Top Short Term Courses After 10th: दसवीं के बाद ये हैं टॉप शॉर्ट टर्म कोर्सेज [लिस्ट], मिलेगी मनचाही नौकरी, हाई सैलरी पैकेज

Top Short Term Courses After 10th: दसवीं की परीक्षा के परिणाम लगभग आना शुरू हो चुके हैं। विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा अपने अपने राज्य के बोर्ड के परिणाम जारी किए जा रहे हैं । इसके साथ ही CBSE भी जल्द ही दसवीं कक्षा के परिणाम जारी करने वाला है। जैसा कि हम सब जानते हैं 10 वीं कक्षा प्रत्येक छात्र के जीवन में एक नींव की तरह काम करती है।  दसवीं के अंक छात्र के जीवन में बहुत ज्यादा महत्व रखते हैं क्योंकि दसवीं के पश्चात ही छात्र अपने करियर का पहला कदम (Top Short Term Courses After 10th) बढ़ाते हैं जहां वे अपने प्रतिशत के अनुसार मनपसंद स्ट्रीम चुन इसमें दाखिला लेते हैं।

10 वीं की परीक्षा के पश्चात छात्रों को एक लंबे समय की छुट्टियां मिलती हैं जहां कुछ छात्र कॉम्पिटेटिव एक्जाम की तैयारी शुरू कर देते हैं तो कुछ छात्र एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज में खुद को बिजी कर लेते हैं । कुल मिलाकर प्रत्येक छात्र का यह मंतव्य होता है कि वह इन छुट्टियों को व्यर्थ ना करें । परिणाम आने के पश्चात भी छात्रों को एक लंबा समय मिलता है जहां वे आराम से दाखिले की प्रक्रिया और अन्य बेहतर करियर ऑप्शन के बारे में सोच सकते हैं। कुल मिलाकर परीक्षा और परिणाम के पश्चात भी छात्रों को दो से तीन महीने का अतिरिक्त समय उपलब्ध कराया जाता है । इसी क्रम में हम आज के लेख में लेकर आए हैं 10 वीं की बोर्ड परीक्षा के पश्चात इन दो-तीन महीनों में छात्र ऐसा क्या करें (Top Short Term Courses After 10th) जो उनके समय का सदुपयोग हो सके ।वही साथ ही साथ में कुछ बेहतर सीख सके जिससे उन्हें भविष्य में फायदा हो।

जैसा कि हमने बताया दसवीं के पश्चात छात्रों को दो-तीन महीने तक की लगातार छुट्टियां मिलती हैं,ऐसे में इस समय का भरपूर सदुपयोग कर छात्र भविष्य के नव निर्माण की तरफ एक और कदम उठा सकते हैं जहां समय के सदुपयोग के साथ-साथ में अपनी इंटरेस्ट का पता भी कर सकते हैं जिससे उन्हें परिणाम आने के बाद कौन सा विकल्प चुनना चाहिए इस बारे में भी जानकारी हासिल हो जाती है। वहीं दो-तीन महीने के इस कोर्स से (Top Short Term Courses After 10th) उन्हें कई प्रकार के सर्टिफिकेट भी मिल सकते हैं जिससे उन्हें बेहतर करियर के ऑप्शन मिलने लगते हैं।

Top Short Term Courses After 10th: मिलेगी मनचाही नौकरी, हाई सैलरी पैकेज

ग्राफिक डिजाइनिंग/ 3D एनीमेशन (Graphic Designing/ 3D Animation)

10 वीं की परीक्षा के पश्चात छात्र ग्राफिक डिजाइनिंग और 3D Animation जैसे कोर्स भी कर सकते हैं। इन Top Short Term Courses After 10th के माध्यम से छात्र डिजाइनिंग की नई दुनिया के बारे में जान सकते हैं, जहां वे अपनी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल कर सकते हैं। डिजिटलाइजेशन के इस दौर में क्रिएटिविटी को तकनीक के साथ जोड़कर छात्र 6 महीने से 1 साल तक के इस कोर्स में सर्टिफिकेशन हासिल कर सकते हैं ।

वही भविष्य में यदि वह इसी क्षेत्र में कुछ करना चाहते हैं तो इसी Top Short Term Courses After 10th के माध्यम से वे उस बारे में विस्तारित रूप से जान सकते हैं । कुल मिलाकर graphic designing और 3D एनीमेशन मार्केट में काफी डिमांडिंग कोर्स है जो छात्रों को बेहतर करियर ऑप्शन उपलब्ध करा रही है।

Google Free AI Course 2024: गूगल बिल्कुल फ्री में सिखा रहा है AI, नहीं देना होगा 1 भी रूपया, आज ही करें आवेदन

Skill India Digital Free Certificate Course 2024: घर बैठे सरकार से मान्यता प्राप्त स्किल सर्टिफिकेट कोर्स, बिलकुल फ्री

Early Childhood Education 2024: Offered Courses, Eligibility, Benefits, Job Options & More Details

सरकार दे रही सभी छात्राओं को फ्री में साइकिल, इस तरह भरें फॉर्म ऑनलाइन – Balika Shikha Protsahan Yojana Apply Now

डिजिटल मार्केटिंग (digital marketing)

Top Short Term Courses After 10th: डिजिटल मार्केटिंग भी 10वीं के पश्चात एक शॉर्ट टर्म कोर्स के रूप में बेहतर विकल्प हो सकता है। डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से छात्र इंटरनेट के द्वारा होने वाली मार्केटिंग क्षेत्र के रूप में विस्तारित रूप से जान सकते हैं । यदि छात्र भविष्य में मार्केटिंग मैनेजमेंट या मास्टर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन जैसे विषय हो कोचिंग कराकर पढ़ना चाहते हैं तो उन्हें बाजार की जानकारी पहले से ही होने लगती है।

ऐसे में इंटरनेट मार्केटिंग के बारे में इस प्रकार के कोर्स उन्हें भविष्य में जटिल पाठ्यक्रम को बेहतर तरीके से समझने में सहायता करता है ।वही प्रैक्टिकल अप्रोच भी डेवलप करता है । 3 महीने से 2 साल तक के इस पाठ्यक्रम के माध्यम से छात्र डिजिटलाइजेशन के थ्रू मार्केटिंग के पूरे गुण सीख जाते हैं जो उन्हें भविष्य में निश्चित रूप से ब्रांडिंग और प्रमोशन में मदद करता है।

साइबर सिक्योरिटी (cyber security)

तकनीकी के इस दौर में जैसे-जैसे तकनीकी डेवलपमेंट होता जा रहा है वैसे-वैसे साइबर क्राइम भी बढ़ते जा रहे हैं। इसी दौरान साइबर क्राइम पर लगाम लगाने के लिए साइबर सिक्योरिटी, साइबर लॉ, नेटवर्किंग प्रोटोकॉल ,फायरवॉल ,एंटीवायरस सॉफ्टवेयर जैसी महत्वपूर्ण पाठ्यक्रम भी अस्तित्व में आ रहे हैं जो छात्रों को एक वाइड रेंज का कंप्यूटर एस्पेक्ट उपलब्ध करा रहे हैं।

यदि छात्र भविष्य में कंप्यूटर साइंस जैसे विषय को चुनना चाहते हैं और कंप्यूटर साइंस में उनकी स्पेशलिटी साइबर रहने वाली है तो छात्रों को दसवीं के पश्चात यह 12 से 14 सप्ताह के कोर्स काफी मदद कर सकते हैं। इन कोर्सेस के माध्यम से छात्र साइबर सिक्योरिटी इसके बारे में पहले से ही सीखने लगते हैं और भविष्य में यही ज्ञान उनके लिए काफी फायदेमंद साबित होता है।

Free Silai Machine Yojana 2024 Form Apply Online: आखरी मौका! Free Silai Machine Yojana में सिर्फ इन्हें मिलेंगे 25,000 रूपये, जल्दी से करे आवेदन

हो गयी है तैयारी, छात्रों को Free में दिए जायेंगे स्मार्टफोन टेबलेट, नोट करें डेट

प्रोग्रामिंग लैंग्वेज (programming language)

हम सब ने देखा होगा कि आजकल computer programming coding जैसे विषय छात्रों में काफी पसंद किया जा रहे हैं । विभिन्न प्रकार की प्रोग्रामिंग लैंग्वेज दिन-ब-दिन मार्केट में आती जा रही है जिसके माध्यम से प्रोग्रामिंग का विस्तार बढ़ता जा रहा है । ऐसे में c,c++,java sql,perl,shell जैसी विभिन्न प्रोग्रामिंग लैंग्वेज छात्रों के लिए काफी फायदेमंद सिद्ध हो सकती हैं ।

यदि छात्र भविष्य में इसी क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहते हैं तो छात्रों के लिए यह 3 महीने से 2 साल के पाठ्यक्रम काफी फायदेमंद सिद्ध हो सकते हैं ,जहां उन्हें पहले से ही कोडिंग और प्रोग्रामिंग के बारे में संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई जाती है जिससे वह अपने पाठ्यक्रम के दौरान और ज्यादा बेहतर प्रदर्शन कर सके।

सोशल मीडिया मार्केटिंग डिप्लोमा (Diploma in Social Media Marketing)

सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव से कोई भी आजकल अछूता नहीं है ।सोशल मीडिया पर विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट प्रमोशन आजकल काफी आम हो गए हैं ।ऐसे में सोशल मीडिया से मार्केटिंग डिप्लोमा छात्र के लिए भविष्य में मार्केटिंग मैनेजमेंट की फील्ड में इंटर होने का एक महत्वपूर्ण सर्टिफिकेट साबित हो सकता है।

सोशल मीडिया मार्केटिंग डिप्लोमा के माध्यम से छात्र डिजिटल परिपेक्ष में काम आने वाले सोशल मीडिया टूल का इस्तेमाल कर मार्केटिंग की एक नई दुनिया में दाखिल हो सकते हैं। जहां वे पहले से ही सोशल मीडिया मार्केटिंग में दक्ष हो जाएंगे। जिससे उन्हें भविष्य में इस प्रकार के कोर्सेज में करियर बनाने में सहायता होगी और वह इस फील्ड में बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे।

निष्कर्षTop Short Term Courses After 10th

कुल मिलाकर 10 वीं की परीक्षा के पश्चात छुट्टियों में इस प्रकार के Top Short Term Courses After 10th छात्र को समय के बेहतर उपयोग के साथ-साथ बेहतर ज्ञान भी उपलब्ध कराते हैं जहां छात्रों का कौशल विकास होता है ,वहीं उन्हें व्यावहारिक प्रशिक्षण भी मिलता है और छात्रों के लिए इस प्रकार के सर्टिफिकेट हासिल करने के पश्चात नौकरी के विस्तारित अवसर भी डेवलप हो जाते हैं जहां वे पढ़ने के साथ-साथ अपनी खुद की कमाई करना शुरू कर देते हैं और टेक्निकल क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर पाते हैं।