की परीक्षा प्रक्रिया होती है। वे सभी उम्मीदवार जो इस चरण में सम्मिलित हुए थे उन सभी की उत्तर कुंजी का मूल्यांकन SSC द्वारा आरंभ कर दिया गया है और जल्द ही SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर ग्रेड C ग्रेड D पदों पर नियुक्ति हेतु परिणाम भी जारी कर दिए जाएंगे । जिसके बाद स्टाफ सिलेक्शन कमीशन स्टेनोग्राफर के पदों पर नियुक्ति हेतु कौशल प्रशिक्षण गठित करेगा।
SSC Stenographer Group C Group D CBT Result 2025
वे सभी उम्मीदवार जो स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) द्वारा गठित की गई Stenographer CBT परीक्षा में सम्मिलित हुए थे वह सभी जल्द ही स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) की आधिकारिक वेबसाइट पर स्टेनोग्राफर ग्रेड C और D परीक्षाओं के परिणाम देख पाएंगे और मेरिट सूची और Cut-Off Marks का विवरण भी हासिल कर पाएंगे। बात दें वे उम्मीदवार जो स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के स्टेनोग्राफर ग्रेड C और ग्रेड D की परीक्षा में कट से अधिक अंक हासिल करते हैं उन्हें चयन प्रक्रिया के अगले चरण में बुलाया जाता है इसके पश्चात ही नियुक्तियां संभव हो पाती है।

Staff Selection Commission Stenographer Result 2024
जैसा कि हमने बताया स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) द्वारा Stenographer Grade C और Grade D के पदों पर नियुक्ति हेतु कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) की परीक्षा गठित की गई थी । यह परीक्षा दिसंबर के माह में आयोजित की गई थी और जल्द ही SSC Stenographer Result भी आधिकारिक पोर्टल पर जारी कर दिए जाएंगे। उम्मीदवार ssc.gov.in इस आधिकारिक पोर्टल पर जाकर अपना विवरण दर्ज कर अपने परिणाम देख सकते हैं । इसके बाद ही उम्मीदवार यह जान पाएंगे कि उन्हें स्टेनोग्राफर कौशल परीक्षा के लिए चुना गया है अथवा नहीं।
बता देंStenographer के पद पर नियुक्ति हेतु देश भर से लाखों की संख्या में उम्मीदवारों ने आवेदन किया था । ऐसे में इन लाखों आवेदनों में से केवल 2006 उम्मीदवारों का ही चयन Stenographer ग्रेड C और ग्रेड D के पदों के लिए किया जाएगा । इसके लिए Cut-Off Marks भी काफी उच्च के निर्धारित किए जाएंगे । वहीं परीक्षण भी कठिन स्तर का गठित किया जाएगा। वह सभी उम्मीदवार जो कट ऑफ अंक से बेहतर अंक हासिल करते हैं और कौशल परीक्षण में बेहतर प्रदर्शन करते हैं उन्हीं उम्मीदवारों को मेरिट सूची में सम्मिलित किया जाएगा और उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।
SSC GD Final Result 2024 Live: Check Region Wise Constable Result & Cut Off Marks at ssc.nic.in
SSC Stenographer Grade C and Grade D Result: An Overview
Organization | Staff Selection Commission (SSC) |
Name of Post | Stenographer |
Name of Exam | Stenographer ‘C’ and ‘D’ Examination 2024 |
Vacancies | 2006 |
Category | Sarkari Result |
Result Status | To Be Declared |
SSC Stenographer CBT Exam Date | 13th and 14th December 2024 |
SSC Stenographer Result 2024 | February 2025 (Expected) |
Selection Process | Written Test & Skill Test |
Minimum Qualifying Marks | UR: 30% OBC/EWS: 25% All Other Categories: 20% |
Official Website | https://ssc.nic.in/ |
Stages of SSC Stenographer Grade C and Grade D Result
- बता दे Staff Selection Commission द्वारा Stenographer Grade C और Grade D पर नियुक्ति गठित करने के लिए स्टाफ सिलेक्शन कमीशन अलग-अलग चरण की परीक्षाएं निर्धारित करता है जिसमें सबसे पहले उम्मीदवारों की कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट लिए जाते हैं ।
- इसके पश्चात चयनित उम्मीदवारों का कौशल और टाइपिंग टेस्ट आयोजित किया जाता है।
- यह दोनों परिणाम अलग-अलग रूप से जारी किए जाते हैं ।
- फिलहाल स्टाफ सिलेक्शन कमीशन फरवरी के माह में SSC स्टेनोग्राफर CBT परिणाम जारी करने वाला है।
- वे सभी उम्मीदवार जो इस CBT परीक्षा में उत्तीर्ण होते हैं उन्हें स्टेनोग्राफर कौशल या टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाता है ।
- यह टेस्ट अंतिम राउंड का टेस्ट होता है इसके पश्चात मेरिट सूची तैयार की जाती है।
- वे सभी उम्मीदवार जो स्टाफ सिलेक्शन कमीशन CBT परीक्षा में बेहतर कट अंक के साथ उत्तीर्ण होते हैं और जिनका प्रदर्शन कौशल और टाइपिंग टेस्ट में भी उच्चतम रहा है उन्हीं उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए आमंत्रित किया जाता है और मेडिकल चेकअप के बाद नियुक्ति प्रक्रिया गठित की जाती है।
SSC Stenographer Group C Group D Result 2025 : Tie Situation
कई बार ट्रांसलेशन कमीशन के सामने ऐसी परिस्थितियाँ आ जाती है जहां कई सारे अभ्यर्थी स्टेनोग्राफर CBT और अंतिम मेरिट सूची में एक समान अंक हासिल कर उत्तीर्ण होते हैं। ऐसे में टाई की स्थिति उत्पन्न हो जाती है । SSC ने टाई की स्थिति का हल निकालने के लिए कुछ दिशा निर्देश लागू किए हैं जो इस प्रकार से हैं
- कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) में प्राप्त अंक, उम्मीदवार की जन्म तिथि इत्यादि के आधार पर स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा उम्मीदवार का चयन किया जाता है ।
- अर्थात यदि किसी उम्मीदवार को मेरिट सूची में एक समान अंक है तो ऐसे में CBT में अधिक अंक वाले उम्मीदवार का चयन किया जाता है।
- वहीं CBT और मेरिट सूची में एक समान अंक वाले उम्मीदवार को जन्म तिथि के आधार पर प्रेफरेंस दिया जाता है।
- अर्थात अधिक आयु वाले उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जाती है।
SSC Stenographer Group C & group D result 2025 Direct Download link
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा Stenographer Group C और Group D के पदों पर नियुक्ति हेतु गठित की गई CBT परीक्षा के परिणाम जल्द ही अधिकारी वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे । यह परिणाम ssc.gov.in वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे। आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर ही नोटिफिकेशन के विकल्प पर स्टेनोग्राफर ग्रुप C ग्रुप D रिजल्ट के विकल्प पर क्लिक कर इन परिणामों का पूरा विवरण प्राप्त कर सकते हैं।
SSC Stenographer Result 2025 Download Process
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा स्टेनोग्राफर CBT के परिणाम जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे। अपने परिणाम देखने के लिए अभ्यर्थियों को निम्नलिखित चरण प्रक्रिया फॉलो करनी होगी।
- सबसे पहले अभ्यर्थी को ssc.gov.in आधिकारीक वेबसाइट पर जाना होगा।

- इस आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर उम्मीदवार को SSC स्टेनोग्राफर CBT परिणाम के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इस विकल्प पर क्लिक करते ही उम्मीदवार के सामने एक नया पेज आ जाता है जहां उम्मीदवार को अपना रोल नंबर ,पंजीकरण संख्या जैसे विवरण दर्ज करने होंगे ।
- जरूरी विवरण दर्ज करते ही उम्मीदवार के सामने एक सूची आ जाती है ।
- इस सूची में उम्मीदवार अपना नाम देख सकते हैं और पता कर सकते हैं कि उन्हें अगले चरण की प्रक्रिया के लिए चयनित किया गया है अथवा नहीं।
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन स्टेनोग्राफर परिणाम 2025 उल्लेखित विवरण और संशोधन
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) के द्वारा Stenographer Group C और Group D के पदों पर नियुक्ति हेतु जारी किए गए परिणामों को डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवार के लिए आवश्यक है कि वह परिणाम में उल्लेखित विवरण को सावधानी पूर्वक जांचें और यदि इसमें किसी प्रकार की त्रुटि दिखाई देती है तो उसमें जल्द से जल्द संशोधन की मांग करें अन्यथा अगले चरण के दौरान उम्मीदवार को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।
Details Mentioned in SSC Stenographer Result 2025
- परीक्षा का नाम
- अभ्यर्थी का रोल नंबर
- उम्मीदवार का नाम
- उम्मीदवार के पिता का नाम
- उम्मीदवार की जन्म तिथि
- उम्मीदवार का वर्ग
- उम्मीदवार का लिंग
- कंप्यूटर आधारित परीक्षा में प्राप्त अंक
- अगले चरण के लिए दिशा निर्देश
SSC MTS Salary: SSC Multi Tasking Staff Job Profile and Salary Allowance & Promotion
SSC Stenographer Group C group D Expected Cut-Off Marks
अपेक्षित एसएससी स्टेनोग्राफर कट-ऑफ विवरण हमारे विशेषज्ञों द्वारा सावधानीपूर्वक तैयार किया गया है, जिसमें पिछले वर्ष के कट-ऑफ अंक और एसएससी स्टेनोग्राफर कट-ऑफ स्कोर को प्रभावित करने वाले विभिन्न अन्य कारकों को ध्यान में रखा गया है।
Category | Grade C | Grade D |
UR | 150 | 134 |
OBC | 148 | 128 |
SC | 139 | 112 |
ST | 131 | 91 |
Ex. Servicemen | 150 | 129 |
Orthopaedic Handicapped | 106 | 88 |
Visually Handicapped | 118 | 43 |
Others | 43 | 43 |
HH | 43 | 43 |
Others PWD | 43 | 43 |
SSC Stenographer Result 2025 : What to do after CBT Result
SSC Stenographer Result 2025 जारी होने के बाद SSC चयनीत उम्मीदवारों के लिए अगले राउंड की परीक्षा गठित करती है। यह अगला राउंड कौशल और टाइपिंग टेस्ट का होता है । यह फाइनल क्वालीफाइंग राउंड होता है इसके पश्चात मेरिट सूची तैयार की जाती है। इस राउंड में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवार को SSC द्वारा एडमिट कार्ड उपलब्ध करवाया जाता है। उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट से हॉल टिकट डाउनलोड कर इस कौशल और टाइपिंग टेस्ट के लिए सम्मिलित होना होता है। इसके पश्चात बेहतर प्रदर्शन करने वाले उम्मीदवारों का दस्तावेज सत्यापन किया जाता है।
निष्कर्ष
कुल मिलाकर वे सभी उम्मीदवार जो दिसंबर में Stenographer ग्रुप C और ग्रुप D के पदों पर गठित की गई कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) की परीक्षा में सम्मिलित हुए थे वह जल्द ही SSC स्टेनोग्राफर ग्रुप C ग्रुप D नियुक्ति हेतु ssc.gov.in इस आधिकारीक वेबसाइट पर संपूर्ण परिणाम का विवरण हासिल कर पाएंगे और कौशल टाइपिंग टेस्ट हेतु अधिक जानकारी हासिल कर पाएंगे।
Frequently Asked Questions (FAQs)
SSC Stenographer Result 2025 की तारीख क्या है?
परिणाम फरवरी 2025 के महीने में जारी होने की उम्मीद है।
SSC Stenographer CBT Result 2025 के बाद अगला चरण क्या है?
ऑनलाइन परीक्षा में अर्हता प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को कौशल परीक्षा में भाग लेने की अनुमति दी जाती है।
SSC Stenographer Result 2025 में कौन से विवरण शामिल हैं?
लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के नाम एवं अनुक्रमांक।